यदि आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में है और नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो यह चालू करना बहुत ही आसान है, क्योकि इसके लिए अब आपको शाखा जाने की आवश्यकता नही है. आप घर बैठे ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर पाएँगे.
हालांकि बहुत से बैंक खाताधारक को एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी होती है. लेकिन अब परेसान होनी की आवश्यकता नही है. क्योकि इस पोस्ट में एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की एक एक प्रोसेस की जानकारी को उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से आसानी से एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग चालू कर पाएँगे.
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की लिए डॉक्यूमेंट
नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो आपके पास में होना चाहिए. जो इस प्रकार है;
- एक्सिस बैंक का अकाउंट नंबर
- डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड
- बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- इंटरनेट कनेक्शन
ऑनलाइन एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.axisbank.com पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद login बटन पर क्लिक कर register पर क्लिक करे.
- इसके बाद Login पेज खुल जएगा. जिसमे निचे register here पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में Customer ID दर्ज करे और proceed पर क्लिक करे. यदि आपको Customer ID नही पता है, तो आपके बैंक पासबुक या चेक बुक पर मिल जाएगी.
- अब आपको अगले पेज में दो आप्शन मिलेगा. पहला mobile+Email OTP और दूसरा debit card
- इसमें अपने अनुसार किसी भी एक को सलेक्ट कर सकते है.
- इसके बाद निचे अपने डेट ऑफ़ बिर्थ और पैन नंबर दर्ज करे और चेक बॉक्स को टिक कर proceed पर क्लिक करे.
- अब रक मेनू ओपन होगा जिसमे यदि mobile+Email OTP किये है. उसे चेक करले और ok पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा. उस दोनों OTP को दर्ज कर submit पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में password set कर लेना है, जो कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए.
- ध्यान रहे इस password को कही नोट कर ले क्योकि इस password के मदद से ही नेट बैंकिंग को लॉग इन कर सकते है.
- password set कर निचे confirm बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद successfully का मेसेज आ जाएगा और एक्सिस बैंक का नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का पूरा हो जाएगा.
- अब निचे Go to login page बटन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
- इसके बाद login बटन पर क्लिक करे और Customer ID और password दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे.
- अब 3 security question आएँगे जिसका answer देना है और confirm पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर confirm पर क्लिक करे.
- अब एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग में लॉग इन हो जएगा. जिसेक बाद आप ऑनलाइन किसी भी कार्य को कर सकते है.
एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
यदि एक्सिस बैंक का मोबाइल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस के मदद से एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- सबसे पहले प्लेस्टोर से एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और परमिशन को allow करे.
- इसके बाद login to bank account के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब enter your name में अपना नाम लिखे और चेक बॉक्स को टिक करे और continue पर क्लिक करे.
- इसके बाद 6 digit का mpin बनाने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार mpin दर्ज कर साइन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट है और रखना चाहते है, तो अपने फिंगर प्रिंट set कर proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में दो आप्शन कम्पलीट हो जाएगा जिसके निचे skip for now पर क्लिक करे.
- अब एक्सिस बंक के मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- इसके बाद more के आप्शन पर क्लिक करे और अगले पेज में अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपको तिन आप्शन मिलेगा, OTP, net banking, debit card.
- इसमें डेबिट कार्ड के आप्शन को सलेक्ट करे. और कार्ड नंबर, एक्सपायरी date, एटीएम पिन दर्ज कर continue पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना mpin दर्ज करे mpin दर्ज करने के बाद मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन हो जाएगा.
- अब एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन बैंकिंग कार्य को कर सकते है.
शाखा से एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग चालू कैसे करे
अगर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नेट बैंकिंग चालू करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप शाखा से इसे चालू करा सकते है.
सबसे पहले अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाना होगा. अधिकारी से संपर्क कर नेट बैंकिंग के बारे में बताना होगा. फिर अधिकारी द्वारा आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स माँगा जाएगा, सभी जानकारी उन्हें प्रदान करे, इसके बाद वो खुद आपके मोबाइल में नेट बैंकिंग चालू करके देंगे. अगर कोई परेशानी होगी, तो वो स्वयं ठीक करेंगे.
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग से संबंधित प्रश्न: FAQs
सबसे पहले एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद register पर क्लिक करे और अपने डिटेल्स को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर password set करे. इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन कर चालू कर सकते है.
एक्सिस बैंक के कस्टमर आईडी और password पता करने के लिए एक्सिस बैंक ब्रांच जाकर अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है. या नेट बैंकिंग के माध्यम से कस्टमर आईडी और पासवर्ड पता कर सकते है.
मोबाइल बैंकिंग activate करने के लिए अपने बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करे इसकेबाद रजिस्टर करे और अपना mpin बना कर मोबाइल बैंकिंग को activate कर सकते है.
रिलेटेड पोस्ट,