अगर आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट का चेक बुक ख़तम हो गया है, या फिर नये चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट कर दर्ज कर सकते है. एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट करने के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, इसके बाद Check Book Request के आप्शन पर क्लिक करे और अपने बैंकिंग डिटेल्स को दर्ज कर ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है.
यदि ऑफलाइन एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट करना चाहते है, तो आपको ब्रांच द्वारा चेक बुक रिक्वेस्ट का फॉर्म फिल कर जमा करना होगा. इसलिए एचडीएफसी बैंक के खाताधारियो के सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट दर्ज करने कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका को उपलब्ध किया है. जिसे आसानी से चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है.
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे करे
एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट ऑनलाइन दर्ज करने के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसकी प्रोसेस निचे दिया गया है.
- एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन चेक बुक रिक्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Profile के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Need Help के निचे Insta Service के आप्शन पर क्लिक करे. या यहाँ दिए गए एचडीएफसी बैंक के लिंक पर क्लिक करे डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रोल कर निचे आए और Request Cheque Book के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब दूसरा पेज ओपन होगा, जिसमे बैंक में Registered Mobile Number को इंटर करे.
- इसके बाद Verify With में Date Of Birth, PAN No. या Customer ID को सेलेक्ट कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद वेरीफाई करने के लिए दो आप्शन आएगा, Debit Card और Net Banking.
- यदि नेट बैंकिंग के आप्शन को सलेक्ट कर रहे है, तो अपना Customer ID और Password को दर्ज कर वेरीफाई करे.
- यदि Debit Card के आप्शन को सेलेक्ट कर रहे है, तो डेबिट कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट और ATM कार्ड के पिन दर्ज दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में अपना बैंक अकाउंट नंबर को सलेक्ट करे, फिर जितने पेट का चेक बुक चाहिए उसे सेलेक्ट करे, जैसे: 25, 54 पाएगा आदि.
- चेक बुक पेज को सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद फिर से अपना सभी डिटेल्स को वेरीफाई कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर Verify OTP बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके चेक बुक रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा. जिसे बाद कुछ दिनों में पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके एड्रेस पर चला जाएगा.
ब्रांच से एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे करे
- सबसे पहले अपने एचडीएफसी बैंक ब्रांच में जाए.
- इसके बाद बैंक कर्मचारी से चेक बुक रिक्वेस्ट फॉर्म मागे. अब कर्मचारी आपको SERVICE REQUEST FORM देगा.
- फॉर्म में सबसे पहले Application Date लिखे.
- इसके बाद निचे Account Name में खाताधारी का नाम लिखे.
- उसके निचे Account Number में बैंक अकाउंट नंबर लिखे. इसके बाद Customer ID लिखे.
- इसके बाद फॉर्म में निचे Cheque Book के आप्शन को टिक करे.
- अब issue को भरे और mailing address के चेक बॉक्स को टिक करे.
- इसके बाद फॉर्म में कुछ नही भरे निचे आए और Signature के box में अपना सिग्नेचर करे.
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपने बैंक पासबुक और आधार कार्ड कि फोटोकॉपी लगे और फॉर्म को ब्रांच में जमा करे.
शरांश:
एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट करने के लिए उपर दिए गए प्रोसेस से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से चेक बुक रिक्वेस्ट दर्ज कर चेक बुक माँगा सकते है.
पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
एचडीएफसी की किसी भी शाखा से चेक बुक लेने के लिए चेक बुक के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपका चेक बुक आ जएगा, और अपना चेक बुक प्राप्त कर सकते है.
एचडीएफसी बैंक में चेक बुक से एक दिन में 1 लाख या उससे भी अधिक निकाल सकते है या लेकिन यह आपके अकाउंट के आधार पर निर्भर करता है, आपका अकाउंट का लिमिट कितनी है.
चेक बुक कई प्रकार के होते है: जैसे
बियरर चेक
ऑर्डर चेक
क्रॉस्ड चेक
ओपन चेक
पोस्ट-डेटेड चेक
स्टेल चेक
ट्रैवलर चेक
संबंधित पोस्ट: