चेक से कितना पैसा निकाल सकते है: चेक इश्यू कराने से पहले जान लें यह नियम

आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने खाताधारी को चेक बुक से पैसा निकालने की सुविधा प्रदान कर रही है. लेकिन ज्यादातर अकाउंट होल्डर को पता नही है कि चेक से कितना पैसा निकाल सकते है. आपके सुविधा के लिए हमने चेक बुक से पैसा निकालने के सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है, ताकि भविष्य में आपको पैसा निकालने से जुड़ी कोई परेशानी न हो.

आम तौर पर, ज़्यादातर बैंक चेक से पैसा निकालने की सीमा 1 से 2 लाख तक तय रखती है. लेकिन कई बार यह लिमिट अकाउंट होल्डर के उपयोग पर भी निर्भर होता है. अर्थात अगर आपके खाते से पैसो का लेनदेन अधिक होता है, तो इसकी सीमा 5 लाख रूपये तक भी हो सकती है. आइए चेक से कितना पैसा निकाल सकते है के बारे में पूरा विवरण जानते है.

जाने चेक से कितना पैसा निकाल सकते है

चेक से पैसा निकालने के लिए सभी बैंको का अलग अलग नियम होता है. लेकिन sbi बैंक के नियम अनुसार आप चेक से 10 लाख रूपये निकाल सकते है. लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार अगर पांच लाख या इससे ज्यादा पैसा चेक से निकालते है, तो आपको पहले बैंक को इन्फॉर्म करना जरूरी है.

यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चेक बाउंस हो सकता है. जिसके कारण आपको जुर्माना भी देनी पड़ सकती है. क्योकि यह नियम बैंक द्वारा फ्रॉड होने से ग्राहकों को बचाने के लिए इस नियम को लागू किया गया है.

एक बार में चेक से कितना पैसा निकाल सकते है

चेक से एक बार में कितन पैसा निकाल सकते है. यह कई कारणों पर निर्भर करता है. जो इस प्रकार है

चेक से पैसा निकालने की सभी बैंको के अलग अलग निकासी सीमा होती है. और खाताधारक के खाता के प्रकार पर भी निर्भर करता है कि खाताधारक का कौन सा खाता है. यदि चालू खाता है. रो इससे अधिक का निकासी होता है और बचत खाता है. तो चालू खाता के तुलना मे बचत खाता से कम निकासी होता है.

लेकिन सभी बैंको में मिनिमम चेक से 50,000 रूपये तक का पैसा नकद में निकाल सकते हैं. यदि ₹50,000 से अधिक की राशि निकालते है, तो बैंक के नियम के अनुसार आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड दिखाना होगा.

यदि किसी दुसरे व्यक्ति को अपना चेक देते है, तो वह व्यक्ति एक बार में 50,000 रूपये तक का पैसा निकाल सकता है. क्योकि बैंक चेक से माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को पैसा निकालने के लिए 50,000 रूपये तक का ही अनुमति देता है.

यदि अकाउंट होल्डर खुद अपमे अकाउंट से बैंक ब्रांच चेक से पैसा द्वारा 1 लाख या उससे अधीक पैसा निकाल सकता है. यदि आप चेक के माध्यम से किसी अन्य ब्रांच से पैसा निकालते है, तो यह लिमिट उस बैंक के आधार पर निर्भर करता है, तो वह बैंक कितना पैसा दे सकता है.

चेक से पैसा कैसे निकाले

  • चेक से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी चैकबुक खोले
  • इसके बाद जिस दिन को पैसा निकालना है उस दिन का डेट लिखे
  • फिर निचे Pay में अपना नाम लिखे.
  • इसके निचे rupaye में आपको कितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट वर्ड में लिखे.
  • इसके बाद rupaye वाले आइकॉन के बॉक्स में जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट अंक में लिखे.
  • अब निचे signature के स्थान पर अपना हस्ताक्षर करे.
  • इसके बाद चेक के पीछे के पेज पर अपना दो signature करे और मोबाइल नंबर लिखे.
  • यदि आप खुद चेक से पैसा निकाल रहे है, तो कोई आईडी प्रूफ की आवश्यकता नही है.यदि किसी अन्य व्यक्ति को अपना चेक देते है, तो चेक के साथ में उस व्यक्ति का आधार कार्ड का फोटो कॉपी लगेगा.
  • इसके बाद बैंक ब्रांच में चेक जमा कर पैसा निकाल सकते है.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. चेक से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

चेक बुक से एक बार में 1 लाख रूपये निकाल सकते है. लेकिन कई बार यह बैंक और आपके अकाउंट के लिमिट के आधार पर भी निर्भर करता है. यदि आपके बैंक खाता चालू खाता है, तो 1 लाख रूपये से अधिक भी निकाल सकते है.

Q. अधिकतम कितनी राशि का चेक दिया जा सकता है?

बैंकों के नियम अनुसार 50,000 रुपये की राशि के चेक जारी कर सकते है. हालांकि यह सुविधा का लाभ खाताधारक के आधार पर है, बैंक ₹5,00,000 और उससे अधिक की राशि के चेक के माध्यम से देने के लिए निर्देश देता है. लेकिन इसके लिए आपके kyc डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.

Q. चेक से कितनी राशि निकाली जा सकती है?

बैंक से आमतौर पर प्रतिदिन चेक द्वारा 1-2 लाख रुपये की नकद सीमा निर्धारित हैं. यह सीमा आमतौर पर चेक के खुद उपयोग के लिए लागू होती है. जब आप ऑफ़लाइन चेक से पैसा निकालते है. यदि किसी अन्य व्यक्ति को चेक देते है, तो इसकी सीमा कम होती है.

संबंधित पोस्ट,

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक बुक अप्लाई कैसे करे
SBI चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे
यूनियन बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस कैसे देखे

Leave a Comment