अगर आप Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग करते है और आपको किसी भी प्रकार का रिवार्ड या छुट नही मिलता है, तो उनके लिए बहुत ही मजेदार जानकारी है. वे बजाज फाइनेंस कार्ड के मदद से बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के खरीदारी कर सकते है. बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड की मदद से आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या गैजेट से संबंधित वस्तुओं को बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए खरीद सकते है.
लेकिन बजाज फाइनेंस कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. बजाज अपने उपभोक्ताओ के लिए फाइनेंस कार्ड हेतु अप्लाई करने के लिए बेहद आसान प्रक्रिया प्रदान करता है, जिसे कोई भी फॉलो कर आवेदन कर सकता है. यदि बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाएं की जानकारी नही है, तो आर्टिकल में अंत तक बने रहे.
बजाज फाइनेंस कार्ड क्या है?
बजाज फाइनेंस कार्ड एक प्रकार का शॉपिंग करने कार्ड है. इस कार्ड के मदद से बजाज पार्टनर स्टोर से सुविधाजनक रूप से अपनी जरूरत के अनुसार बिना एक्स्ट्रा चार्ज के खरीदारी कर सकते है. और बजाज फाइनेंस कार्ड के द्वारा आप EMI पर सामान को खरीद सकते है.
यह कार्ड किसी भी खरीदारी को बिना किसी ब्याज के ईएमआई में बदलने की अनुमति देता है. और इलेक्ट्रॉनिक या गैजेट, इ वस्तुए खरीदने पर बिना किसी ब्याज के 3, 6, 9, 12, 18, या 24 महीने की ईएमआई योजना में बदल सकते हैं.
बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए पात्रता
- आप भारत के मूल नागरिक होना चाहिए.
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए.
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपके पास आय के नियमित संसाधन होने चाहिए
- आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट सुविधा, NACH approval (Emendate) या आपके पास सेविंग अकाउंट होना जरूरी है.
बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- कैंसिल चेक
- रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो
- सेविंग अकाउंट के साथ-साथ इंटरनेट होना जरूरी
ऑनलाइन बजाज फाइनेंस कार्ड अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.bajajfinserv.in को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद EMI Network Card के सेक्शन में EMI Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में Mobile Number दर्ज करे और Apply बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों के OTPआएगा. उसे दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड पर दिए डिटेल्स को डाले.
- Full Name
- Date of Birth
- PAN Number
- Address PIN Code
- Salaried या Self Employee
- Gender
- सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद Bajaj EMI Card लिमिट दिख जाएगा.
- अब Bajaj FinanceI Card का केवाईसी करने के लिए Proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद जो डिटेल्स आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड पर है उस डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब Card लिमिट दिख जाएगा अब Bajaj EMI Card एक्टिवेट करने के लिए 530₹ पेमेंट करे. इसके लिए Pay Now बटन पर क्लिक करे.
- Payment करने का कई ऑप्शन आ जाएगा.
- UPI
- Net Banking
- Debit Card
- Credit Card
- इसमें किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर Pay Now क्लिक कर Payment करे.
- Payment Successful हो जाने के बाद Bajaj FinanceI Card बन जाएगा.
- अब इस कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोडक्ट Bajaj EMI Card पर खरीदना चाहते है तो E Mandate वेरीफाई करे.
- Bajaj EMI Card को एक्टिवेट करने के लिए Activate Now पर क्लिक करे.
- इसके बाद Branch Name दिख जाएगा.
- अब Bajaj EMI Card को लिंक करने के लिए Netbanking या Debit Card को सेलेक्ट करे और नीचे Term & Condition को सेलेक्ट कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए 1₹ क्रेडिट पाने के लिए Allow के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब Internet Banking या ATM Debit cards of SBI को सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करे.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP Password आएगा. उस Password को दर्ज कर Confirm पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक अकाउंट ATM Card Activate उस Card को सेलेक्ट करे.
- अब एटीएम कार्ड Expiry Date, Name, PIN कॅप्टचा कोड दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- अब Term & Condition को सेलेक्ट कर Accept पर क्लिक करे और आगे Proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका E Mandate केवाईसी हो जाएगा. अब बजाज फाइनेंस कार्ड से शापिंग कर सकते है.
मोबाइल एप्प से बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल एप्प बजाज फाइनेंस कार्ड अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.
- सबसे पहले Play Store से Bajaj Finserv एप्प को इनस्टॉल कर Open करे.
- अब Mobile Number दर्ज कर Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल पर 6 अंकों के OTP आएगा. उसे दर्ज कर Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद आगे परमिशन को Allow करे.
- अब होम स्क्रीन पर EMI कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब Apply Now पर क्लिक करे. इसके बाद 6 अंकों के OTP प्राप्त होगा. उसे दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड पर दिए Name, Date of Birth, PAN Card Number, PIN Code डिटेल्स को दर्ज करे.
- अब Salaried या Self Employee को सेलेक्ट करे इसके बाद Gender को सेलेक्ट करे और Proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद Bajaj EMI Card लिमिट दिख जाएगा.
- अब Bajaj EMI Card एक्टिवेट करने के लिए 530₹ पेमेंट करे. इसके लिए Pay Now पर क्लिक करे.
- इसके बाद Payment करने का कई ऑप्शन है इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर पेमेंट करे.
- Payment Successful हो जाने के बाद Bajaj EMI Card को दिख सकते है.
- इसके बाद Bajaj EMI Card को एक्टिवेट करने के लिए Activate Now पर क्लिक करे.
- इसके बाद Branch Name दिख जाएगा.
- अब Bajaj EMI Card को लिंक करने के लिए Netbanking या Debit Card को सेलेक्ट करे. और नीचे Term & Condition को सेलेक्ट कर Proceedबटन पर क्लिक करे.
- अब बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए 1₹ क्रेडिट पाने के लिए Allow पर क्लिक करे.
- इसके बाद Internet Banking या ATM Debit cards of SBI को करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब मोबाइल नंबर पर Password आएगा. उस Password को दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब बैंक अकाउंट ATM Card Activate करने के लिए उस Card को सेलेक्ट करे.
- अब Term & Condition को सेलेक्ट करने के बाद Accept क्लिक करे और आगे Proceed पर क्लिक करे.
- इस प्रकार बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
बजाज फाइनेंस कार्ड के लाभ
- पहली बात तो यह एक गैर-सरकारी संस्था है काम आपका समय पर हो जाएगा.
- Bajaj EMI Card से आप आसान किस्तों पर खरीदारी कर सकते हैं.
- इस कार्ड से खरीदारी करने पर किसी भी तरह का कोई ब्याज शुल्क नहीं लगता है.
- Bajaj EMI Card शुरुआती दौर में ₹200000 तक का लिमिट प्रदान करता था.
- बैंक में आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहता है, तो इस कार्ड की राशि बढ़ाई भी जाती है.
- यदि सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तो ग्राहकों से इनकम प्रूफ या गारंटी या सिक्योरिटी प्रूफ देने की आवश्यकता नही होती है.
- इस कार्ड के द्वारा किस्तों की राशि भुगतान करने के लिए 24 महीने का टाइम दिया जाता है.
- इस कार्ड के लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है.
Bajaj EMI Card कैसे बनाए के बारे में निचे विडियो के माध्यम से पूरी जानकरी दिया है जिसके मदद से बजाज फाइनेंस कार्ड बना सकते है.
इसे भी पढ़े,
FAQs
जी हाँ बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन बना सकते है. इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज और पात्रता होना चाहिए.
बजाज कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, कैंसिल चेक, रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो, आदि लगता है.
बजाज फाइनेंस का ऐप Bajaj Finserv है.
बजाज कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नही लगता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड कर वर्षित शुल्क 399 रूपये या इससे अधिक भी हो सकता है, जिसे देना अनिवार्य है. बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने की राशी समय के अनुसार बदल भी सकता है.