YES बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

यस बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए यस बैंक के ब्रांच से एटीएम फॉर्म को फिल कर ब्रांच से एटीएम कार्ड को अप्लाई कर सकते है या फिर यस बैंक के नेट बैंकिंग से ऑनलाइन घर बैठे खुद से एटीएम कार्ड को अप्लाई कर सकते है. नेट बैंकिंग से ऑनलाइन एस बक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए नेट बैंकिंग को लॉग इन करे और थ्री लाएन पर क्लिक कर अकाउंट के सेक्शन में जाए और Account Daisbord पर क्लिक करे और Debit कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है.

एस बैंक के एटीएम कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई करने के प्रोसेस और को इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है और इसके साथ ही एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा, इस सब कि जानकरी को दिया गया है, जिसके मदद से आसानी से एटीएम कार्ड अप्लाई कर है.

ऑनलाइन YES बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

  • एस बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए YES बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे.
  • यस बैंक नेट बैंकिंग को ओपन करने के लिए https://www.yesbank.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और लॉग इन बटन पर क्लिक करे और yes online पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Login ID और Password को दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे इंटर कर लॉग इन करे.
  • नेट बैंकिंग को लॉग इन करने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करे और Account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अकाउंट के सेक्शन में जाने के बाद Account Dashboard के आप्शन क्लिक करे.
  • इसके बाद Account Dashboard के सेक्शन में कई आप्शन दिखाई देगा, जिसमे Debit Cards के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Debit Cards के सेक्शन में Block/Hotlist Card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अगर फर्स्ट टाइम एटीएम कार्ड अप्लाई कर रहे है, तो ATM Apply का आप्शन आएगा, जिस पर क्लिक कर एटीएम कार्ड अप्लाई करे.
  • यदि पहले से एटीएम कार्ड अप्लाई हुआ था, तो आपके पुराने वाले एटीएम कार्ड दिखा देगा, जिसमे एटीएम कार्ड के एरो के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Request For Replacement Card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Reasion For Request के आप्शन में अपना रीजन को सेलेक्ट करे.
  • रीजन को सेलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Confirm Details में आ जाएगे, जिसमे सभी डिटेल्स को चेक कर टर्म एंड कंडीसन को टिक कर CONFIRM पर क्लिक करे.
  • अब request for Debit Successfully का मेसेज आ जाएगा और आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जएगा.

YES बैंक ब्रांच से एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

  • बैंक ब्रांच से एस बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए.
  • बैंक में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई फार्म मागे.
  • फार्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे Date के बॉक्स में उस दिन का तारीख भरे.
  • इसके बाद CUSTOMER NAME में अपना नाम लिखे, जो बैंक पासबुक पर है.
  • अब निचे CUSTOMER ID अपना कस्टमर आईडी लिखे, यह आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
  • इसके बाद ACCOUNT NUMBER में बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
  • अब DEBIT CARD REQUESTS के सेक्शन में New Debit Card के सामने के बॉक्स में टिक लगाए.
  • यदि आपके एटीएम कार्ड कि एक्सपायरी हो गई है, या किसी रीजन से दूसरा एटीएम कार्ड अप्लाई कर रहे है, तो निचे रीजन को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद फॉर्म में सबसे लास्ट में आए और सिग्नेचर के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
  • अब फॉर्म के साथ मागे गए सभी दस्तवेज को फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद फॉर्म को अबंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • इस प्रकार से ऑफलाइन ब्रांच से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यस बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
Note: YES बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच से एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को फिल कर अप्लाई कर सकते है, या नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन बिना बैंक ब्रांच जाए. जिसकी पूरी प्रोसेस को दिया गया है.

FAQs

Q. यस बैंक के एटीएम से मैं कितना पैसा निकाल सकता हूं?

अगर यस बैंक के एटीएम कार्ड उपयोग करते है, तो यस बैंक के एटीएम कार्ड से प्रतिदिन नकद निकासी की सीमा 25,000 रुपये निकाल सकते है.

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा एटीएम कार्ड डेबिट है या क्रेडिट?

एटीएम कार्ड डेबिट है या क्रेडिट है या डेबिट यह पता पता करने के लिए अपने एटीएम कार्ड पर देख कर पता कर सकते है. क्योकि एटीएम कार्ड पर लिखा होता है, की एटीएम कार्ड डेबिट है या क्रेडिट.

Q. यस बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरे?

पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और आवेदन हेतु फॉर्म मांगे. फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, उम्र, लिंक, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी डाले. इसके बाद फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगाए एवं फॉर्म को जमा कर दे.

संबंधित पोस्ट:

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे
यस बैंक एटीएम पिन जनरेट करे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

Leave a Comment