बंधन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

बंधन बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए बंधन बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे और MPIN दर्ज कर लॉग इन करे. लॉग इन करने के बाद होम पेज पर स्क्रोल कर निचे आए और Recent Transaction के सामने View All पर करे. अब आपको कुछ आप्शन दिखाई देगा, जिसमे Date Range को सेलेक्ट कर अपना डेट को दर्ज कर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

यदि बंधन बैंक के मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग को उपयोग नही करते है, तो अपने बैंक में जानकर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट को निकाल सकते है. बंधन बैंक के स्टेटमेंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन यानि ब्रांच से स्टेटमेंट डाउनलोड करने एक एक प्रोसेस कि जानकरी निचे दिया गया है, जो आपके बंधन बैंक के स्टेटमेंट को डाउनलोड करने में मदद मिलेगा.

ऑनलाइन बंधन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

  • बंधन बैंक का ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए mBandhan Mobile App को गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करे और रजिस्ट्रेशन कर अपना MPIN बना कर mBandhan Mobile App में लॉग इन करे.
  • अगर पहले से ही बंधन बैंक के mBandhan Mobile App का उपयोग करते है, तो एप्प को ओपन कर MPIN दर्ज कर लॉग इन करे.
  • मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को लॉग इन करने के बाद होम पेज को स्क्रोल कर निचे आए और Recent Transaction के सामने View All पर करे.
  • इसके बाद View Option पर क्लिक करे फिर कई आप्शन दिखाई देगा. जैसे: Current Day, Current Month, Provious Month, Date Range आदि जैसे कई आप्शन दिखाई देगा, जिसमे से अपने अनुसार कोई भी आप्शन को सलेक्ट कर सकते है.
  • लेकिन इसमें Date Range के आप्शन को सेलेक्ट करे. क्योकि Date Range को सलेक्ट कर कितने भी दिन का अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है.
  • Date Range के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक मेनू ओपन होगा, जिसमे  Form Date में जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करे. फिर TO Date में जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Transaction Type को All रहने दे और निचे Apply बटन पर क्लिक करे.
  • अब जितने तारीख से लेकर जितने तारीख तक डेट को सेलेक्ट किये है, उतने तारीख तक आपका अकाउंट का स्टेटमेंट दिख जाएगा.
  • इसके बाद सभी ट्रांजेक्शन के उपर ही Download का आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको दो आप्शन मिलेगा. जिसमे PDF के आप्शन पर क्लिक करे.
  • PDF के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.

नेट बैंकिंग से बंधन बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करे

  • नेट बैंकिंग से बंधन बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए बंधन बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे. फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर Login पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नेट बैंकिंग में लॉग इन हो जाएगा और डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
  • डैशबोर्ड पर कोने में थ्री लाइन के आप्शन पर क्लिक करे, फिर Account & Loan के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Current and Saving Account के आप्शन क्लिक करने के बाद निचे Current and Saving Account Statement पर क्लिक करे.
  • इसके बाद View Option पर क्लिक करे फिर कई आप्शन दिखाई देगा. जैसे: Current Day, Current Month, Provious Month, Date Range आदि जैसे कई आप्शन दिखाई देगा, जिसमे से अपने अनुसार कोई भी आप्शन को सलेक्ट कर सकते है.
  • Date Range के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक मेनू ओपन होगा, जिसमे  Form Date में जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करे. फिर TO Date में जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करे.
  • लेकिन इसमें Date Range के आप्शन को सेलेक्ट करे. क्योकि Date Range को सलेक्ट कर कितने भी दिन का अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है.
  • इसके बाद Transaction Type को All रहने दे और निचे Apply बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दिख जाएगा, जिसे Download के आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

बंधन बैंक से स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

  • अगर आपको बंधन बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से स्टेटमेंट डाउनलोड नही कर सकते है, तो बंधन बैंक शाखा में जाए.
  • ब्रांच जाने के बाद अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक अकाउंट के संबध में एक आवेदन पत्र लिखे.
  • आवेदन पत्र के साथ अपने बैंक पासबुक का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर प्रिंट का आपको दे देगा.
  • इस तरह से ऑफलाइन अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.
Note:  बंधन बैंक का स्टेटमेंट निकलने के लिए इसके उपर ऑनलाइन और ब्रांच द्वारा भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए प्रोसेस दिया गया है. इसके अलावे बंधन बैंक के मिस्ड कॉल नंबर 9223008777 पर मिस्ड कल दे कर अपने अकाउंट के रिसेन्ट के कुछ ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

FAQs

Q. बंधन बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

बंधन बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बंधन बक के नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक ब्रांच, मिस्ड कॉल आदि के द्वारा बंधन बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Q. बंधन बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?

अगर बंधन बैंक का ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड किये है, तो बंधन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षरों (बड़े अक्षरों में) फिर आपकी जन्मतिथि DDMM आदि दर्ज कर पीडीएफ का पासवर्ड खोल सकते है.

Q. बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा, फिर बैंक स्टेटमेंट के संबध में एक आवेदन पत्र देख कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है. या बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

संबधित पोस्ट:

बंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
बंधन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखे

Leave a Comment