भारत के प्रमुख बैंको में से एक पंजाब नेशनल बैंक को माना जाता है. यह बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाए प्रदान करती है. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने घर बैठे बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को इन सभी सुविधा के बारे में जानकारी नही होने के कारण वे लोग इस सुविधा का लाभ प्राप्त नही कर पाते है.
इसलिए पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप विभन्न प्रकियाओ को साझा किया गया है. जिनकी मदद से किसी भी प्रकिया को फॉलो कर पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावे, पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर भी उपलब्ध है, जिससे अकाउंट सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी करने के तरीके
PNB बैंक अपने ग्राहकों को बैलेंस इन्क्वारी हेतु विभिन्न सुविधाए उपलब्ध करता है, जो इस प्रकार है;
- इन्क्वारी नंबर से
- इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए
- मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए
- PNB SMS बैंकिंग के ज़रिए
- PNB पासबुक के ज़रिए
- PNB ATM के ज़रिए
- मिस्ड कॉल से
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. अत: नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें.
- 1800 180 2223
- 0120-2303090
महत्वपूर्ण स्टेप्स:
- अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे.
- यदि बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो अपने बैंक ब्रांच में जाकर रजिस्टर करा ले.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PNB की ओर से एक SMS मिलेगा. जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस इन्क्वारी प्राप्त हो जायेगा.
इंटरनेट बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की भी सुविधा प्रदान किया है जिससे ग्राहक नेट बैंकिंग के मदद से अपने बैंक कि अनेको सुविधा का लाभ ले सकते है.
- सबसे पहले PNB बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- होम पेज पर PNB Retail Internet Banking की विकल्प पर क्लिक करे.
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
- अब Account Summary के आप्शन में जाकर अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का जानकारी निकाल सकते हैं.
- इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का मिनी-स्टेटमेंट, Transaction, मनी ट्रान्सफर की डिटेल भी निकाल सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए मोबाइल एप्प के माध्यम से भी अपने पीएनबी बैंक खाते की इन्क्वारी तथा बैंक डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- PNB बैंक बैलेंस इन्क्वारी करने हेतु पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं और PNB mPassbook या PNB One लिखकर सर्च करें.
- PNB मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करें.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर एवं लॉगिन करें.
- अब अकाउंट Summary मैं जाकर अपना पीएनबी बैंक बैलेंस की इन्क्वारी कर सकते हैं.
SMS से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी कैसे करें
SMS के द्वारा PNB Balance Enquiry के लिए, खाताधारक मोबाइल नंबर से SMS भेज कर अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त सकते हैं.
- खाताधारक को पहले अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल में BAL टाइप कर स्पेस दबाना होगा.
- अब 16 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज कर इस नंबर पर 5607040 SMS भेजना होगा.
- अब कुछ देर बाद बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS आयेगा. जिसमे आपके अकाउंट का बैंक बैलेंस की जानकारी होगी.
ATMद्वारा पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी कैसे करें
ATM के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी के लिए नज़दीकी PNB ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जाकर बैलेंस इन्क्वारी कर सकते हैं.
- ATM मशीन पर जाएं और अपना कार्ड ATM मशीन में स्वाइप करें
- अब 4 अंकों का ATM पिन नंबर इंटर करे
- BALANCE ENQUIRY के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आपका अकाउंट बैलेंस दिखाएगा और एक पर्ची भी प्राप्त होगा.
पासबुक से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी करें
यदि आप PNB बैंक के खाताधारक है. और आपको नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन माध्यमों द्वारा अपने बैंक बैलेंस की इन्क्वारी में दिक्कित हो रही है तो बैंक पासबुक के द्वारा बैलेंस की इन्क्वारी कर सकते है.
पासबुक के द्वारा अपने बांक बैलेंस की जानकरी प्राप्त करना है तो इसके लिए अपने बैंक ब्रांच में जाए और अपना पासबुक को प्रिंट करा कर बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
मिस्ड कॉल से PNB चेक करे
यदि आपका मोबाइल नंबर PNB बैंक में रजिस्टर्ड है, तो मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने लास्ट बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में 1800 180 2223 या 0120-2303090 को डायल करे.
- अब कॉल करे, कुछ देर रिंग होने के बाद आपका कॉल कट जाएगा.
- इसके बाद आपके खाते का बैलेंस SMS के माध्यम से आजेगा.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न: FAQs
PNB बैंक बैलेंस चेक करने का टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222. इस नंबर के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहक को कई सारा सुविधा उपलब्ध किया है. जिसके द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है. जो इस प्रकार है- इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS, पासबुक ATM आदि.
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, आदि से चेक कर सकते है.
मोबाइल से अपने पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड करे या BAL <16-अंकों का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेजे. इस प्रकार पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
मोबाइल फोन से पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड कॉल कर सकते है. या BAL <16-अंकों का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं. और जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है, वे SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते है.