आज के समय में ऑनलाइन Payment बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके वजह से बैंक ग्राहक अपने बैंक पासबुक प्रिंट नही करा पा रहे है. इसके बदले ग्राहक अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवा चाहते है. लेकिन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए एप्लीकेशन की मांग करती है. इसके बाद बैंक अधिकारी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर देती है.
लेकिन बहुत से ऐसे पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने का जानकारी नही है, तो उन्हें किसी अन्य व्यक्ति का मदद लेना पड़ता है. इसलिए, इस पोस्ट में हमने पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के लिए आवेदन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो आवेदन पत्र लिखने में मदद करता है.
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कितने तरीके से निकाल सकते है
- Net Banking के माध्यम से
- Toll Free Number के माध्यम से
- SMS के माध्यम से
- बैंक ब्रांच में जाकर
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक एवं एड्रेस लिखे
विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है. इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डाल ले जिस तारीख से चाहिए) से लेकर के दिनांक (जितना तारीख तक चाहिए वह डेट डाले ले) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !
दिनांक__
खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर
Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद स्टेटमेंट के लिए जो भी डाक्यूमेंट्स आवश्यक है, उसका फोटो कॉपी आवेदन के साथ लगाए और जमा करे.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
PNB बैंक का स्टेटमेंट कई तरीके से निकाल सकते है. जैसे: SMS भेज कर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसके अलावे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने बैंक ब्रांच द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का स्तेमाल करते है तो ऑनलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन जमा करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
अपना नाम और पता सही से लिखें.
बैंक खाता नंबर सही लिखें.
कितना तारीख से कितना तारीख तक स्टेटमेंट चाहिए उसे लिखे.
स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका सही से लिखें.
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है. तो आसानी से अपने घर बैठे 6 महिना का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. अन्यथा बैंक ब्रांच द्वारा अपने अकाउंट के 6 महिना का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.