बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लाभ के साथ आपके खर्च करने के तरीका को बेहतर बनाता हैं. ये कार्ड न केवल खरीदारी के लिए सुविधा प्रदान करता हैं बल्कि कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, तो पहले बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है इसके बारे जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है.
बॉब क्रेडिट कार्ड यात्रा, उच्च क्रेडिट सीमा, 50 दिनों तक ब्याज-मुक्त क्रेडिट और अद्भुत रिवॉर्ड पॉइंट के साथ बचत का भी अवसर प्रदान करता है. अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल भरते है, तो यह लिमिट भी जल्द से जल्द बढ़ा देता है. इसके अलावे भी BOB क्रेडिट कार्ड के कई लाभ है, जिसे हम इस पोस्ट में जानेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के प्रकार
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने खाताधारको के सुविधा के लिए कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, जिसे खाताधारक अपने सुविधा अनुसार क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है.
- ETERNA
- PREMIER
- HPCL ENERGIE
- BUPB/BGGB/BRKGB PRAGATI
- CORPORATE
- NAINITAL BANK RENAISSANCE
- EMPOWER
- SNAPDEAL BOBCARD
- One BOBCARD
- IRCTC BOBCARD
- SELECT
- EASY
- PRIME
- ICAI EXCLUSIVE
- ICSI DIAMOND
- CMA ONE
- Indian Coast Guard RAKSHAMAH
- Indian Army YODDHA
- VIKRAM
- Assam Rifles The SENTINEL
- Indian Navy VARUNAH
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे
- किसी बड़े अमाउंट के खरीद को EMI में आसानी से बदला जा सकता है और किश्तों में भुगतान किया जा सकता है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड आपको खरीददारी करते समय रिवॉर्ड्स और कैशबैक की सुविधा प्रदान करता है. इससे आपको पैसे बचाने का मौका मिलता है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्डधारकों को जीरो फ्यूल चार्ज सुविधा प्रदान करता है. देश के सभी पेट्रोल पोम्प पर 400 रुपये से 5,000 रुपये के बीच के सभी लेनदेन के लिए फ्यूल चार्ज राशि का 1% माफ किया जाएगा.
- बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क व्यक्तिगत आकस्मिक मृत्यु कवर प्रदान करता है. यह सुविधा सभी BOB कार्डधारकों को डिफ़ॉल्ट रूप से दी जाती है.
- Amazon, Flipkart, Meesho, Nykaa, Myntra इत्यादि पर ऑनलाइन शॉपिंग कर कैश बैक प्राप्त कर सकते है.
- यदि बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का उपयोग Movies, Groceries, Department stores में ₹100 Spending करते है, तो आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होगा.
- यदि Rewards Points को Cash में प्राप्त करना चाहते है, तो आपको Cash में प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको Next EMI में Adjust करना होगा.
- आप Flight में ट्रैवल करते है और एयरपोर्ट Lounges में जाकर खाना खाते है. Wifi या Resting करते हो तो यह सारी सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड द्वारा प्राप्त होगा. लेकिन यह Benefits 1 साल में आप 4 बार ही ले सकते है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा कार्डधारक को क्रेडिट कार्ड में Zero Lost Card Liability का Secure आप्शन मिलता है. जिसे कार्ड खोने की सूचना तुरंत बैंक को देनी होती है, इससे कार्डधारक को धोखाधड़ी से मुक्ति मिल जाती है. क्योंकि यह आपको Insurance Covers मिलता है.
क्रेडिट कार्ड बनवाने से लाभ
रिवॉर्ड पॉइंट | बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है, जिसे कैशबैक या उपहारों में बदल सकते है. |
ब्याज़-मुक्त अवधि | बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 50 दिनों तक ब्याज़ नही देना पड़ता है. |
नकद सुविधा | अगर आपको नगद पैसो की जरुरत है, तो आप क्रेडिट से निकाल भी सकते है. |
बीमा कवर | BOB क्रेडिट कार्ड पर कई बीमा कवर मुफ़्त में मिलते हैं. |
EMI सुविधा | कार्ड से की गई खरीदारी को मासिक किश्तों में बदल सकते है. |
ईंधन पर छूट | देश के किसी भी पेट्रोल पम्प से इंधन लेने पर अतिरिक्त चार्ज नही लगता है. |
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड चार्जेज
बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग अलग क्रेडिट कार्ड के अलग अलग चार्ज लगता है, जो इसके निचे टेबल में दर्शाया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस |
EASY | ₹500 | ₹500 (साल में ₹35,000 खर्च करने पर फीस माफ) |
PREMIER | ₹1,000 | ₹1,000 (साल में ₹1,20,000 खर्च करने पर फीस माफ) |
SELECT | ₹750 | ₹750 (साल में ₹70,000 खर्च करने पर माफ) |
ETERNA | ₹2,499 | ₹2,499 (साल में ₹2.5 लाख खर्च करने पर माफ) |
IRCTC BOB Rupay | ₹500 | ₹300 |
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेट चार्जेज
फीस | राशि |
जॉइनिंग फीस/वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे में अलग |
ब्याज दर | 3.49% प्रति माह (41.88% प्रति वर्ष) |
लेट पेमेंट फीस | ₹100 से कम – शून्य ₹100 से ₹500 – ₹100 ₹501 से ₹1,000 – ₹400 ₹1,001 से ₹10,000 – ₹750 ₹10,001 से ₹25,000 – ₹950 ₹25,001 से ₹50,000 – ₹1,100 ₹50,000 से अधिक- ₹1,300 |
FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 15 से 20 दिन के अन्दर आपके एड्रेस पर आ जाता है. यदि किसी त्रुटी के कारण नही आता है, तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर या बैंक ब्रांच जाकर पता कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड का बिल 27 से 31 दिनों के बिच आता है. यह क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता पर निर्भर करता है. और कार्ड के प्रकार के आधार पर भी निर्भर करता है.
यदि क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते है, तो बैंक आप पे लेट फाइन चार्ज करता है, यदि उससे भी नही भरते है,तो बैंक द्वारा आप के क्रेडिट कार्ड को डिफाल्टर कैटिगरी में डाल दिया जाता है जिससे आपका क्रेडिट कार्ड डीएक्टिवेट हो जाता है.
संबंधित पोस्ट,