यदि SBI में खाता खोलना चाहते है, तो इसके लिए फॉर्म भरना होगा. सबसे पहले बैंक शाखा में जाना होगा, फिर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछे गए जानकारी भरना होगा. यदि आपको फॉर्म भरने के विषय में जानकारी नही है, तो अब परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में हमने एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म भरने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध किया है.
इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए, जिसके बारे में पूरा विवरण निचे दिया गया है. इसके साथ खाता खोलने में लगने वाले पैसो की भी जानकारी उपलब्ध है. तो आइए SBI खाता खोने का फॉर्म कैसे भरे के बारे में पूरा जानकारी देखते है:
एसबीआई में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में डिटेल्स दर्ज करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
एसबीआई में खाता खोलने के लिए कितन पैसा लगता है
एसबीआई में खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. इसके लिए आपको अपने नजदीकि ब्रांच पर विजिट कर जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते है. इसके लिए sbi account opening form को फिल कर कोई भी व्यक्ति अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता है.
अकाउंट खुलवाते समय आपके कुछ पैसा मागे जाते है जो आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए 1000 रुपया या 500 रुपये जमा करण होता है. ताकि आपके अकाउंट कभी बंद न हो इसलिए बैंक आपके खाता खुलवाते समय आपके अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए कुछ पैसा लगते है.
एसबीआई में खाता खोलने के लिए फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
SBI बैंक में खाता खोलने के लिए फॉर्म भरना होता है. जिसे बैंक ब्रांच द्वारा प्राप्त कर सकते है या ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. लेकिन बहुत एसे लोग है जिन्हें फॉर्म डाउनलोड कैसे करे की जानकरी नही है. इसलिए निचे सबसे आसन तरीका दिया गया है. जहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
एसबीआई में खाता खोलने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए टेबल में Download के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

sbi new account opening form pdf | पीडीऍफ़ |
SBI खाता खोलने का फॉर्म भरते समय ध्यान दे
- खाता खोलने का फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को सही तरीके से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- जो आपके डॉक्यूमेंट में लिखा है वही जानकारी भरे.
SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले फॉर्म में Date का बॉक्स मिलेगा जिसमे उस दिन का डेट डाले जिस दिन फॉर्म को बैंक में जमा करना है.
- Branch Name में आप जहा के एसबीआई के बैंक में खाता खुलवाना चाहते है वह के ब्रांच नाम लिखे.
- Branch Code में उस बैंक ब्रांच का कोड लिखे. यदि ब्रांच कोड नही पता है तो बैंक कर्मचारी से पता कर सकते है.
- Customer ID में यदि आप ने पहले से किसी sbi बैंक में अकाउंट है तो आपके पास जरूर कस्टमर आईडी होगा उस कस्टमर आईडी को लिखे.
- Account Number में यदि पहले से एसबीआई में खाता खुलवाया है तो उस खाता का अकाउंट नंबर लिखे.
- Account type में अपने खाता का प्रकार चुने, जैसे: Normal, Small, Minor
A Personal Details
- Personal Details में व्यक्तिगत जानकारी भरनी है. जिससे आपको अच्छी तरह से वेरीफाई किया जा सके. इसमें अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार ही डिटेल्स को भरे.
- Name में अपना पूरा नाम लिखे, जो आपके आईडी प्रूफ पर नाम है उसे ही लिखे.
- Date of Birth मे अपना जन्मतिथि लिखे.
- Gender मे अपना लिंग चुने, यदि आप पुरुष है तो Male पर टिक करे, और यदि आप महिला है तो Female पर टिक करे.
- Marital Status में यदि आप सादी सुदा है तो Married पर टिक करे और यदि आप सादी सुदा नहीं है तो Unmarried को टिक करे.
- Name of Guardian: यदि आप उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप आपने Guardian का नाम भरे, जैसे, अपने Father Name, या Mother Name.
- Nationality में India को टिक करे.
Note: इसके निचे व्यवसाय से संबंधित कुछ जानकरी भरनी होती है, यदि आपने इसमें नही भी भरी है तो कोई बात नही.
- Occupation Type में इसमें अपना व्यवसाय का नाम को सेलेक्ट करे.
- Nature of Business में अपने बिजनेस का nature बताना है. यानि आप क्या करते है.
- Annual Income Rs में अपने वार्षिक आय को बताना है यानि आप 1 साल में कितना कमाते है उसे लिखे.
- Religion में अपना धर्म को टिक करे, यदि आप हिंदू हैं तो हिंदू पर टिक करे या अन्य धर्म के है तो उसे टिक करे.
- Category में आप किस जाति से संबंधित आते है उसे टिक करे. जैसे: General, OBC, SC, ST
- Educational Qualification में आप कितना पढ़े है उसे टिक करे.
- PAN Card Number में अपने पैन कार्ड का नंबर लिखे.
Contact Details
कांटेक्ट डिटेल्स में आपको अपना कांटेक्ट डिटेल्स को भरना है जिससे बैंक आप से कांटेक्ट कर किसी भी इनफार्मेशन ओ शेयर कर सके.
- Mobile Number में अपना मोबाइल नंबर लिखे.
- ध्यान दे: वही मोबाइल नंबर लिखे जो एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक करना हैं और वह नंबर चालू हो.
- Email Id में अपना ईमेल आईडी भरें.
Proof of Identity/Address Details
- Documents Number में अपने दस्तावेज का नंबर लिखे.
- Expiry Date में आप जो दस्तावेज लिखे उसके Expiry Date लिखे.
Address Details
Address Type में अपने पता का प्रकार को सेलेक्ट करे. यदि आपका घर Residential है तो Residential पर टिक करे.
- Address में अपने जगह का पूरा पता लिखे.
- City/Village में अपने गांव या शहर का नाम लिखे.
- District में अपने जिले का नाम लिखे.
- State में अपने राज्य का नाम लिखे.
- Pin Code में अपने शहर यानि जिले का पिन कोड लिखे.
- Country में आप अपने देश का नाम लिखे.
- Photo में आप अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दें.
- Signature/Thumb impression of the Applicant के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क कर जानकरी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए व्यक्तिगत जानकरी के साथ साथ निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है:
आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
पासपोर्ट साइज़ फोटो,
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
एसबीआई में खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. इसके लिए आपको अपने नजदीकि sbi ब्रांच पर विजिट कर जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते है. इसके लिए sbi account opening form को फिल कर कोई भी व्यक्ति अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता है.
SBI के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस कम से कम 1,000 रुपये रखना जरूरी है. अन्यथा बैंक आपके अकाउंट को बंद कर देता है.
सम्बंधित पोस्ट: