यदि आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है और अभी तक आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई नही किया है, और अप्लाई करना चाहते है, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन सरलता से कर सकते है. क्योंकि, बैंक अपने उपभोक्ता को एटीएम कार्ड हेतु आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करती है.
ब्रांच से बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के लिए अप्लाई करने हेतु एक फॉर्म भरना पड़ता है. यदि आपको बैंक ऑफ इंडिया एटीएम अप्लाई फॉर्म भरने में दिक्कित आ रही है, तो इस आर्टिकल में एटीएम फॉर्म कैसे भरें के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है. आइए इस प्रक्रिया के मदद से फॉर्म भरना विस्तार से जानते है.
BOI का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि अपने बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट के लिए ATM के लिए फॉर्म भरना चाहते है, तो एटीएम फॉर्म भरते समय आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
- सिग्नेचर आदि.
बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड के प्रकार
BOI अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के एटीएम कार्ड उपलब्ध करता है. जिसकी सेवाएँ एटीएम के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होता है.
- Star Vidya Card
- Sangini debit card
- Visa platinum Contactless
- International Debit Cart
- Bingo Card
- Pension Aadhar Card
- RuPay Classic Debit Card.Daily withdrawal limit
- DhanAadhaar Card
- RuPay Kisan Card
बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फॉर्म कैसे भरें
BOI ATM फॉर्म भरने के लिए अपनी बैंक के शाखा से एटीएम फॉर्म प्राप्त करे. इस फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरे. ध्यान रहे, फॉर्म भरते समय किसी प्रकार के गलती नही हो. अन्यथा आपको फिर दूसरा फॉर्म भरना पड़ेगा.
बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम फॉर्म दो सेक्शन में आता है. और दोनों सेक्शन में सम्पूर्ण जानकारी को भरना है.
- व्यक्तिगत विवरण (personal particulars)
- खाता विवरण (account particulars)
व्यक्तिगत विवरण/PERSONAL PARTICULAR कैसे भरे
- सबसे पहले व्यक्तिगत विवरण को भरेगे.
- नाम (Name): इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना है इसमें वही नाम लखे जो आपके Bank Account में लिखा है.
- जन्मतिथि (Date of Birth): अपना जन्म तिथि लिखना है.
- डाक पता (Mailing Address): अपने नजदीकी डाकघर का पता लिखना है.
- पिन (Pin): इसमें अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखना है.
- दूरभाष (Phone)/कार्यालय (Office) : यदि आप किसी ऑफिस में नौकरी करते हैं, तो आप उस ऑफिस का फोन नंबर यहां लिखें.
- निवास (Resi): अपने घर का पता विस्तार से लिखे, जिससे आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर पहुच जाए.
- मोबाईल (Mobile): इसमें आपको मोबाइल नंबर लिखना है जो आपके अकाउंट से Mobile Number लिंक हो वही मोबाइल नंबर भरना है.
- ई-मेल (E-mail): अपना ई-मेल लिखे, जिसे आपको एटीएम का पता लग सके की ATM बन गया है या नहीं.
- अब व्यक्तिगत जानकारी का सेक्शन समाप्त हो गया है और अबइसी प्रकार दूसरे सेक्शन को भरे.
खाता विवरण/ACCOUNT PARTICULAR कैसे भरे
व्यक्तिगत जानकारी समाप्त होने के बाद अब आपको खाता विवरण की जानकारी भरना है.
- Branch (शाखा): इसमें आपको अपने ब्रांच का नाम लिखना है. जिस ब्रांच में अकाउंट है.
- खाते का प्रकार (Account Type): इसमें आप अपने अकाउंट के प्रकार लिखना है, जैसे : Current account, Loan account, saving account, joint account
- खाता संख्या (account number): इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है.
- खाता खोलने की तारीख: इसमें अपने बैंक का अकाउंट खोलने की तारीख लिखना है.
- Note: ध्यान रहे कि जो भी जानकारी भरे है सभी सही होनी चाहिए खासकर कर ब्रांच और अकाउंट नंबर आदि. अब आपको भाषा सेलेक्ट करना है कि आप अपने ATM Card पर इंग्लिश में प्रिंट करवाना चाहते हैं या हिंदी में
- Date: इसमें दिनांक लिखना है. इतना ध्यान रखें की वही दिनांक लिखें, जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे रहे है.
- Signature: इसमें अपना साइन करना है, ध्यान रखें कि वही नाम के साइन होने चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में किया गया हो.
- अब आपको इसके निचे कुछ नही भरना है. अब उसके निचे केवल बैंक के Use के लिए है.
अब आपका बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब इस फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज को फोटोकॉपी लगा कर इस फॉर्म को अपने बैंक ब्रांच बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है.
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम नही आने पर क्या करे?
यदि आपका एटीएम कार्ड 7 से 10 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर नही आता है, तो आप अपने पोस्ट ऑफिस में जा कर पता कर सकते है. या उसमे भी नही आया है, तो अपने बैंक ब्रांच में जा कर अपने बैंक कर्मचारी से पता कर सकते है.
बैंक ऑफ़ इंडिया का सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन है
- International Debit Cart
- Star Vidya Card
- RuPay Classic Debit Card.Daily withdrawal limit
- RuPay Kisan Card
- Pension Aadhar Card
- Sangini debit card
- Bingo Card
- Visa platinum Contactless
- DhanAadhaar Card
पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए, आपको सबसे पहले किसी स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जाना होगा या ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको अपनी पहचान पत्र, आयातीत कागजात और आयु सत्यापन की आवश्यक दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे.
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड को सम्बोधित करने के लिए समय की परवणिका निर्धारित की जा सकती है। सामान्यतः एटीएम कार्ड को स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा से प्राप्त करने के लिए 7-10 दिन के अन्दर मिलते हैं.
सबसे पहले अपने ब्रांच में जाए और वहां से एटीएम आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी डाक्यूमेंट्स के अनुसार भरे और बैंक में जमा कर दे. इस प्रकार आपका एटीएम कार्ड 7 से 15 दिनों के अन्दर आपके घर आ जाएगा.
Atm limited off