वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग कर रहे है. जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि. अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट को ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से डाउनलोड किया है, तो बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ ओपन करने के लिए पासवर्ड मागता है.
यदि आपके भी बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ को डाउनलोड किया है और पासवर्ड की जानकरी है. तो आपके सुविधा के लिये इस पोस्ट में बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ कैसे पता करे. इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है, जो बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ ओपन करने में मदद करेगा.
बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ का पासवर्ड क्यों होता है
जब बैंक से आप किसी भी प्रकार ऑनलाइन सुविधा लाभ लेना चाहते है, तो बैंक आपके security के लिए पासवर्ड दर्ज करने के लिये सूचित करता है. क्योकि आपका अकाउंट जानकारी सुरक्षित रहे. इसलिए बैंक द्वारा भेजी गई किसी भी PDF फ़ाइल् को ओपन करने के लिये पासवर्ड दर्ज करना होता है.
अगर आप भी अपने बैंक द्वारा ऑनलाइन स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फ़ाइल् को डाउनलोड किए है, जिसका पासवर्ड दर्ज कर ओपन करना चाहते है, तो इसके निचे सभी प्रमुख बैंको के स्टेटमेंट पीडीऍफ़ का पासवर्ड कैसे पता करे इसकी जानकरी दिया गया है.
SBI बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड
अगर आप SBI बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट को ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से डाउनलोड किए है. जिसका पासवर्ड खोलना चाहते है, तो अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट के पांच अंक और अपनी जन्मतिथि के डेट, महीने और इयर्स के लास्ट दो अंक एंटर कर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड खोल सकते है.
उदाहरण के लिए: यदि आपका मोबाइल नंबर XXXXX42455 है और जन्मतिथि 10 अप्रैल 1998 है, तो आपका बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड 42455100498 होगा. इस प्रकार SBI बैंक का स्टेटमेंट पासवर्ड खोल सकते है.
इंडियन बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड
अगर आप इंडियन बैंक का एक खाताधारी है और नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से अपने अकाउंट के स्टेटमेंट को डाउनलोड किया है, या आपके ईमेल आईडी पर आपके बैंक स्टेटमेंट को भेजा गया है, जिसका पासवर्ड खोलना चाहते है, तो आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को पासवर्ड में दर्ज कर इंडियन बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ खोल सकते है.
उदाहरण के लिए: यदि आपक बैंक अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXX है, तो अपने बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड में अपना अकाउंट नंबर ही डाले.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को सुरक्षा के लिये स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड लगता है. अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड किए है, जिसका पासवर्ड जानना चाहते है, तो अपने नाम के फर्स्ट के चार लेटर और जन्मतिथि के डेट और महीने के दर्ज कर बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड खोल सकते है.
उदाहरण के लिए: अगर आपका नाम RAMESH है और आपके डेट ऑफ़ बिर्थ 12/11/1995 है, तो आपके बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड RAME1211 होगा.
आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड
यदि आईसीआईसीआई बैंक के स्टेटमेंट को ऑनलाइन नेट बनिंग या मोबाइल बैंकिंग डाउनलोड किए है, या फिर ईमेल बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड को खोलना चाहते है, तो आपके नाम के फर्स्ट के चार अक्षर और आपके जन्मतिथि के डेट और महीने को एंटर कर आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट पासवर्ड खोल सकते है.
उदाहरण के लिए: यदि आपका ANUP है और आपके जन्मतिथि 13/05 /2002 है, तो आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड ANUP1305 होगा.
HDFC बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड
अगर आप HDFC बैंक के स्टेटमेंट को डाउनलोड किए है या आपके ईमेल पर आए बैंक स्टेटमेंट ओपन करने पर पासवर्ड मागता है, जो आपके बैंक सुरक्षा के लिये होता है. यदि HDFC बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड खोलना चाहते है, तो बैंक द्वारा जारी किया गया Customer ID आपके बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड होता है.
PNB बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड
यदि आप पंजाब नेशन बैंक का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ को ओपन करते है, तो आप से पासवर्ड मागता है. सही पासवर्ड दर्ज करने के बाद ही अपने बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड को ओपन कर सकते है. पंजाब नेशनल बैंक के स्टेटमेंट पासवर्ड को खोलने के लिये आपके बैंक का अकाउंट नंबर ही PNB बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड होता है.
ध्यान दे: बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड खोलने की जानकरी दिया गया है, जिसे फोलो कर अपने बैंक डाउनलोड किए गए पीडीऍफ़ को खोल सकते है. यदि उपर दिए गए बैंको में आपके अलग बैंक का स्टेटमेंट है, तो आपके ईमेल पर ही पीडीऍफ़ पासवर्ड का कोड वोर्ड होता है जिसके मदद से पीडीऍफ़ पासवर्ड खोल सकते है.
FAQ
सभी बैंको के स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड अलग अलग होता है. हलाकि ज्यादातर बैंको के स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड खाताधारी के नाम के चार अक्षर और जन्मतिथि के डेट और महिना होता है. या फिर उसका बैंक अकाउंट नंबर होता है.
SBI बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ को खोलने के लिये बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट के पांच अंक और अपनी जन्मतिथि के डेट, महीने और इयर्स के लास्ट दो अंक एंटर कर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड खोल सकते है.
अकाउंट स्टेटमेंट का पासवर्ड के तरह का security पासवर्ड होता है, जिसे खाताधारको के सुरक्षा के लिये बैंक द्वारा लगाई जाती है.
संबंधित पोस्ट: