वर्तमान समय में एटीएम कार्ड लगभग सभी लोगो के पास है, क्योकि, जयादातर लोग एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा का लेन-देन करना पसंद करते है. इसके साथ ही एटीएम कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग भी करते है. लेकिन जब एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शोपिंग किया जाता है, तो पैसा भुगतान करने के लिए एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन की आवश्यकता होती है.
लेकिन जब एटीएम कार्ड पास नही होता है, तो उससे पेमेंट करना मुश्किल होता है. ऐसे स्थिति में ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड का नंबर निकाला जा सकता है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट, नेट बैंकिंग या नजदीकी ब्रांच से एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है.
एटीएम कार्ड नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका
- नेट बैंकिंग द्वारा
- मोबाइल बैंकिंग द्वारा
- बैंक ब्रांच द्वारा
- कस्टमर केयर के द्वार
नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
यदि अपना एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से पता करना चाहते है, तो निचे दी गए प्रकिया से ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है.
- सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे. यहाँ उदहारण के लिए sbi बैंक के नेट बेकिंग के माध्यम से जानकारी प्रदान किया गया है.
- एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Continue To Login के बटन पर क्लिक करे.
- Continue To Login के बटन पर क्लिक करने के बाद username, password और captcha दर्ज कर Login क्लिक करे.
- लॉग इन बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद नेट बैंकिंग लॉग इन हो जाएगा. और होम पेज ओपन हो जाएगा.
- होम पेज पर थ्री लाइन पर क्लिक कर e-Services के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- e-services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में ATM Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- ATM Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में View Linked ATM Cards के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे. और continue बटन पर क्लिक करे.
- Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- यहाँ अपना एटीएम कार्ड नंबर, खाताधारक का नाम और अन्य जानकारी भी देखने को मिल जाएगी.
मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
यदि आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन चलाते है, तो यहाँ दिए गए प्रकिया से एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है.
- एटीएम कार्ड नंबर पता करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे. और यूजरनेम ओर पासवॉर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद होम पेज ओपन हो जएगा. होम पेज से कार्ड पर क्लिक करे.
- कार्ड के आप्शन पर क्लिक करने के बाद viwes card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एटीएम कार्ड की सभी जानकारी ओपन हो जाएगी. जैसे: एटीएम कार्ड नंबर, नाम, एटीएम कार्ड सिविवी नंबर, एक्स्पाइरी Date आदि सभी जानकारी देख सकते है.
ब्रांच से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
- एटीएम कार्ड नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाए.
- ब्रांच में जाने के बाद बैंक अधिकारी से अपने समस्या बताए.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आप से बैंक पासबुक मागेगा.
- इसके बाद आपके एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी आपको प्रदान कर देगा.
- अपने ब्रांच में एप्लीकेशन दर्ज कर भी एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है.
कस्टमर केयर द्वारा एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
कस्टमर केयर के माध्यम से एटीएम कार्ड नंबर पता करना चाहते है, तो अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे.
इसके बाद बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके बैंक का कुछ जानकारी प्राप्त करेगा.
अब बाद आपके बैंक के एटीएम कार्ड नंबर प्रदान करेगा.
लगभग सभी बैंको द्वारा अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर प्रदान किया जाता है. सभी बैंको के कस्टमर केयर नंबर अलग अलग होता है. इसलिए निचे कुछ प्रमुख्य बैंको के कस्टमर केयर नंबर दिया गया है.
बैंक का नाम | कस्टमर केयर नंबर |
भारतीय स्टेट बैंक | 1800-425-3800 |
एचडीएफसी बैंक | 1800-202-6161 |
केनरा बैंक | 1800-425-0018 |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 1800-258-4455 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 1800-233-4526 |
सेंट्रल बैंक | 1800-110-001 |
बैंक ऑफ इंडिया | 1800-103-1906 |
पंजाब नेशनल बैंक | 1800-180-2222 |
एक्सिस बैंक | 1800-419-5555 |
Note: यदि आपका अकाउंट ऊपर दिए गए बैंकों के लिस्ट में नही है, तो गूगल पर सर्च कर टोल फ्री नंबर पता कर कॉल करे.
शरांश: जानकारी के लिए बता दे कि डेबिट कार्ड नंबर एटीएम कार्ड के आगे या पीछे छपा होता है. यदि आपके पास अपना एटीएम कार्ड नही है, तो आप ऊपर बताए गए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक स्टेटमेंट और अपने बैंक को कॉल करके भी अपना नंबर पा सकते हैं. उम्मीद है कि आज का पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
संबंधित पोस्ट,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs
यदि ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त करना चाहते है, तो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे बैंक ब्रांच द्वारा भी एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है.
एटीएम कार्ड नंबर कई तरीको से पता कर सकते है. यदि ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चलाते तो एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है. या कस्टमर केयर के माध्यम से या बैंक ब्रांच द्वारा एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है.
बिना कार्ड का 16 अंको का डेबिट कार्ड नंबर पता करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद eservices के सेक्शन में से कार्ड पर क्लिक कर डेबिट कार्ड नंबर पता करे.
एटीएम कार्ड नंबर नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS, या ब्रांच से पता चलेगा. यदि आप ब्रांच से पता करना चाहते है, तो आपको एक आवेदन देना होगा. और ऑनलाइन नेट बैंकिंग में लॉग इन कर पता कर सकते है.