बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले: अब किसी भी बैंक का स्टेटमेंट मिनटों में निकाले

आज के समय में डिजिटल इंडिया के तहत बैंकों द्वारा सभी सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है, जिसके मदद से ग्राहक घर बैठे विभिन्न बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए भी अब बैंक जाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से मिनटों में स्टेटमेंट निकाल सकते है.

लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले. इस पोस्ट में हमने बैंक स्टेटमेंट निकालने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण उपलब्ध किया है, जिसके मदद से मिनटों में स्टेटमेंट निकाल पाएँगे.

नेट बैंकिंग से बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

  • बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. उदहारण के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ को ओपन कर रहे है.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Personal Banking में Login बटन क्लिक करे.
  • सुरक्षा जानकारी को पढ़कर Continue to Login विकल्प पे क्लिक करे.
  • इसके बाद अपने नेट बैंकिंग की Username और Password एंटर करें.
  • अब दिए गए इमेज कॅप्टचा कोड को भर कर Login बटन पर क्लिक करके login करे.
  • अब SBI अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा.
  • ओटीपी कोड को बॉक्स में भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
  • यहाँ लेफ्ट साइड में Account Statement विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे. जिसका स्टेटमेंट निकालना चाहते है.
  • इसके बाद डेट या महीना सेलेक्ट करें, किस महीने से महिना तक आपको स्टेटमेंट चाहिए.
  • अब View या Download in PDF सेलेक्ट करके GO विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्टेट बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा.
  • इस तरह बहुत आसानी से अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक अथवा डाउनलोड कर सकते है.

बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले मिस कॉल से ?

  • मिस कॉल के द्वारा स्टेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में REG और अपना अकाउंट नंबर टाइप करें. जैसे: REG 12345678901
  • REG और अकाउंट नंबर टाइप कर इस 917208933148 नंबर पर सेंड कर दे.
  • रजिस्ट्रेशन successful होने का मैसेज आएगा.
  • अब अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 91922005533 नंबर पर मिस कॉल करे.
  • कॉल डिसकनेक्ट होने के बाद बैंक से मैसेज आएगा. इसमें आपके बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट होगा.
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए SMS भी भेज सकते है. इसके लिए टाइप करे MSTMT और इस 91922005533 नंबर पर सेंड कर दे.
  • इस तरीके से मिस कॉल सर्विस के द्वारा भी स्टेट बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है.

मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालने?

डिजिटल इंडिया के तहत कई प्रकार के बैंकिंग ऐप ऑनलाइन उपलब्ध है, जो पैसा ट्रान्सफर करने के साथ बैंक स्टेटमेंट निकालने की भी सुविधा प्रदान करती है. इसलिए, आप भी ऐप से स्टेटमेंट इस प्रकार निकाल सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe ऐप को इनस्टॉल कर मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड के माध्यम से लॉग इन करे.
  • फोनेपे के डैशबोर्ड से “Check Balance” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब निचे आपने पर Bank Statement  का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • इसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक कर मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करे.
  • अब आपके UPI से लिंक सभी बैंको का लिस्ट ओपन हो जाएगा, इसने से आप जिसका भी स्टेटमेंट निकालना चाहते है, उस बैंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक स्टेटमेंट का पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगा, जिसे डाउनलोड कर देख सकते है.

बैंक स्टेटमेंट निकालने के अन्य तरीके

बैंक ऐप: बैंक स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका है बैंक ऐप. आपका अकाउंट जिस बैंक में उसके ऐप में लॉग इन करे और वहां से अपना स्टेटमेंट निकाल ले.

● SMS बैंकिंग: सबसे पहले अपने बैंक से स्टेटमेंट निकालने वाली नंबर पता करे. उसके बाद उस नंबर पर SMS कर स्टेटमेंट प्राप्त करे.

  WhatsApp बैंकिंग: यदि आप स्मार्ट फोन चाहते है, तो अपने WhatsApp में बैंक का नंबर डाले और मेसेज कर दे. कुछ समय में आपका स्टेटमेंट WhatsApp पर आ जाएगा.

● मिस कॉल: बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल की सुविधा प्रदान करती है. अधिकारिक नंबर पर मिस्ड कॉल कर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Note: अगर आपको मिनी स्टेटमेंट की आवश्यकता है, तो लम्बी प्रक्रिया को फॉलो नही करना पड़ेगा. इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर पर SMS करना होगा, जिससे कुछ सप्ताह का स्टेटमेंट आ जाएगा.

इसे भी पढ़े,

बैंक स्टेटमेंट निकालने से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?


अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 09223866666 पर कॉल करना है. कॉल लगने के कुछ सेकंड बाद ही आपका कॉल कट जाएगा, और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट मैसेज में आ जाएगा.

Q. ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?


बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकलने के लिए अपने बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर जाए. और उस वेबसाइट को लॉग इन कर उसके द्वारा मागे गये सभी जानकरी को दर्ज कर अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. मुझे बैंक स्टेटमेंट जल्दी कैसे मिल सकता है?

आपको जल्दी बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन बैंकिंग से बिल सकता है. इसके लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करे. और अकाउंट सेक्शन के अन्दर रिक्वेस्ट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करे. ऐसे आपको तुरंत स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

Q. अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एसएमएस से बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
मिस कॉल के जरिये बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
नजदीकी बैंक के ATM के जरिये बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

Q. बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले PDF Download

किसी भी बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए पहले अधिकारिक ऐप या वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक कर 3, 6, 9 या 1 वर्ष सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक करे. अब स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

Leave a Comment