केनरा बैंक में खाता कैसे खोले: देखे सभी प्रक्रिया विस्तार से

अगर अपना खाता सरकारी और सुरक्षित बैंक में खोलना चाहते है तो केनरा बैंक सबसे उचित विकल्प है. क्योंकि यह बैंक सरक्षा प्रदान करने के साथ कई प्रकार की सरकारी सुविधाए भी प्रदान करती है. इस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के साथ बैंक शाखा विजिट करके भी अपना अकाउंट सरलता से खुलवा सकते है. हालाँकि इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लगेंगे, जिसकी जानकारी हमने निचे दिया है. यह शून्य और मिनिमम Maintenance पर खाता खोलने की सुविधा देती है शर्त बस इतना है कि आप गाँव में रखते है जो अकाउंट जीरो बैलेंस पर ओपन होगा और शरह में रहते है तो कुछ पैसा मेंटेन करना होगा.

Canara Bank Account के फायदे

✅ Free RuPay Debit Card

✅ Net Banking & Mobile Banking सुविधा

✅ Passbook & Cheque Book उपलब्ध

✅ UPI, IMPS, NEFT, RTGS सेवा

✅ ATM से फ्री कैश निकासी

✅ Nomination सुविधा

आवश्यक दस्तावेज़

दस्तावेज़ का नामविवरण
📄 ID Proofआधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.
🏠 Address Proofआधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, आदि.
📷 पासपोर्ट साइज फोटो2 फोटो
💳 पैन कार्डअनिवार्य
📱 मोबाइल नंबर व ईमेल IDOTP अलर्ट के लिए

Minimum Balance Requirement

खाता प्रकारन्यूनतम बैलेंस
Urban Branch₹1,000 – ₹2,000
Rural Branch₹500
डिजिटल / Zero Balance Account₹0

केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें

ध्यान दे, केनरा बैंक में तीन प्रकार से अकाउंट खोल सकते है जो इस प्रकार है.

  • ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट
  • बैंक शाखा से
  • ऑनलाइन बैंकिंग ऐप से

केनरा बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले?

  • सबसे पहले केनरा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://www.canarabank.com को ओपन करे.
  • फिर वेबसाइट से Online Savings Account के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, वहां से पहले खाता का प्रकार चयन करे.
  • इसके बाद जरुरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि भरे.
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर जिससे आपके नंबर OTP आएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • अब Video KYC के लिए लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक कर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाकर KYC प्रक्रिया पूरा करे.
  • सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद अकाउंट ओपन हो जाएगा, जिसका एटीएम कार्ड और अन्य डिटेल्स पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर आ जाएगा.

ऑफलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया

  • केनरा बैंक में ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाए.
  • बैंक अधिकारिक से संपर्क कर अकाउंट ओपन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करे.
  • अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि भरे.
  • फिर फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी लगाए.
  • अब फॉर्म पर अपना फोटो लगाकर हस्ताक्षर करे.
  • अब फॉर्म को एक बार चेक कर उसे जमा करे. अधिकारिक आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को चेक कर अकाउंट ओपन कर देगा, तथा एटीएम कार्ड और अन्य डिटेल्स देगा, जिसके मदद से अकाउंट का उपयोग कर पाएँगे.

Canara Bank Mobile App से खाता कैसे खो

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Canara ai1 App को डाउनलोड करे.
  • ऐप ओपन कर सभी जानकरी डालकर लॉग इन करे.
  • फिर ओपन अकाउंट पर क्लिक करे
  • फिर जरुरी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर, नाम, आदि डाले.
  • सभी जानकारी डालने के बाद Video KYC करे और उसे वेरीफाई करे.
  • KYC पूरा होते ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा, जिसे मोबाइल से चला सकते है.

Note: अगर ऐप से अकाउंट करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो बैंक शाखा में जाना होगा. क्योंकि उसका समाधान शाखा से ही प्राप्त होता है. अन्य किसी जानकारी हेतु कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.

केनरा बैंक में खाता खोलने से जुड़ी जरूरी बातें

  • खाता खोलते समय PAN और Aadhaar एक दुसरे से लिंक होना जरुरी है. क्योंकि RBI के निर्देसानुसार यह आवश्यक है.
  • KYC वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है ऐसा नही करने पर अकाउंट ओपन नही होगा.
  • अकाउंट ओपन करते से समय Nominee जोड़ना बेहद जरूरी है.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID अपडेट रखें ताकि बैंकिंग सुविधाओ का लाभ मिलता रहे.
  • अगर शहरी क्षेत्र में अकाउंट ओपन करते है तो अपना मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखे, नही तो पेनल्टी चार्ज लग जाएगा.
  • बैंक में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट रखकर मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.
  • सबसे जरुरी अकाउंट ओपन करने से पहले बैंकिंग नियमो को ध्यान में रखे.

FAQs

Q. केनरा बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

केनरा बैंक में खाता खोलने न्यूनतम बैलेंस शाखा के अनुसार लगता है. जैसे अगर शहरी क्षेत्र में है तो 1000 से 2000 रूपये तक वही ग्रामीण क्षेत्र में है तो शून्य रूपये में भी खुल सकता है.

Q. केनरा बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

केनरा बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स लगेगा. साथ ही आपके क्षेत्र के अनुसार न्यूनतम बैलेंस भी लगेगा.

Q. क्या ऑनलाइन खाता खोलने के बाद ब्रांच जाना जरूरी है?

अगर ऑनलाइन खाता खोलने के बाद विडियो KYC प्रक्रिया पूरा कर लेते है तो बैंक शाखा जाने की जरुरत नही है. लेकिन KYC नही होता है तो शाखा से पूरा करना होगा.

Q. Video KYC कितने समय में पूरा होता है?

विडियो KYC पूरा होने में लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगता है. कई बार इससे पहले भी हो जाता है.

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करेकेनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखेउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खाता खोलने का फॉर्म भरे
आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करेंपोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment