पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरे

अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए फॉर्म भर चाहते है, तो पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाए और अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त करे या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से भी अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है. अब अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में दी गई जानकारी को भरे. यदि फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो घबराने की कोई आवश्यकता नही है.

क्योंकि, इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने का फॉर्म भरने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध किया है. इसके साथ ही खाता खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी इसकी भी जानकारी को दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से खाता खोल सकते है.

पोस्ट ऑफिस खाता खोलने का फॉर्म भरे

इंडिया पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खोलने के फॉर्म भरने के प्रकिया को निचे स्टेप by स्टेप दिया गया है जिसे फॉलो कर फॉर्म भर सकते है.

post office account opening form
  • फॉर्म में सबसे पहले FOR USE OF POST OFFICE के बॉक्स में कुछ नही भरना है. यह बैंक उपयोग के लिए है.
  • इसके निचे ToThe Postmast में पोस्ट ऑफिस के नाम और कहाँ पे बैंक है वहां का नाम लिखना है.
  • इसके बाद फोटो के साथं पर अपना दो फोटो लगाना है.
  • अब निचे I/We में अपना नाम भरे और सेविंग भरे.
  • इसके बाद Additional Facilities में अपने अकाउंट के साथ कौन कौन से Facilities चाहिए उसे टिक करे. जैसे: चेक बुक, एटीएम कार्ड, Mobile Banking आदि.
  • अब निचे Account Holder Type में Self को टिक करे. और Account Type में Single को टिक करे.
  • यदि 18 साल से कम उम्र के बचे का खाता खुल रहा है, तो Minor through Guardian टिक करे.
  • यदि जॉइंट अकाउंट खोलना है, तो Either or Survivor (Joint B) को टिक करे.
  • यदि Minor अकाउंट खोलने के लिए टिक किये है, तो निचे बॉक्स में Minor के डिटेल्स को दर्ज करे: जैसे : नाम, Date of Birth, Gender, Guardian, Relationship आदि.
  • यदि माइनर अकाउंट के लिए टिक नही किये है, तो इस बॉक्स को खली छोड़ दे.
  • अब निचे I/We tender herewith Rs में आप खाता में कितना पैसा जमा करना है उतना भरे अंक में, फिर वर्ड में. इसके बाद पैसा कॅश दे रहे है, तो कॅश लिखे और उस दिन का डेट लिखे.
  • अब Particulars के बॉक्स में Applicant के डिटेल्स को दर्ज करना है
    • जैसे:
    • Name of the Applicant/ Guardian में खाताधारी का नाम लिखे.
    • Name of Husband/ Father/ Mother में पिता का नाम लिखे. यदि शादीशुदा औरत है,तो अपने पति का नाम लिखे.
    • Gender (M/F/O) में अपना जेंडर डाले Male या Female.
    • Date of Birth में अपना जन्मतिथि लिखे.
    • Aadhaar Number में अपने आधार कार्ड का नंबर लिखे.
    • PAN Number में अपने पैन कार्ड का नंबर लिखे.
    • CIF ID (existing A/Cs holders) इसे खली छोड़ दे.
    • Present Address: में आप अभी जहाँ रह रहे है, वहां का एड्रेस लिखे.
    • Permanent Address में अपना स्थाई एड्रेस लिखे.
    • Telephone No./Mobile No. में अपना मोबाइल नंबर लिखे.
    • E-mail ID में अपना ईमेल आईडी लिखे.
    • ID Proof में पैन कार्ड लिखे.
    • Address Proof में आधार कार्ड लिखे.
  • इसके बाद name में अपना नाम लिखे.
  • अब दुसरे पेज में Declarations में डेट लिखना है और निचे Signature or thumb impression of Applicant में अपना सिग्नेचर करना है.
  • इसके निचे Nomination में I/We में अपना नाम लिखना है.
  • अब निचे बॉक्स में नॉमिनी के सभी डिटेल्स को लिखना है. जैसे nominee relationship, एड्रेस, डेट of बिर्थ आदि.
  • इसके बाद निचे नॉमिनी का नाम, एड्रेस सिग्नेचर आदि.
  • अब निचे डेट लिखना है और निचे Signature or thumb impression of Applicant में अपना सिग्नेचर करना है.
  • इसके निचे FOR USE OF POST OFFICE में कुछ नही भरना है, इसे खाली छोड़ देना है.
  • इसके बाद पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पूरी तरह से फिल हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • नॉमिनी डिटेल्स

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो, ईमेल आईडी आदि पोस्ट ऑफिस ब्रांच में लेकर जाए और अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भर कर डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगा कर खाता खोल सकते है.

Q. पोस्ट ऑफिस का खाता कितने रुपए में खुलता है?

पोस्ट ऑफिस का खाता खोलने की नियुनतम राशी 20 रुपये है. यदि बिना चेक बुक के डाकघर बचत खाता खोलना चाहते हैं तो न्यूनतम जमा राशि 50 रुपये है. यदि चेक बुक सुविधा लेना चाहते है, तो 500 रुपये है.

Q. सेविंग अकाउंट में कितना बैलेंस रखना चाहिए?

खाताधारकों बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कम से कम 1,000 रुपये रखना जरूरी है. अन्यथा बैंक आपके अकाउंट को बंद कर देता है.

संबंधित पोस्ट:

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार अपडेट कैसे करे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
अब निकाले मिनटों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे कैसे निकाले

Leave a Comment