केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले – नेट बैंकिंग, एटीएम, ब्रांच से मिनी स्टेटमेंट ऐसे निकाले

यदि आप केनरा बैंक के ग्राहक है और अपने अकाउंट में हो रही लेन-देन की जानकरी या किसी अन्य कारण से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना चाहते है. तो इसके लिए आपको बैंक शाखा या ATM में जाना पड़ता था. लेकिन अब कही जाने की आवश्यकता नहीं है. क्योकि, केनरा बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कर दिया है. जिसके द्वारा घर बैठे अपने केनरा अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

ऑनलाइन के अलावे ऑफलाइन माध्यम से सभी केनरा बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को यह जानकारी नही है. केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले. इसलिए इसके सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर सरलता से केनरा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते है.

केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने के तरीके

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कई तरीको से निकाल सकते है, जो इस प्रकार है:

  • इंटरनेट बैंकिंग से
  • एटीएम मशीन द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग से
  • केनरा बैंक ब्रांच में जाकर
  • एसएमएस से
  • टोल फ्री नंबर के जरिए

नेट बैंकिंग से केनरा बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन केनरा बैंक का स्टेटमेंट निकाल चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • ऑनलाइन केनरा बैंक का स्टेटमेंट निकलने के लिए सबसे पहले केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Net Banking के आप्शन पर क्लिक करे.
canara bank statement nikalne ke liye net banking ke option par clik kare
  • इसके बाद निचे Net Banking login के आप्शन पर क्लीक करे.
canara bank statement nikalne ke liye net banking login ke option par clik kare
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना User ID, Password और कैप्चा कोड दर्ज कर login बटन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
canara bank statement nikalne ke liye login button par clik kare
  • लॉग इन करने के बाद अगले पेज में View statement के आप्शन पर क्लीक करे.
canara bank statement nikalne ke liye view statement par clik kare
  • इसके बाद अगले पेज में आपके अकाउंट नंबर दिखाई देगा. जिसके निचे आपको view option में कितना दिन का स्टेटमेंट निकालना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
canara bank statement nikalne ke liye apply filter par clik kare
  • अब निचे Apply Filter के आप्शन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में आपके बैंक का सभी डिटेल्स देगा. उसके निचे Download के आप्शन पर क्लीक करे.
canara bank statement nikalne ke liye download par clik kare
  • अब आपका केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा. जिसे अपने अकाउंट का सभी details को देख सकते है.

एटीएम से केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकाले

यदि आपके इंटरनेट का उपयोग नही करते है तो अपने नजदीकी केनरा बैंक केएटीएम में जाकर अपने एटीएम कार्ड से भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसके लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने केनरा बैंक के एटीएम में जाए और एटीएम मशीन में कार्ड स्वैप करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर Hindi या English में किसी एक भाषा का चयन करे.
  • अब अपना एटीएम पिन नंबर इंटर करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर Main Menu पर क्लिक कर Mini Statement के आप्शन पर क्लीक करे.    
  • अब अपने अकाउंट का प्रकार Savings या Current को सेलेक्ट कर करे.
  • इसके बाद एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट की रसीद की एक पर्ची निकलेगी.
  • उस पर्ची में आपके अकाउंट का 10 लास्ट ट्रांसक्शन का विवरण दिया होगा.
  • इस प्रकार एटीएम मशीन की सहायता से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

बैंक ब्रांच द्वारा केनरा बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

यदि आपन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नही करते है तो अपने केनरा बैंक के ब्रांच द्वारा भी अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकल सकते है.

  • सबसे पहले केनरा बैंक के अपने ब्रांच में जाए.
  • अपने बन अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिए एक एप्लीकेशन लिखे.
  • एप्लीकेशन में बैंक details के साथ कितने दिन का स्टेटमेंट चाहिए उसकी पूरी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद एप्लीकेशन को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपके एप्लीकेशन की जाँच करेगा.
  • इसके बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट निकल कर आपको दे देगा.

केनरा बैंक के टोल फ्री नंबर से स्टेटमेंट कैसे निकले

केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को टोल फ्री नंबर प्रदान किया है. जिसके माध्यम से ग्राहक बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सके.

  • टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी केनरा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • सबसे पहले अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800 1030 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद बैंक अधिकारी आपके अकाउंट से संबधित कुछ जानकारी प्राप्त करेगा.
  • इसके बाद पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी दे देगा.

इसे भी पढ़े.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मैं अपना केनरा बैंक स्टेटमेंट मोबाइल से कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

यदि आप केनरा बैंक का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिग का उपयोग करते है तो मोबाइल से केनरा बैंक का स्टेटमेंट मोबाइल से निकाल सकते है.

Q. मैं केनरा बैंक में 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

केनरा बैंक का 6 महिना का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नेट बैंकिंग या बैंक ब्रांच द्वारा 6 महिना का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Q. 3 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि आपको 3 साल का बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है. तो इसके लिए आपकोस्टेटमेंट प्रदान बैंक ब्रांच में जाना होगा. और एक एप्लीकेशन देना होगा. इसके बाद बैंक अधिकारी आपको 3 साल का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करेगा.

Leave a Comment