केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे

आज के समय में मोबाइल बैंकिंग उपयोग बहुत ही आसन हो गया है. मोबाइल बैंकिंग के मदद से घर बैठे किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर, स्टेटमेंट, कार्ड ट्रैकिंग, आदि की सुविधा प्राप्त कर किया जा सकता है. यदि आपका अकाउंट केनरा बैंक में है और मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आप मोबाइल बैंकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में विस्तार से दिया है.

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग क्या है

मोबाइल बैंकिंग एक प्रकार का ऑनलाइन लेन देन करने की प्रकिया है, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है.

बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना, बैलेंस enquiry आदि जैसे कार्यो को मोबाइल बैंकिंग के मदद से कर सकते है. इसके साथ ही साथ अपने Debit या ATM Card या Credit Card को भी अपने मोबाइल से ही मैनेज कर सकते है.

केनरा मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • केनरा बैंक में अकाउंट होना चाहिए.
  • बैंक पासबुक होना चाहिए.
  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसमें जिसमे मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो सके. 
  • केनरा बैंक का Active Debit Card या एटीएम कार्ड होना चाहिए.

ऑनलाइन केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें

  • केनरा बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में ओपन करे. ओपन करते समय कुछ परमिशन मांगेगा जिसे Allow कर देना है.
  • इसके बाद Get Started now के बटन पर क्लिक कर ओपन करे.
get started noe par clik kare
  • अब आपके बैंक अकाउंट जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसे select करे.
account me registerd mobile number ko select kare
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे 5 डिजिट का pass code इंटर करे.
  • इसके बाद re enter passcode में फिर से वही पास कोड डालना है जो पहले दर्ज किये है.
  • अब केनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में register हो जाएगा.
  • इसके बाद लॉग इन करने के लिए 5 डिजिट का pass code इंटर करे.
anara bank ka mobile banking login krne ke liye passcord enter kare
  • pass code दर्ज करने के बाद term & condation को रीड कर i agree बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद केनरा बैंक के मोबाइल बेकिंग एप्प में लॉग इन हो जाएगे.
  • लेकिन मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद ही मोबाइल बैंकिग की सुविधा को इस्तेमाल कर सकते है.
  • एक्टिवेट करने के लिए निचे दिए गए होम बटन पर क्लिक करे.
canara bank ka mobile banking chalu krne ke liye home ke option par kare
  • अब activate A/C के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद activate mobile banking service के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे 6 डिजिट का M-pin इंटर कर बना लेना है.
  • इसके बाद फिर से re enter M-pin में वही पिन दर्ज करे.
  • M-pin conform करने के बाद दो आप्शन आएगा. activation code और Debit कार्ड,
canara bank ka mobile banking chalu krne ke liye debit card ke option par kare

Note: यदि एक्टिवेशन कोड़ के माध्यम से बनाना चाहते है. तो इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा. यदि डेबिट कार्ड है तो अपने घर बैठे मोबाइल बैंकिंग चालू कर सकते है.

  • मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए Debit card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे enter debit card number में एटीएम कार्ड के 16 अंको का नंबर दर्ज करे.
canara bank ka mobile banking chalu krne ke liye debit card number darj kare
  • इसके बाद एटीएम कार्ड का expire date और एटीएम पिन दर्ज कर submit बटन पर क्लीक करे.
  • अब अगले पेज में next बटन पर क्लिक करे. next बटन पर क्लीक करने के बाद एक्टिवेशन successful हो जाएगा.
  • इस प्रकार केनरा बैंक का मोबाइल बैंकिंग को चालू कर सकते है.

ऑफलाइन केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें

  • सबसे पहले अपने केनरा बैंक ब्रांच में जाए और बैंक कर्मचारी से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करे.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सभी जनकारी को सही सही भरे.
  • इसके बाद ID Proof जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक, अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करे.
  • अब बैंक अधिकारी द्वारा आपका मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा और आपको मोबाइल बैंकिंग में Login करने का प्रक्रिया भी बता दिया जाएगा.
  • इस प्रकार केनरा बैंक का मोबाइल बेकिंग को ऑफलाइन चालू करा सकते है.

ध्यान दे: केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि जैसे डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है. तभी आप मोबाइल बैंकिंग के लिए आवेदन कर पाएँगे. किसी प्रकार के परेशानी होने पर आप बैंक अधिकारी या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है.

इससे भी पढ़े,

    FAQs

    Q. केनरा बैंक में मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें?

    केनरा बैंक में मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में एक आवेदन पत्र दे. इसके बाद बैंक अधिकारी आवेदन पत्र की जाँच करेगा. इसके बाद बैंक से संबंधित कुछ डिटेल्स मागेगा. फिर बैंक अधिकार मोबाइल बैंकिंग को चालू कर दिया जाएगा.

    Q. केनरा बैंक का मोबाइल ऐप कौन सा है?

    केनरा बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्प Canara ai1 है. इसे केनरा बैंक में 22 जुलाई 2022 को केनरा ai1 नामक एक मोबाइल बैंकिंग सुपर ऐप लॉन्च किया गया है. जिससे केनरा बैंक का ग्राहक मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को प्राप्त कर सके.

    Q. केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

    केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए आवेदन करने के लिए, केनरा बैंक का ग्राहक होना अनिवार्य है. और आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर registerd होना चाहिए.

    Leave a Comment