केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे 2023

आज के दौर में एटीएम कार्ड की मदद से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना बहुत ही आसान हो गया है. यदि आप केनरा बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो अपने निकटतम बैंक शाखा में जा कर आवेदन पत्र ले सकते हैं, और उसे भरकर अपने निकटतम शाखा में जमा कर सकते हैं. या केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

लेकिन अभी भी केनरा बैंक के अधिकांस ग्राहक को यह जानकरी नही है कि केनरा बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे. इसलिए, केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन या ऑफलाइन केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने हेतु निम्न प्रकार की दस्तावेज आपके पास होने चाहिए, तभी आप सफलतापूर्वक अप्लाई कर सकते है.

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ऑनलाइन केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

ऑनलाइन केनरा बैंक के एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सरलता से केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है. Canara Bank ATM CARD अप्लाई की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले केनरा बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए canarabankcsis.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट Apply for Debit Card के पेज पर जा सकते है.
  • सबसे पहले अकाउंट नंबर दर्ज करे, और निचे PAN, Aadhaar, Passport किसी एक को सेलेक्ट करे और निचे उनका नंबर दर्ज करे. इसके बाद चप्त्चा कोड को भर कर Proceed के बटन पर क्लिक करे.
account number darj kare or adhar number darj kar proceed kare
  • Proceed करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर Validate OTP के बटन पर क्लिक करे.
otp darj kar enter kare
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर एड्रेस दिख जाएगी. यदि उसी एड्रेस पर मंगाना चाहते है, तो आगे बढे अन्यथा Do you want to change your current mailing Address‘ पर No सेलेक्ट कर दूसरा एड्रेस चेंज कर सकते है.
current debit card mailing address
  • अब Debit Card details में अपने जरुरत अनुसार सेलेक्ट करे.
    • Card usage में डोमेस्टिक या ग्लोबल को सेलेक्ट करे.
    • इसके बाद Network में वीसा या रूपए को सेलेक्ट करे
    • अब Product class में क्लासिक या प्लैटिनम को सेलेक्ट करे.
    • Card type में अधिक जानकरी के लिए Click here for more details‘ पर क्लिक कर पूरी समरी देख सकते है.
dedit card details
  • इसके निचे अपना नाम भी डाल सकते है जो कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है.
  • इसके बाद टर्म and कंडीशन पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करे. कार्ड डिस्पैच होने के बाद, कन्फर्मेशन SMS प्राप्त हो जाएगा.

ऑफलाइन केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

केनरा बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्र करे. इसके बाद उन दस्तावेजों का फोटो कॉपी करा ले. और निचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन सुनिश्चित करे.

  • सबसे पहले अपने केनरा बैंक की ब्रांच में जाए
  • इसके बाद बैंक अधिकारी से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए फार्म प्राप्त करे.
  • फार्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और कुछ अन्य जानकारी को दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म पर अपनी फोटो को चिपका लेना है और अपना सिग्नेचर करे.
  • फॉर्म के साथ मागे गए सभी दस्तवेज को संलगन कर बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • इस प्रकार से ऑफलाइन ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Note: Canara Bank ATM card apply कैसे करे की प्रक्रिया इस प्रकार पूरा होगा. आवेदन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड को 15 से 30 दिनों में भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े, केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करने की तरीका जाने

केनरा बैंक एटीएम कार्ड से संबंधित प्रश्न: FAQs:

Q. केनरा बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?

केनरा बैंक का एटीएम 10 से 15 दिनों के अंदर डाक विभाग द्वारा आता हैं.

Q. केनरा बैंक का एटीएम कार्ड एक महीने में कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?

यदि आप केनरा बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं. तो आपके मन में यह सवाल होगा कि आप एक महीने में कितनी बार एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं तो एक महीने में 5 बार इस्तेमाल कर पैसा निकल सकते है.

Q. केनरा बैंक का एटीएम अप्लाई कैसे करें?

केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाकर Application Form को भरकर ब्रांच में जमा करे. ध्यान दे, आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी होना अनिवार्य है. इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स पर अपना हस्ताक्षर अवश्य करे.

Q. मैं केनरा बैंक में नया एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

केनरा बैंक एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है. इसके अलावे, अपने नजदीकी ब्रांच से भी अप्लाई कर सकते है.

Canara Bank ATM CArd Ke Liye Apply Kaise Kare की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है. दोनों स्टेप्स में से किसी को भी फॉलो कर केनरा बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. यदि आवेदन करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई परेशनी होती है, तो आप हमें कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment