भारत के लगभग सभी बैंको ने अपने खाताधारियो के सुविधा के लिये एटीएम कार्ड प्रदान करता है, जिसे बिना बैंक आए एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है. एटीएम कार्ड आपको कभी भी और कहीं भी पैसे निकालने की अनुमति देता है. लेकिन बैंको के समय सीमा के अंदर ही एटीएम कार्ड से लेन-देन कर सकते हैं.
क्योकि सभी बैंको के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने की अलग अलग एक लिमिट होती है. इसलिए इस पोस्ट में भारत के प्रमुख बैंको जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक की एटीएम लिमिट के बा के बारे में जानकरी दिया गया है.
एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट क्या है
एटीएम से पैसा निकलने की अलग अलग बैंको के अलग अलग एक लिमिट होती है और यह लिमिट इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति का अकाउंट किस प्रकार का है यानि सेविंग अकाउंट है या फिर करंट अकाउंट है.
उदाहरण के लिए, कुछ बैंक खाते के प्रकार के आधार पर प्रति दिन 25,000 रुपये की अधिकतम निकासी सीमा की अनुमति दे सकते हैं. कुछ बैंक इसे है, जो बचत खाते पर 40,000 रुपये की प्रतिदिन निकासी सीमा प्रदान करती है. इसलिए इसके निचे सभी प्रमुख बैंक के एटीएम निकासी सीमा निचे दिया गया है.
एटीएम से प्रतिदिन पैसा निकालने की लिमिट क्या है
एटीएम से एक दिन में पैसा निकालने की अधिकांश भारतीय बैंकों की एटीएम से प्रतिदिन निकासी की सीमा 20,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच होती है. इसके अलावा, एटीएम से प्रतिदिन अधिकतम निकासी की सीमा आपके खाते के प्रकार और बैंकिंग सर्विसेज के आधार पर निर्भर करती है.
अलग-अलग बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की अलग-अलग सीमाएँ देते हैं. नकद निकासी की सीमा बैंक खाते में आपके खाते के प्रकार पर भी निर्भर करती है. इसलिए यहाँ भारत के कुछ प्रमुख बैंकों की अधिकतम एटीएम निकासी लिमिट की जानकरी दिया गया है.
एसबीआई एटीएम कार्ड लिमिट
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम निकासी की कई तरह की सेवाएँ प्रदान करता है, जो निम्नलिखित है:
- यदि आपके पास मेस्ट्रो डेबिट कार्ड या क्लासिक डेबिट कार्ड है, तो आप प्रतिदिन अधिकतम 40,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- यदि आपका खाता इन टच या एसबीआई GO से जुड़ा है, तो प्रतिदिन निकासी सीमा 40,000 रुपये है.
- एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए, आप प्रतिदिन अधिकतम 1,00,000 रुपये निकाल सकते हैं.
ध्यान दे: ये सीमाएँ आपके एसबीआई खाते के प्रकार और डेबिट कार्ड के नियमों और शर्तों के आधार पर बदल सकती हैं और बैंक कभी-कभी सीमाएँ बदल सकता है, इसलिए आपको वर्तमान सीमाएँ जानने के लिए ब्रांच जा सकते है या एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट से जन सकते है.
HDFC एटीएम कार्ड लिमिट
एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है. HDFC एटीएम से नकद निकासी के विभिन्न कार्डों के लिए निकासी सीमाएँ अलग अलग है, जो निचे दी गई हैं:
- यदि आपके एचडीएफसी के इंटरनेशनल, वूमन एडवांटेज या NRO डेबिट कार्ड हैं, तो आप प्रतिदिन अधिकतम 25,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- अगर HDFC के इंटरनेशनल बिजनेस, टाइटेनियम या गोल्ड डेबिट कार्ड है, तो प्रतिदिन 50,000 रुपये निकाल सकते है.
- यदि एचडीएफसी के टाइटेनियम रॉयल डेबिट कार्ड है, तो प्रतिदिन 75,000 रुपये निकाल सकते है.
- प्लेटिनम और इम्पेरिया प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड से प्रतिदिन 1,00,000 रुपये निकाल सकते है.
- यदि आपके खाते का जेटप्रिविलेज एचडीएफसी बैंक वर्ल्ड डेबिट कार्ड है, तो प्रतिदिन 3,00,000 रुपये निकाल सकते हैं.
केनरा बैंक एटीएम कार्ड लिमिट
केनरा बैंक के डेबिट कार्ड से कहीं से भी और कभी भी कैश निकाल सकते हैं. हालाँकि, प्रतिदिन कितनी राशि निकाल सकते हैं, इसकी सीमाएँ विभिन्न कार्डों के लिए अलग अलग है, जो निचे दिए गया है:
- यदि आपके पास केनरा बैंक के क्लासिक RuPay, वीज़ा या स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड है, तो आप प्रतिदिन अधिकतम 75,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- अगर आपके पास केनरा बैंक के प्लेटिनम या मास्टरकार्ड बिजनेस डेबिट कार्ड होता है, तो ATM से प्रतिदिन 1,00,000 रुपये निकाल सकते है.
ICICI एटीएम कार्ड लिमिट
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न डेबिट कार्ड प्रदान करता है, जिसमे विभिन्न प्रकार के कार्डों के लिए ICICI ATM निकासी सीमाएँ अलग अलग है.
- ICICI बैंक कोरल प्लस डेबिट कार्ड खाताधारको के लिए निकासी सीमा 1,50,000 रुपये प्रतिदिन है.
- यदि आपके खाते से ICICI एक्सप्रेशन, प्लेटिनम या टाइटेनियम डेबिट कार्ड है, तो प्रतिदिन 1,00,000 रुपये एटीएम से निकाल सकते है.
- ICICI स्मार्ट शॉपर सिल्वर डेबिट कार्ड है, तो ATM से प्रतिदिन 50,000 रुपये निकाल सकते है.
- यदि आपके पास ICICI बैंक सफ़ीरो डेबिट कार्ड है, तो आप प्रतिदिन 2,50,000 रुपये निकाल सकते हैं.
एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड लिमिट
एक्सिस बैंक भारत के प्रमुख बैंको में से एक है, जो अपने ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड प्रदान करता है, जिसे कहीं से भी पैसा निकाल सकते है. लेकिन एक्सिस बैंक के विभिन्न प्रकार के कार्डों के लिए अलग-अलग निकासी सीमाएँ है, जो निम्नलिखित हैं:
- यदि आपके पास RuPay प्लेटिनम या पावर सैल्यूट डेबिट कार्ड है, तो आप प्रतिदिन 40,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- लिबर्टी, ऑनलाइन रिवार्ड्स, रिवार्ड्स प्लस, सिक्योर प्लस, टाइटेनियम रिवार्ड्स और टाइटेनियम प्राइम डेबिट कार्ड से प्रतिदिन 50,000 एटीएम से निकाल सकते है.
- यदि आपके पास एक्सिस बैंक के प्रायोरिटी, प्रेस्टीज, डिलाइट या वैल्यू प्लस डेबिट कार्ड है, तो प्रतिदिन 1,00,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- एक्सिस बैंक बरगंडी डेबिट कार्ड से प्रतिदिन 3,00,000 रुपये एटीएम से निकाल सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम कार्ड लिमिट
बैंक ऑफ बड़ौदा में भी दैनिक निकासी राशि पर सीमाएँ हैं. यहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न एटीएम कार्ड की निकासी सीमाएँ दी गई हैं:
- यदि आपके पास वर्ल्ड अग्निवीर, Rupay क्यूस्पार्क एनसीएमसी, RuPay प्लेटिनम DI, मास्टरकार्ड DI प्लेटिनम या BPCL डेबिट कार्ड से प्रतिदिन 50,000 रुपये निकाल सकते है.
- आपके खाते से जुड़े रुपे क्लासिक DI या मास्टरकार्ड क्लासिक DI डेबिट कार्ड से प्रति दिन 25,000 रुपये निकाल सकते है.
- यदि आपके पास RuPay सेलेक्ट डीआई डेबिट कार्ड है, तो एटीएम से प्रति दिन 1,50,000 रुपये निकाल सकते हैं.
यूनियन बैंक एटीएम कार्ड लिमिट
यूनियन बैंक के विभिन्न एटीएम कार्ड की निकासी लिमिट अलग अलग है.
- यदि आपके पास यूनियन बैंक के क्लासिक वीज़ा, मास्टरकार्ड या RuPay डेबिट कार्ड है, तो प्रतिदिन 25,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- यूनियन बैंक के प्लेटिनम वीज़ा, मास्टरकार्ड या RuPay डेबिट कार्ड से 75,000 रुपये प्रतिदिन एटीएम से निकाल सकते है.
- यदि आपके पास यूनियन बैंक RuPay सेलेक्ट डेबिट कार्ड, सिग्नेचर वीज़ा, बिजनेस प्लेटिनम कार्ड है, तो एटीएम से प्रतिदिन 1,00,000 रुपये निकाल सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड लिमिट
पंजाब नेशनल बैंक भारत का पहला स्वदेशी बैंक है, जो ग्राहकों को एटीएम से पैसा निकालने एक लिये अलग अलग कार्ड के लिये निकासी सीमा अलग अलग है.
- यदि पंजाब नेशन बैंक के RuPay NCMC क्लासिक, वीज़ा क्लासिक या मास्टरकार्ड क्लासिक डेबिट कार्ड है, तो आप एटीएम से प्रतिदिन 25,000 रुपये निकाल सकते हैं.
- RuPay NCMC प्लेटिनम डोमेस्टिक, RuPay NCMC प्लेटिनम इंटरनेशनल, RuPay वूमेन पावर प्लेटिनम, RuPay बिजनेस प्लेटिनम NCMC, वीज़ा गोल्ड और मास्टरकार्ड प्लेटिनम डेबिट कार्ड से प्रतिदिन 1,00,000 रुपये निकाल सकते है.
- PNB बैंक के RuPay सेलेक्ट, वीज़ा सिग्नेचर और मास्टरकार्ड बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए, एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट 1,50,000 रुपये है.
शरांश:
भारत के लगभग सभी प्रमुख बैंको के एटीएम कार्ड अलग अलग कार्ड के लिमिट की जानकारी को उपलब्ध किया गया है, जिसे यह जन सकते है कि कौन से एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है. यदि आपके बैंक के नाम इस पोस्ट में नही है, तो अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकरी ले सकते है. या अपने बैंक ब्रांच द्वारा अपने एटीएम कार्ड की लिमिट को जानकरी ले सकते है.
FAQ
भारत के लगभग सभी बैंको के एटीएम कार्ड से एक बार में 10 हजार से 50 हजार के बिच एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सकते है. लेकिन यह एटीएम मशीन पर भी निर्भर करता है की वह एटीएम मशीन एक बार में कितना पैसा दे सकता है.
24 घंटे यानि एक दिन में एटीएम कार्ड से 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक निकाल सकते है. लेकिन यह आपके एटीएम कार्ड पर निभर करता है कि आपका एटीएम कार्ड कौन सा है और कौन से बैंक का एटीएम कार्ड है.
बैंक के नियम अनुसार यदि अपने बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालते है, तो बैंक आपको बिना शुल्क के पांच बार यूज करने का लिमिट देता है. वही अन्य बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालते है, तो तीन बार लिमिट देता है.
संबंधित पोस्ट: