अगर एचडीएफसी बैंक अकाउंट में अपने रजिस्टर ईमेल आईडी को अपडेट कर दूसरा ईमेल आईडी ऐड करना चाहते है, ताकि आपके बैंकिंग इनफार्मेशन का SMS आपके उस नए ईमेल आईडी पर प्राप्त हो सके, तो इसके लिए आप HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट और Update Email ID के आप्शन पर क्लिक कर अपने डिटेल्स को दर्ज कर ऑनलाइन Email ID अपडेट कर सकते है.
यदि ऑफलाइन ब्रांच द्वारा अपने ईमेल आईडी को अपडेट करना चाहते है, तो एचडीएफसी बैंक में ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से ईमेल आईडी अपडेट करने के प्रोसेस को उप्ल्ब्श किया गया है. जिसेक मदद से अपने ईमेल आईडी को अपडेट कर सकते है. इसके पूरी प्रोसेस निचे विस्तार में दिया गया है, जिसे ईमेल आईडी अपडेट कर में आसानी होगी.
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक ईमेल आईडी अपडेट कैसे करे
अगर एचडीएफसी बैंक ईमेल आईडी ऑनलाइन अपडेट करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए एचडीएफसी बैंक के लिंक पर क्लिक करे डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Choose from the following Insta Services के निचे कई आप्शन दिखाई देगा, जिसके निचे आए और Update Email ID पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको कुछ टर्म एंड कंडीसन मिलेगा. जिसे पढ़ कर निचे Let’s Begin के बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में बैंक में Registered Mobile Number को इंटर करे.
- इसके बाद निचे Date Of Birth, PAN No. या Customer ID को दर्ज कर निचे Get OTP बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर Submit OTP बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने Email ID को सेलेक्ट करे और New Email ID के बॉक्स में अपना नया ईमेल आईडी को इंटर करे.
- अब आपके पुरने वाले ईमेल आईडी और नए वाले ईमेल आईडी पे OTP जाएगा, उस OTP को इंटर कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में वेरिफिकेशन के लिए Debit/ ATM कार्ड के डिटेल्स को इंटर करे.
- अब निचे आपके एटीएम कार्ड के लास्ट का 4 अंक दर्ज करे.
- इसके बाद एटीएम कार्ड के एक्सपायरी डेट और ATM कार्ड के पिन दर्ज करे.
- एटीएम डिटेल्स को दर्ज कर Confirm के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके अकाउंट में ईमेल आईडी अपडेट का रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा और आपके ईमेल आईडी चेंज हो जाएगा.
ऑफलाइन ब्रांच से एचडीएफसी बैंक ईमेल आईडी अपडेट कैसे करे
एचडीएफसी बैंक ब्रांच द्वारा ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो कर अपना ईमेल आईडी अपडेट करा सकते है.
- सबसे पहले अपने एचडीएफसी बैंक में जाए और Updation of Email ID Form प्राप्त करे.
- इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकरी जैसे Date, Account, Email ID आदि डिटेल्स को दर्ज करे.
- इसके बाद Signature of Account Holders के स्थान पर अपना सिग्नेचर करे.
- अब फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद फॉर्म में अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगाए जैसे:
- पैन कार्ड की प्रति
- चुनाव मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जिस पर फोटो लगा हो.
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जिस पर फोटो लगा हो
- पासपोर्ट की प्रति
शरांश: एचडीएफसी बैंक ईमेल आईडी अपडेट करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके को फॉलो कर अपने अकाउंट का ईमेल आईडी अपडेट कर सकते है.
पूछे जाने वाले संबंधित पोस्ट: FAQs:
एचडीएफसी अकाउंट में मेल आईडी अपडेट करने के लिए HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, इसके बाद Update Email ID के आप्शन पर क्लिक कर अपने डिटेल्स को दर्ज कर Email ID अपडेट कर सकते है.
एचडीएफसी होम लोन अकाउंट में ईमेल आईडी बदलने के लिए बैंक ब्रांच जाए और Updation of Email ID फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म को फिल कर अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगा कर फॉर्म को जमा कर ईमेल आईडी अपडेट कर सकते है.
मोबाइल बैंकिंग से ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए, यह प्रोसेस को फॉलो करे.
>पर्सनल प्रोफ़ाइल पर जाएं.
>कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें.
>नया ईमेल आईडी दर्ज करें.
>डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी डालें.
>कंटिन्यू पर क्लिक करें.
>रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी डालकर वेरिफ़िकेशन करें.
संबंधित पोस्ट: