जब आपके खाते में असमान्य गतिविधियां जैसे आपके खाते से अधिक पैसो का लेनदेन या बार-बार खाते से पैसा निकलना या खाते के साथ फ्रॉड होना आदि की स्थिति में बैंक आपके खाते को फ्रीज कर देती है. अगर खाता फ्रीज अकाउंट के कैटेगरी में डाल दिया गया है और अपने अकाउंट को अनफ्रीज करना चाहते है, तो बैंक शाखा में जाए और फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज के लिए एक आवेदन फॉर्म भरकर बैंक में जमा करे. या आवेदन पत्र लिखे और अकाउंट अनफ्रीज करने का अनुरोध करे. इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में दिया है अंत तक जरुर पढ़े.
नोट: सबसे पहले बैंक शाखा में जाए और खाता फ्रीज़ होने का कारण पता करे फिर उसके अनुसार फॉर्म या आवेदन पत्र लिखकर खाता अनफ्रीज करने हेतु अनुरोध करे.
जरुरी डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- आवेदन पत्र
फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने का तरीका
- फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए.
- बैंक कर्मचारी से फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने का फॉर्म मांगे.
- फॉर्म में दी गिया जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और दी गई जानकारी को भरे.
- यदि फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो बैंक कर्मचारी से मदद ले सकते है.
- फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के निचे आवेदक के हस्ताक्षर के स्थान पर सिग्नेचर करे या अंगूठे का निसान लगाए.
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट के फोटोकॉपी लगाए.
- फॉर्म के साथ ही फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने का एक आवेदन पत्र लगाए.
- इसके बाद फॉर्म को अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और आपके अकाउंट की वेरिफिकेशन करेगा.
- इसके बाद आपके अकाउंट को फ्रीज अकाउंट के कैटेगरी से हटाकर अनफ्रीज कर देगा.
- जब आपके अकाउंट अनफ्रीज हो जाएगा तो फिर अपने अकाउंट से पैसो का लेनदेन कर सकते है.
फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: फ्रीज बैंक अकाउंट अनफ्रीज करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन है कि मैं राकेश दुबे आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मेरा अकाउंट नंबर 63XXXXXX2520 है, मेरे अकाउंट के साथ फ्रोड होने के स्तिथि में मेरे अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. जिसे मैं अपने खाते से किसी भी प्रकार का लेनदेन करने में असमर्थ हूँ. इसलिए मैं अपने बैंक अकाउंट को अनफ्रीज करना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाता को अनफ्रीज करने की कृपा करें. ताकि मैं अपने बैंक खाते का उपयोग कर सकू. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारी का नाम: …………………….
खाता संख्या: …………………….
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: ……………………
अकाउंट अनफ्रिज करने हेतु फॉर्म भरे
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए.
- बैंक अधिकारी से संपर्क कर बैंक फ्रीज़ होने की जानकारी बताए.
- फिर बैंक अधिकारी आपको अकाउंट अनफ्रिज करने हेतु फॉर्म प्रदान करेगा.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि भरे.
- अब फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाए.
- इसके बाद आपके फॉर्म एवं बैंक अकाउंट डिटेल्स की जाँच की जाएगी.
- अगर आपका बैंक अकाउंट क्लियर पाया जाता है, तो आपका अकाउंट अन फ्रिज कर दिया जाएगा.
ध्यान दे: यदि आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है, तो अनफ्रीज करना बहुत ही जरुरी है, क्योकि यदि आपका अकाउंट फ्रीज किया गया है, तो बैंकिंग सबंधित किसी भी प्रकार का कार्य नही कर सकते है. फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज कर सकते है. यदि फिर भी परेशानी हो रहि है, तो कमेंट कर पूछ सकते है.
FAQs
फ्रीज बैंक अकाउंट को अनफ्रीज कराने के लिए बैंक ब्रांच जाए और फ्रीज बैंक अकाउंट को अनफ्रीज करने का फॉर्म भरे और उसके साथ आवेदन पत्र लिख कर लगाए. इसके बाद अधिकारी के पास जमा कर अनफ्रीज करा सकते है.
अगर अकाउंट फ्रीज हो गया है तो पैसे नही निकाल सकते है. और नहीं किस भी प्रकार का कोई भुगतान कर सकते है.
बैंक खाते को अनफ्रीज करने में कितना समय लगेगा. यह कई बातो पर निभर करता है. यदि कोई गड़बड़ियों या त्रुटियों हो तो कुछ घंटे में अनफ्रीज हो जाएगा. यदि आपके अकाउंट से कोई फ्रोड के कर्ण फ्रीज हुआ है, तो अनफ्रीज करने में एक सप्ताह भी लग सकता है.
संबंधित लेख
