बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे 2023: घर बैठे मोबाइल से

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने के लिए अलग–अलग सुविधा उपलब्ध है. जैसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्प और एटीएम मशीन के द्वारा बैंक ऑफ़ बडौदा के अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. इसके अलावे, बैंक ऑफ़ बडौदा ने मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस चेक करने की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा द्वारा कीपैड मोबाइल से भी बैलेंस पता कर सकते है.

लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे जानकरी नही है कि मिस कॉल देकर बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे. इसलिए, वे इस सुविधा का लाभ नही ले पाते रहे है. निचे बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट के बैलेंस चेक करने कि स्टेप by स्टेप जानकारी दिया गया है. जिसके मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.

ATM द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे

एटीएम के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ATM मशीन पर जाकर निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे.

  • इसके बाद भाषा का चयन करे.
  • भाषा चयन करने के बाद सेविंग अकाउंट पर क्लिक करे.
  • अब 4 अंकों का ATM पिन को इंटर करे.
  • Balance Enquiry के विकल्प पर क्लिक कर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है.

नेट बैंकिंग द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे

मिस कॉल के अलावा भी नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए बैंक ऑफ़ बडौदा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. www.bankofbaroda.in और login करे. इसके पश्चात Baroda Connect (Net Banking) India पर क्लिक करना होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग सुविधा में लॉग इन होने के बाद, डैशबोर्ड में आपके अकाउंट नंबर के सामने उसका बैलेंस दिख जायेगा. इस प्रकार से बैंक ऑफ़ बडौदा का बैलेंस नेट बैंकिंग के माध्यम से चेक कर सकते है.

मिस्ड कॉल सर्विस द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे

मिस कॉल के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस चेक करना सबसे सरल है. क्या आप भी मिस कॉल के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करना चाहते है. तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक करने के लिए अपना मोबाइल ओपन करें. यदि स्मार्टफ़ोन है, तो कॉल एप्प ओपन करे.
  • अब मिस्ड कॉल सर्विस के इस 8468001111 नंबर को डायल करे.
  • अब बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करे.
  • जैसे ही कॉल कीजिएगा, रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जायेगा.
  • इसके कुछ ही देर में अकाउंट के लास्ट 4 नंबर और आपके अकाउंट में वर्तमान बैलेंस कितना है यह मैसेज में प्राप्त होगा.
  • इसके बाद अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में चेक कर सकते है कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के मिस काल सर्विस के मुख्य विशेषताए

  • मिस कॉल सर्विस की यह सुविधा नि:शुल्क है.
  • यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है.
  • ग्राहक के एक ही मोबाइल नंबर वाले एक से अधिक खाते हैं. उस स्थिति में ग्राहकों को अधिकतम 320 अक्षरों (2 संदेश) की लंबाई का एसएमएस भेजा जाएगा.
  • इसके के लिए, ग्राहक SMS बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
  • ग्राहक इस सुविधा का लाभ एक दिन में अधिकतम 3 बार प्राप्त कर सकते हैं.
  • ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से उपरोक्त नंबर पर मिस कॉल करना आवश्यक है.
  • यह सेवा सिर्फ डोमेस्टिक खातों के लिए उपलब्ध है.
  • यानि विदेशी कोड, मोबाइल नंबर वाले ग्राहक को किसी भी प्रकार का SMS नहीं भेजा जाएगा.

BOB बैलेंस चेक करने जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक बैलेंस कैसे चेक करने का तरीका कौन कौन है करे?

बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना बैंक बैलेंस चेक करें इसके लिए कुछ सुविधाएं हैं:
नेट बैंकिंग: बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान की गई मोबाइल बैंकिंग अप्प का उपयोग कर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
स्विफ्ट कार्ड: अपने स्विफ्ट कार्ड को कैश नक्शे के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के कैश नक्शे पर जाकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Q. मिस्ड कॉल के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?

मिस कॉल के द्वारा बैंक ऑफ बडौदा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 8468001111 पर कॉल करे, कॉल करने के कुछ बाद आटोमेटिक कट जायेगा. इसके बाद मैसेज में अकाउंट बैलेंस देख सकते है

Q. मोबाइल से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें?

BOB बैंक में अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद बैलेंस के सिलेक्शन पर क्लिक कर अपना बैलेंस चेक करे.

Leave a Comment