ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे: जाने पूरी प्रक्रिया

ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के सुविधा प्रदान करने के लिए एटीएम कार्ड जारी करती है, ताकि ग्राहक एटीएम कार्ड के मदद से अपने अकाउंट से कभी भी पैसा निकाल सके. लेकिन एटीएम कार्ड से पैसा निकालने से पहले एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना पड़ता है.

यदि आपका भी एटीएम कार्ड नया है, और अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते है, तो अपने बैंक के एटीएम मशीन में जाकर एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालकर पिन जनरेट पर क्लिक करना होगा, फिर एटीएम पिन दर्ज कर OTP वेरीफाई करना होगा. इस प्रक्रिया इस पोस्ट में विस्तार से दिया गया है, जिसे आपको फॉलो करना होगा.

ग्रामीण बैंक का एटीएम पिन बनाने के तरीके

ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक का उपयोग कर ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिव कर सकते है.

  • एटीएम मशीन से
  • मोबाइल बैंकिंग से
  • नेट बैंकिंग से
  • कस्टमर केयर

नोट : एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. क्योकि बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा. इसके पश्चात ही अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है.

ग्रामीण बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
  • इसके बाद एटीएम मशीन में कार्ड को डालें.
  • भाषा सिलेक्ट करें.
  • इसे बाद Generate ATM PIN बटन पर क्लिक करे.
  • फिर Generate OTP बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट में रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे ग्रीन पिन भी कहते हैं.
  • अब एटीएम कार्ड को निकाले और फिर से ATM card  को मशीन में लगाए.
  • फिर से भाषा सिलेक्ट करें.
  • Generate ATM PIN बटन पर क्लिक करे.
  • Validate OTP बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद OTP इंटर कर Correct बटन पर क्लिक करे.
  • अब अपने अनुसार 4 digit PIN इंटर करे.
  • फिर से वही न्यू PIN इंटर कर Correct बटन पर क्लिक करे.
  • अब स्क्रीन पर your have successfully changed your pin का मैसेज आ जाएगा और आपके एटीएम पिन एक्टिवेट हो जाएगा.

मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे

मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए, निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ग्रामीण बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें.
  • इसके बाद मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करे.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करें.
  • होम स्क्रीन पर, “ATM PIN” के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “Generate ATM PIN” को सेलेक्ट करे.
  • एक नया 4 digit PIN इंटर करे.
  • फिर से वही न्यू PIN इंटर कर “Submit” बटन पर क्लिक करे.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा.
  • उस ओटीपी को इंटर कर “Submit” बटन पर क्लिक करे.
  • आपका एटीएम कार्ड अब एक्टिवेट हो जाएगा.

नेट बैंकिंग से ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे

सबसे पहले कंप्यूटर या मोबाइल में ग्रामीण बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ओपेन करे.

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर, “नेट बैंकिंग” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • नेट बैंकिंग होम पेज पर, “एटीएम कार्ड” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “एटीएम कार्ड एक्टिवेशन” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एटीएम कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर दर्ज करें और “एटीएम कार्ड एक्टिवेट करें” बटन पर क्लिक करें.
  • एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा.

कस्टमर केयर से ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे कराए

  • सबसे पहले ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-180-1256 पर कॉल करें.
  • इसके बाद अपनी भाषा का चयन करें.
  • “ATM कार्ड एक्टिवेशन” विकल्प को चुनें.
  • इसके बाद बैंक खाते का नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. उस ओटीपी को दर्ज करें.
  • अब अपने अनुसार 4 digit का नया एटीएम PIN इंटर करें.
  • इसके बाद फिर से वही एटीएम पिन दर्ज करें.
  • एटीएम कार्ड एक्टिवेशन की पुष्टि के लिए धन्यवाद मैसेज प्राप्त करें

ग्रामीण बैंक एटीएम पिन बनाने के फायदे?

एटीएम एक्टिवेट करने के निम्नलिखित फायदे है जो इस प्रकार है:

यदि ग्रामीण बैंक एटीएम एक्टिवेट कर लेते है तो, एटीएम कार्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. जैसे:

  • एटीएम कार्ड से पैसा का निकासी कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  • बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं.
  • पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
  • मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं.

Note: कई बार ग्रामीण बैंक SMS, मोबाइल बैंकिंग, कस्टमर केयर आदि से पिन जनरेट करने की सुविधा बंद कर देती है. इस स्थिति में आपको एटीएम मशीन से ही पिन बनाना होता है. इसलिए, पिन बनाने से पहले मौजूद तरीका का पता आप बैंक से लगाए.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला संबधित प्रश्न: FAQs

Q. एटीएम कार्ड एक्टिव है या नहीं कैसे चेक करें?

अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और अपने कार्ड की जानकारी पूछें सकते है. कस्टमर केयर अधिकारी आपको यह बता सकता है कि आपका कार्ड एक्टिव है या नहीं.

Q. ऑनलाइन ग्रामीण बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं

ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें.
होम स्क्रीन पर, “ATM PIN” के विकल्प को चुनें.
“Generate ATM PIN” के आप्शन को सेलेक्ट चुनें.
एक नया 4-अंक का पिन बनाएं और उसे दोबारा दर्ज करें.
“Submit” पर क्लिक करे.

Q. ग्रामीण बैंक एटीएम पिन जनरेट ऑनलाइन कैसे करे?

ऑनलाइन ग्रामीण बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद एटीएम पर क्लिक कर जनरेट एटीएम पिन पर क्लिक कर नया पिन डाले और OTP वेरीफाई करे. इस प्रकार ऑनलाइन ग्रामीण बैंक एटीएम पिन बना सकते है.

Leave a Comment