यदि आपने PNB बैंक KYC को लेकर परेशान है कि आपके अकाउंट में kyc update हुआ है या नही, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है. क्योंकि, अब घर बैठे ऑनलाइन पीएनबी केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है. बैंक द्वारा KYC स्टेटस देखने की ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके मदद से कभी अपने KYC का स्टेटस चेक कर सकते है.
इस आर्टिकल में PNB kyc स्टेटस चेक करने के सन्दर्भ में दो तरीके बताए गए है. मोबाइल और नेट बैंकिंग मे से कोई भी तरीके इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे PNB केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है. तो चलिए जानते है, पीएनबी केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें.
PNB KYC क्या होता है?
KYC का पूरा नाम Know Your Customer होता है यानि बैंक अपने ग्राहक के बारे वेरीफाई करना होता है. KYC के माध्यम से बैंक किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है. KYC के माध्यम से आप अपना पहचान, पता और वित्तीय हिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हैं. बैंक द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए KYC वेरीफाई करना अनिवार्य होता है.
कई बार KYC Failed हो जाता है, जिसे पुनः करना पड़ता है. इसलिए, यदि आपने PNB बैंक में KYC किए है, तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना KYC स्टेटस चेक कर सकते है.
ऑनलाइन पीएनबी केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?
PNB बैंक के KYC स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए PNB नेट बैंकिंग सेवाओ का इस्तेमल करके आसानी से घर बैठे पीएनबी केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है. लेकिन कुछ लोगो की इस प्रकिया के बारे में जानकरी नही है. तो निचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते है.
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB नेट बैंकिंग को लॉग इन करे. या लिंक netpnb.com पर क्लिक करके डायरेक्ट PNB के नेट बैंकिंग के होम पेज पर जाए और लॉग इन करे
- स्टेप 2: PNB नेट बैंकिंग को लॉग इन करने के बाद Personal Settings के आप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप 3: personal setting के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Check KYC Status के आप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपके PNB अकाउंट का KYC स्टेटस देख जाएगा. और यहाँ से आप अपने कब केवाईसी कराइ थी और आपके KYC कब expire होने वाला है यहाँ पे देख सकते है.
मोबाइल बैंकिंग द्वारा पीएनबी केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्प को इस्तेमाल करते है, तो इसके मदद से भी PNB kyc स्टेटस चेक कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल पंजाब नेशनल बैंक के PNB one एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके लॉग इन करे. या PNB one application के लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऐप को इनस्टॉल करे.
- स्टेप 2: पंजाब नेशनल बैंक के PNB one एप्लीकेशन को लॉग इन करने के बाद three लाइन Option के menu पे क्लिक करे.
- स्टेप 3: three लाइन Option पर क्लिक करने के बाद My Profile के आप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप 4: My Profile के menu में आने के बाद, Check KYC Status के ऑप्शन पे क्लिक करे.
- स्टेप 5: Check KYC Status पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके PNB अकाउंट के KYC स्टेटस दिख जाएगी. और पिछली बार कब हुई थी और अगली KYC Due Date कब है यह भी दिख जाएगी.
शरांश:
ऑनलाइन पीएनबी केवाईसी स्टेटस चेक करने के दो तरीके बताए गए है. मोबाइल और नेट बैंकिंग जिसके मदद से घर बैठे ऑनलाइन pnb केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है. यदि आपको इससे संबंधित कोई पेसनिया हो रही है तो PNB कस्टमर केयर नंबर 18001802222, 8001032222 कॉल करके जानकरी प्राप्त कर सकते है.
FAQs: पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न
PNB अकाउंट का kyc स्टेटस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर के PNB बैंक का kyc स्टेटस चेक कर सकते है. इसके अलावा PNB कस्टमर केयर नंबर 18001802222, 18001032222 पर भी कॉल आर के पता कर सकते है.
Q. घर बैठे PNB KYC स्टेटस कैसे चेक करे?
नेट बैंकिंग या मोबाइल के द्वारा घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक के kyc स्टेटस चेक कर सकते है.
सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB one एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लॉग इन करे. इसके बाद three लाइन पर क्लीक कर My Profile के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद Check KYC Status पर क्लिक करे.
पीएनबी केवाईसी अपडेट नही होने पर अकाउंट फ्रिज हो सकता है. इसलिए, बैंक द्वारा निर्धारित समय पर KYC कराने की निर्देश दिए जाते है. इसलिए, आपको ब्रांच में जाना है, और बैंक पासबुक और पहचान पत्र दिखाकर KYC पूरा करा लेना है.