HDFC अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप पूरा गाइड

अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है और अपना अकाउंट किसी दुसरे बैंक ट्रान्सफर करना चाहते है, तो इसके ऑनलाइन या बैंक शाखा से आवेदन करना होगा. HDFC बैंक ग्राहकों के सुविधा अनुसार अपना अकाउंट ट्रान्सफर करने की सुविधा देती है. पहले की मुकाबले अकाउंट ट्रान्सफर करना आसान हो गया है. इसके लिए आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स लगेगा, जिसके माध्यम से अकाउंट ट्रान्सफर हो जाएगा. इस लेख पूरी जानकारी हमने विस्तार से दिया है, अंत तक बने रहे.

HDFC Account Transfer Online कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो अकाउंट ट्रान्सफर करना सरल है.

  • सबसे पहले नेट बैंकिंग या मोबाइल को ओपन कर लॉग इन करे.
  • अपने डैशबोर्ड से Service Requests के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Account Related Requests का चयन करे.
  • अब नए पेज पर Change Branch का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको जिस भी ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रान्सफर करना है उसका ब्रांच का City, Branch Name, Branch Code, IFSC कोड आदि दर्ज करे.
  • फिर अपना OTP Verification दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • एक बार भरे हुए जानकारी को चेक कर Request Submit कर दें.
  • अगले 2 से 5 दिनों में HDFC अकाउंट ट्रान्सफर हो जाएगा.

HDFC Account Transfer Offline कैसे करें

अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नही करते है तो बैंक शाखा से अपना अकाउंट ट्रान्सफर कर सकते है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले जहाँ आपका अकाउंट है उसे बैंक शाखा में जाए.
  • बैंक अधिकारिक से संपर्क कर अकाउंट ट्रान्सफर फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, अकाउंट नंबर, पुरानी ब्रांच का नाम, नई ब्रांच का नाम / IFSC कोड, सिग्नेचर आदि भरे.
  • सभी जानकारी भरने के बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि फॉर्म के साथ लगाए.
  • अंत में फॉर्म को चेक कर उसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

अकाउंट ट्रान्सफर करने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Address Proof
  • Passbook

अकाउंट ट्रांसफर करने पर क्या बदलता है

  • HDFC अकाउंट ट्रान्सफर करने से IFSC कोड बदल जाएगा.
  • साथ ही नए बैंक शाखा के अनुसार Cheque Book भी बदला जाएगा.
  • बैंक नए शाखा के अनुसार नया पासबुक भी बदलेगी.
  • Account Number अकाउंट ट्रान्सफर करने से नही बदलेगा.

अकाउंट ट्रांसफर करते समय ध्यान रखें

  • HDFC अकाउंट ट्रान्सफर करते समय अपना एड्रेस अपडेट करे.
  • बैंक में Pending Cheques क्लियर करें.
  • लोन, EMI या auto-debit पर अपडेट चेक करे.
  • अकाउंट ट्रान्सफर करते समय अपना KYC भी अपडेट करे.

HDFC अकाउंट ट्रांसफर के फायदे

  • नई बैंक शाखा से पासबुक, ATM, Cheque Book services लेना आसान होगा.
  • घर या ऑफिस के पास ब्रांच होने से अधिक सुविधाएँ मिलेगी.
  • कैश डिपॉजिट या विदड्रॉल बिना किसी समस्या के आसानी से हो जाएगा.
  • Loan, Locker जैसी भी आसान होगी.

HDFC अकाउंट ट्रांसफर क्यों जरूरी है

अगर आपके साथ भी निम्न स्थिति है तो अपना अकाउंट ट्रान्सफर करना आवश्यक है.

  • Residence change
  • Job transfer
  • Business की जगह बदलना
  • Nearby branch की जरूरत
  • पुरानी ब्रांच से सुविधाएँ न मिलाना

नोट: अगर HDFC अकाउंट ट्रान्सफर करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो बैंक शाखा या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पूरी जानकारी प्राप्त करे.

FAQs

Q. क्या HDFC अकाउंट ट्रांसफर करने पर अकाउंट नंबर बदल जाता है?

नही, अकाउंट ट्रान्सफर करने पर शाखा, IFSC कोड, बैंक पासबुक आदि बदलता है. हालाँकि अकाउंट नंबर बदलने के लिए अलग से आवेदन करना होगा.

Q. क्या HDFC अकाउंट ट्रांसफर ऑनलाइन कर सकते हैं?

हाँ, Net Banking या Mobile Bankingसे अकाउंट ट्रान्सफर कर सकते है. इस प्रक्रिया के दौरान OTP वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा.

Q. Online अकाउंट ट्रांसफर में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

ऑनलाइन अकाउंट ट्रान्सफर करने में किसी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नही होती है केवल OTP वेरिफिकेशन होता है.

Q. Offline अकाउंट ट्रांसफर करने पर कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं?

Aadhaar Card
PAN Card
Address Proof
Passbook

Q. क्या दूसरे शहर या राज्य में भी अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं?

हाँ, HDFC बैंक का अकाउंट भारत के किसी भी HDFC बैंक शाखा में ट्रांसफर कर सकते है. लेकिन उसके लिए KYC वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा.

एचडीएफसी ऐप पासवर्ड कैसे बदलेंएचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कैसे करे
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकालेग्रामीण बैंक की शिकायत कहां करें
बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कैसे करे1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं

Leave a Comment