कभी-कभी बैंक अकाउंट में ऐसी समस्याए आ जाती है, जिसके कारण अपने बैंक अकाउंट का एड्रेस पता करना बेहद जरुरी हो जाता है और हमें यह पता नही होता है की बैंक अकाउंट खुलवाते समय कौन सा एड्रेस दिए है, या किस एड्रेस से अपना बैंक अकाउंट खुला है.
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते है, तो बिना कही गए ऑनलाइन बैंक का एड्रेस पता कर सकते है. क्योंकि मैं इन तरीका का उपयोग कर अपना एड्रेस निकाला था. अगर नेट बैंकिंग का उपयोग नही करते है, तो शाखा में जाना होगा. अधिकारी से अपना अकाउंट नंबर और अन्य डाक्यूमेंट्स दिखाकर एड्रेस पता करना होगा. आइए जो तरीका मैं अपनाया था उसे विस्तार से जानते है.
बैंक अकाउंट होल्डर का एड्रेस कैसे निकाले
बैंक अकाउंट होल्डर का एड्रेस निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सरलता से अपने बैंक अकाउंट का एड्रेस निकाल सकते है.
स्टेप 1: नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे
किसी भी बैंक अकाउंट के एड्रेस निकालने के लिए सबसे पहले उस बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे. उदाहरण के तौर पर यहाँ एचडीएफसी बैंक अकाउंट का एड्रेस निकालने की जानकरी उपलब्ध कर रहा हूँ.
HDFC बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया गया है. इस hdfcbank के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
स्टेप 2: NetBanking के आप्शन पर क्लिक करे
HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद login बटन पर क्लिक करना है, फिर दिए गए menu में NetBanking के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 3: लॉगिन आईडी से लॉगिन करे
इन्टरनेट बैंकिंग को login करने के लिए Customer ID/ User ID के बॉक्स में अपना यूजर आईडी को दर्ज करे, और Password/PIN के बॉक्स में अपना पासवर्ड दर्ज कर login के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Profile Details विकल्प पर क्लिक करे
नेट बैंकिंग लॉगिन होने के पश्चात Profile Details के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 5: बैंक अकाउंट से एड्रेस निकाले
profile details के आप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर अकाउंट होल्डर का व्यक्तिगत जानकारी ओपन हो जाएगा. यहाँ कांटेक्ट डिटेल्स में कस्टमर नाम और एड्रेस दिया रहेगा. यहाँ से अपने बैंक अकाउंट का एड्रेस पता कर सकते है.
इस पोस्ट में HDFC बैंक अकाउंट का एड्रेस निकलने की जानकरी दिया गया है. ठीक इसी प्रकार अन्य बैंको के अकाउंट होल्डर का एड्रेस ऑनलाइन निकाल सकते है.
बैंक पासबुक में अकाउंट होल्डर का एड्रेस कैसे पता करें
इस पोस्ट में मैंने उपर नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन अकाउंट से एड्रेस निकालने का तरीका बताया है. इसमें अगर आपको परेशानी हो रही है, तो आप उस बैंक के पासबुक में भी काउंट होल्डर का एड्रेस देख सकते है. बैंक पासबुक का पहला पेज ओपन करें और उसमे नाम और एड्रेस पता करे.
Note: बैंक अकाउंट से एड्रेस निकालने के लिए नेट बैंकिंग में लॉगिन करे. इसके पश्चात दिए गए मेनू में profile details के आप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद contact details के सेक्शन में जाए. उसमे अकाउंट होल्डर का एड्रेस दिख जायेगा. इस तरह से बैंक अकाउंट का एड्रेस ऑनलाइन पता कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
FAQs
बैंक अकाउंट नंबर से एड्रेस नही पता कर सकते है. क्योकि उस व्यक्ति का एड्रेस बहुत ही संवेदनशील जानकारी होता है. अगर आप के पास उस व्यक्ति का पासबुक या नेट बैंकिंग लॉगिन आईडी हो तब एड्रेस पता कर सकते है.
यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है. तो सरलता से अपने बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट में आपका अकाउंट लिंक होना चाहिए.
बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल करे. मिस्ड कॉल जाने के पश्चात आपके अकाउंट में कितना पैसा है. यह मैसेज में प्राप्त हो जायेगा. जैसे एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक करने के का मिस्ड कॉल नंबर18002703333, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करने का मिस्ड कॉल नंबर 09223766666. इस प्रकार से अन्य बैंको के नंबर पर कॉल कर बैलेंस चक कर सकते है.