ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट करना बेहद ही जरुरी है, क्योकि खाताधारक की मृत्यु के बाद बैंक अकाउंट में जमा राशी यु ही पड़ी रह जाती है. बैंक बिना किसी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को पैसा नही देता है. नॉमिनी अपडेट करने के लिए ICICI बैंक ने कई तरीके सुविधा उपलब्ध किया है, जिसके माध्यम से नॉमिनी अपडेट कर सकते है.
लेकिन अधिकांस लोगो को ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट कैसे करे के बारे में जाकारी नही होता है. इसलिए, हमने ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट करने के लिए पूरी प्रक्रिया उपलब्ध की है. इस प्रक्रिया के मदद आप नॉमिनी अपडेट कर पाएँगे.
ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट करने के तरीके
नॉमिनी अपडेट करने के कई तरीके है. जिसके माध्यम से ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट कर सकते है, जो इस प्रकार है:
- नेटबैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- ब्रांच के द्वारा
ICICI बैंक में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर नेट बैंकिंग को लॉग इन करे.
- नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद Customer Service मेनू में जाए और Service Requests ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में Bank Accounts सेक्शन में View/Update Nominee लिंक पे क्लिक करे.
- अब अगले पेज में नॉमिनी के सभी डिटेल्स को भरना होगा. जैसे: नाम, जन्मतिथि, और खाताधारक के साथ क्या संबंध है. पता, मोबाइल नंबर. आदि भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे दिए हुए जानकारी को एक बार चेक कर ले इसके बाद Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद रिक्वेस्ट को कन्फर्म करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP गया होगा. उसे दर्ज कर submit बटन पर क्लीक करे.
- OTP दर्ज करने के बाद, Nominee Added Successfully का मैसेज दिख जायेगा. इसका मतलब नॉमिनी ऐड हो गया है.
- इस तरीके से अपने ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट कर सकते है.
बैंक खाते में नॉमिनी Update करना क्यों जरूरी है
बैंक खाते में नॉमिनी अपडेट करना इसलिए जरुरी है. क्योकि खाताधारक का मुत्यु हो जाती है, तो उस स्तिथि में बैंक अकाउंट में जमा राशी वह व्यक्ति का निकाल सकता है. जो नॉमिनी उस खाते में जुड़ा रहेगा.
यदि बैंक अकाउंट में नॉमिनी अपडेट नही होता है तो उस खाते पैसा युही पड़ी रह जाती है. क्योकि बैंक उस पैसा को किसी अन्य व्यक्ति को नही दे सकता है. इसलिए बैंक खाते में नॉमिनी अपडेट करना जरुरी है.
ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट के लिए महत्वपूर्ण बाते
- नामांकन फॉर्म जमा करने से पहले एक बार फिर से सभी विवरणों की जांच करें. जैसे कि नॉमिनी व्यक्ति का नाम और पता सही ढंग से लिखा गया है.
- नॉमिनी को बैंक खाते से कोई भी लेनदेन करने का अधिकार नहीं होना चाहिए.
- बैंक खाते में जमा राशि खाताधारी के मृत्यु के बाद आपके नॉमिनी को मिल जाएगी.
- बैंक खाते में नॉमिनी को किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं.
- अगर आपके जीवन में कोई बदलाव होता है यानि नॉमिनी से कोई विवाद होता है तो नॉमिनी अपडेट कर सकते है.
शरांश:
नॉमिनी अपडेट करने के लिए पहले नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक में जाएँ. DA1 नामांकन फॉर्म मांगें और नामांकित व्यक्ति की सभी जानकारी जैसे नाम, उस व्यक्ति से संबंध, एड्रेस, खाता विवरण आदि फॉर्म में भरे. इसके बाद अपना पहचान पत्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक की फोटो लगाए और जमा करे. कुछ समय बाद नॉमिनी अपडेट हो जाएगा.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चलते है तो ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक में नॉमिनी जोड़ सकते है. इसके अलावे अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी नॉमिनी जोड़ कसते है.
यदि आपके बैंक अकाउंट में पहले से जो व्यक्ति नॉमिनी है, उससे विवाद हो जाता है तो अपने बैंक अकाउंट में कभी भी नॉमिनी बदल सकते है.
ICICI बैंक में नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जो खाताधारी के मृत्यु के बाद उसके बैंक खाते में जमा राशि का हकदार होता है. वह व्यक्ति उस जमा किये गए पैसा को निकाल सकता है.
ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है. क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी बैंक खाता में जमा किये गए पैसा आपके नॉमिनी व्यक्ति को मिल सके.