PNB बैंक द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि PNB बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट में नॉमिनी Update करा ले. क्योकि, खाताधारक की मृत्यु के बाद उनके अकाउंट में जमा राशि यूं ही पड़ी रह जाती है. बैंक बिना किसी साबुत के किसी भी व्यक्ति को पैसा नही दे सकता है. इसलिए, नॉमिनी अपडेट करना जरुरी है.
लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकारी नही है कि PNB खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करें. इसलिए, निचे PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करने की प्रकिया दिया गया है, जिसे फॉलो कर घर बैठे ही अपने PNB खाते में नॉमिनी अपडेट कर सकते है. PNB Account Me Nominee Update Kaise Kare के पूरी प्रक्रिया निचे चरण दर चरण उपलब्ध है.
बैंक में नॉमिनी क्या है?
नॉमिनी का अर्थ यह होता है की खाताधारक की अनुपस्थिति में खाताधारक की संपत्ति सौंपी जाती है. जो की खाताधारक की अनुपस्थिति में उस व्यक्ति के अकाउंट से पैसे निकाल सकता है. कानूनी मामलों में, Nominee व्यक्ति संरक्षक हो सकता है.
अर्थात, सरल भाषा में कहे तो नॉमिनी व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जिसका नाम अपने बैंक खुलवाते समय में निवेश या बीमा में देते हैं. ताकि आपकी अप्रत्याशित मृत्यु के मामले में आपके खाते या निवेश की राशि उस व्यक्ति को प्राप्त हो सके.
पंजाब नेशनल बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करे?
स्टेप: 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में PNB नेट बैंकिंग लॉगिन करे. या यहाँ पे दिए गए PNB NetBanking के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट नेट बैंकिंग के होमपेज पर जा सकते है.
स्टेप: 2 लॉगिन करने के बाद Manage Accounts के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप: 3 अब मैनेज अकाउंट पर क्लिक करने के बाद निचे menu में Add/Update Nominee के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप: 4 अब अपना अकाउंट नंबर को सेलेक्ट कर Continue के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 5 यहाँ पे नॉमिनी का जानकारी दिख जाएगी. यदि पहले से जुडी हुई होगी तो ऐड नॉमिनी का ऑप्शन आएगा. और जुडी नही होगी, तो Update के बटन पर क्लिक कर चेंज कर सकते है.
स्टेप: 6 अब अपने अनुसार डिटेल को चेंज कर Continue के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 7 अब अंत में OTP इंटर कर के Submit बटन पर क्लिक करे.
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नॉमिनी अपडेट हो जायेगा. इस तरह से आप PNB खाता में नामिनी अपडेट कर सकते है.
ऑफलाइन PNB खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें?
यदि आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल नही करते है तो टेंशन की बात नहीं है. PNB बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी नामिनी अपडेट करा सकते है.
- सबसे पहले PNB बैंक ब्रांच जाकर नामिनी अपडेट फॉर्म मागे.
- फॉर्म लेने के बाद उसमे पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी स्टेप by स्टेप दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म में पासबुक और अपने पहचान पत्र की फोटो कॉपी अटैच करे.
- फॉर्म पूरा होने के बाद PNB बैंक ब्रांच में जमा कर दे. जमा करने के कुछ दिनों बाद ही आपके खाते में नॉमिनी Update हो जाएगा.
खाते में नॉमिनी Update करना क्यों जरूरी है?
बैंक अकाउंट में नॉमिनी इसलिए जरुरी है कि जब भी किसी अकाउंट होल्डर की मृत्यु होती है, तो अकाउंट से जुड़े नॉमिनी अकाउंट के पैसा निकाल सकते है.
अकाउंट में नॉमिनी अपडेट न होने से पैसा वैसे ही रह जाता है. क्योंकि, बैंक किसी दुसरे व्यक्ति को उस अकाउंट का पैसा नही दे सकता है. इसलिए PNB बैंक द्वारा सभी अकाउंट होल्डर को निर्देश देता है, की अपने अकाउंट में नॉमिनी नाम अपडेट अवश्य करा ले.
पंजाब नेशनल बैंक खाते में नॉमिनी बदलने के कारण
खाताधारक द्वारा नामांकन में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कोई भी कारण हो सकता है:
- मौजूदा नामांकित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में
- एक माता-पिता से दूसरे में नामांकन का परिवर्तन
- माता-पिता से जीवनसाथी में नामांकन परिवर्तन
- तलाक के कारण नामांकन में बदलाव
- बच्चे से पोते में नामांकन परिवर्तन
नॉमिनी अपडेट हेतु महत्वपूर्ण बाते
- नामांकन परिवर्तन फॉर्म जमा करने के बाद पावती मांगना न भूलें.
- नामांकन परिवर्तन फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले एक बार फिर से सभी विवरणों की जांच करें जैसे कि नामांकित व्यक्ति का नाम और पता सही ढंग से लिखा गया है.
- नॉमिनेशन चेंज फॉर्म का नाम DA3 रखा गया है और ज्यादातर बैंकों में फॉर्म को बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
- नामांकन में बदलाव के लिए फॉर्म में खाताधारक/धारकों के हस्ताक्षर के बजाय अंगूठे के निशान के लिए दो गवाहों की आवश्यकता होती है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न: FAQs
PNB बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर के manage account के आप्शन पर क्लिक करके Add/Update Nominee क्लिक अपना अकाउंट नंबर select करके continue बटन पर क्लिक करके, अपडेट बटन पर क्लिक करने के बाद उसमे दी गई details को चेंज कर के सुब्मिते बटन पर क्लिक करके नॉमिनी अपडेट कर सकते है.
बैंक खाते में किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते है. ताकि आपके अप्रत्याशित निधन के मामले में आपके खाते से निवेश की आय प्राप्त कर सके.
बैंक में नॉमिनी उस व्यक्ति का कोई भी हो सकता है, जो उसके विश्वासी हो. जैसे; परिवार के कोई सदस्य, भाई, बहन, भतीजा, भांजा, माता, पिता, या रिश्तेदार आदि हो सकते है.
सबसे पहले पीएनबी ब्रांच या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म को फिल करके बैंक में जमा कर दें. इस प्रकार आपके खाते का नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा.