HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करे: जाने सबसे आसान तरीका

HDFC बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है. यदि अपने क्रेडिट कार्ड को चालू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि के माध्यम से क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करना होगा. इसके लिए बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए. क्रेडिट कार्ड चालू कनरे का मैंने कुछ आसान तरीका बताया है, आइए स्टेप बाय स्टेप्स देखते है.

एटीएम से HDFC क्रेडिट कार्ड चालू करे

  • सबसे पहले नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए और कार्ड स्वाइप करे.
  • पिन जनरेट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP जाएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • अब अपना एटीएम पिन दो बार दर्ज कर सबमिट करे. आपका एटीएम पिन बन जाएगा.

नेट बैंकिंग से HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करे

  • सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिशियल वेबसाइट को Open लॉग इन करे.
  • अकाउंट लॉगिन करने के बाद, कार्ड वाला ऑप्शन पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • क्रेडिट कार्ड ऑप्शन के नीचे Request के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Instant Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद New Pin बनाने का ऑप्शन देगा. जिसमे अपने सुविधानुसार 4 या 6 अंको का  Pin Create करे.
  • इसके बाद दोबार Pin डायल करने का आप्शन आएगा, फिर वही पिन डायल करे जो पहले डायल किए है.
  • पिन डायल करने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस में Verification करने का ऑप्शन देगा.
  • इसमें अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डॉयल करें और Continue ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर डॉयल करने के बाद उस नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को दर्ज कर verify करे.
  • OTP verify करने के बाद Confirmation का message आएगा. इस प्रकार आपका क्रेडिट कार्ड का Pin Generates हो जाएगा.

एचडीएफसी कस्टमर केयर से क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करे

  • सबसे पहले HDFC Customer Care की नंबर 1860 266 0333 पर कॉल करे और उससे request करे की मेरा क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करना हैं.
  • कॉल करने बाद IVR पर बताए जा रहे सभी Instruction को फॉलो करे
  • जैसे की language select करने के लिए 2 डॉयल करे.
  • उसके बाद क्रेडिट कार्ड का अंतिम चार अंक डॉयल करे.
  • इसके बाद HDFC क्रेडिट कार्ड का New Pin Generate करने के लिए 1 डॉयल करे.
  • अब आपसे OTP डॉयल करने को बोला जाएगा. यदि आपके पास कोई भी otp नही है, तो आप 1 नंबर डॉयल करे. और OTP है तो 2 नंबर डॉयल करे.
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा. जिसे आपको डॉयल करना है.
  • OTP Verify होते ही आपसे 4 या 6 अंक  का new क्रेडिट कार्ड पिन डॉयल करने के लिए बोला जाएगा. तो आप अपने सुविधानुसार 4 या 6 अंक डॉयल करे.
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा. अब आप इसे किसी भी लेन देन के लिए यूज कर सकते है.

नोट: समय के साथ IVR का आप्शन बदलता रहता है, इसलिए, मौजूदा समय के अनुसार विकल्प का चयन करे.

FAQs

Q. HDFC क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करे?

अपने नजदीकी HDFC बैंक एटीएम पर जाएं.
एटीएम के कार्ड स्लॉट में अपना क्रेडिट कार्ड डालें.
एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करें.
“Set Your Pin” विकल्प को सेलेक्ट करे.
एटीएम पर 6 अंकों के OTP को दर्ज करें.
अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अपना पसंदीदा 4 अंकों का PIN दर्ज करें,
अपना PIN दोबारा दर्ज करें।
“Confirm” बटन दबाएं.
ऐसे HDFC क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट हो जाएगा.

Q. HDFC क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

HDFC क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होने में आमतौर पर 1-3 दिन का समय लगता हैं. हालांकि, कुछ मामलों में, यह थोड़ा अधिक समय ले सकता है, उदाहरण के लिए, यदि आपके द्वारा प्रदान किए गए विवरणों में कोई त्रुटि है

Q. एचडीएफसी का नया क्रेडिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें?

सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे. लॉग-इन करने के बाद ”Card” के टैब पर क्लिक करे. इसके बाद ”Request” ऑप्शन पर क्लिक कर ”Instant PIN Generation” को सेलेक्ट करे. अपना OTP वेरीफाई करे और क्रेडिट कार्ड का नया पिन जनरेट करे.

सम्बंधित पोस्ट:

HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करे
HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कैसे करे
आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स कैसे निकाले
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें
आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाएं

Leave a Comment