बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरे

किसी भी बैंक के पैसा निकालने के लिए हमें बैंक का withdrawal फॉर्म भरना पड़ता है या बैंक के एटीएम कार्ड या चेक बुक फॉर्म को भर कर बैंक से पैसा निकालना पड़ता है. लेकिन बहुत से एसे लोग है, जिनके पास बैंक का एटीएम कार्ड नही होता या चेक बुक नही होता है, या एटीएम कार्ड एक्सपायर होता है, एसे में हमें अपने बैंक से पैसा निकालने के लिए withdrawal फॉर्म भरना पड़ता है.

लेकिन बहुत से एसे लोग है जिन्हें withdrawal फॉर्म कैसे भरे, के बारे में जानकरी नही है. इसलिए, इस आर्टिकल में बैंक से पैसा निकालने के लिए withdrawal फॉर्म कैसे भरे. इसके बारे में पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप दिया गया है जिसके जिसके मदद से आसानी से अपने बैंक का withdrawal फॉर्म भर कर बैंक से पैसा निकल सकते है.

Withdrawal फॉर्म क्या है?

विथ्द्रवल फॉर्म एक छोटा फॉर्म यानि एक( slip) होती है. जो बैंक का ही एक सर्विस है. इस फॉर्म के द्वारा ही ग्राहकों को पैसा दिया जाता है. इस फॉर्म को भर कर जितना पैसा अपने अकाउंट से निकालना चाहते है निकाल सकते है.

withdrawal फॉर्म में अपना बैंक का अकाउंट नंबर, कितना पैसा निकालना है और आपका हस्ताक्षर (signature) है. आदि भर कर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होता है. इसके पश्चात बैंक अधिकारी आपको पैसा देता है.

Withdrawal Form से कितना पैसा निकाल सकते हैं

यदि आप किसी भी बैंक विथ्द्रवल फॉर्म भर कर पैसा निकालना चाहते है तो इसका ही लिमिट होता है. क्योकि सभी बैंको का एक लिमिट होती है. यदि आप पाने जरूरत के हिसाब से पैसा निकलते है तो यानि 20 हजार, 30 हजार, या फिर 40 हजार तो इसके लिए आपको किसी भी चीज की जरूत नही है.

लेकिन इस बात का ध्यान दे. यदि आप अपने अकाउंट से 50 हजार से निचे पैसा निकालते है तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता नही होती है. लेकिन 50 हजार से अधिक निकलते है तो आपको पैन कार्ड आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. इसलिए यदि Withdrawal Form के द्वारा 50 हजार से अधिक पैसा निकलना हो तो पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक साथ रखे.

withdrawal फॉर्म के द्वारा बैंक से पैसा निकलते समय इन बातो का ध्यान दे

विथ्द्रवल फॉर्म भरते समय निम्नलिखित बातो पर ध्यन दे, जो इस प्रकार है.

  • बैंक से पैसा निकालने के लिए जब भी withdrawal फॉर्म भरे तो काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे. किसी दुसरे कलर का पैन इस्तेमाल न करे. अन्यथा आपका फॉर्म मान्य नही होगा.
  • यदि withdrawal फॉर्म के द्वारा 50 हजार से अधिक पैसा निकलना है तो फॉर्म मे ही एक जगह बॉक्स दिया होता है. जिसमे पैन कार्ड नंबर दर्ज करे. या पैन कार्ड साथ लेकर जाए.
  • यदि 50 हजार से कम पैसा निकलना है तो पैन कार्ड की कोई आवश्यकता नही है.
  • ध्यान दे: withdrawal फॉर्म पर वही हस्ताक्षर/signature करे. जो बैंक में है.
  • विथ्द्रवल फॉर्म मे डेट वही दिन का डाले. जिस दिन आपको पैसा निकालना हो.
  • मोबाइल नंबर वही लिखे जो चालू हो,
  • फॉर्म पर वही नाम लिखे जो आपके पास बुक पर है.
  • ध्यान दे: कार्यालय उपयोग हेतु/ For Office Use में आपको बिल्कुल कुछ नहीं भरना है. उसे बैंक के कर्मचारी द्वारा भर जाता है.

SBI बैंक का withdrawal फॉर्म कैसे भरे

यहाँ पर उधारण के तौर पर SBI बैंक का withdrawal फॉर्म भरने के बारे में जानकरी दिया गया है. जो सी प्रकार है:

  • सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए और बैंक कर्मचारी से withdrawal फॉर्म प्राप्त करे.
  • withdrawal फॉर्म में सबसे पहले अपने नाम लिखे जो आपके बैंक पास बुक पर है.
  • इसके बाद अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे, जहाँ पर आपका बैंक है.
  • अब दिनांक यानि (date) लिखना है. वही डेट लिखे जिस दिन आप पैसा निकाल रहे है.
  • इसके बाद अकाउंट नंबर भरना है. अकाउंट नंबर आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
  • अब आपको जितना पैसा निकालना है उसे अंकों यानि number मे लिखे.
  • इसके बाद निचे जितना पैसा निकालना है उसे सब्दो मे लिखे.
  • अब निचे मोबाइल नंबर के बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर लिखे जो चालू हो, क्योकि मोबाइल नंबर जरुरी है.
  • इसके बाद निचे खाताधारक का हस्ताक्षर/signature के जगह पर अपना हस्ताक्षर करे.
  • इस प्रकार आपक withdrawal फॉर्म पूरी भरा जाएगा.

इस फॉर्म को भरने के बाद बैंक अधिकारी के पास जमा करे. इसके बाद फॉर्म पर आपने जितना पैसा लिखा उतना पैसा बैंक अधिकारी आपको दे देगा.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

withdrawal फॉर्म में सबसे पहले अपना नाम लिखे, इसके बाद ब्रांच नाम, डेट, अकाउंट नंबर, फिर जितना पैसा निकालना है उतना पैसा भरे नंबर में, इसके बाद पैसा को अंको में लिखे. इसके बाद फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर/signature करे.

Q. निकासी पर्ची से कितना पैसा निकाला जा सकता है?

निकासी पर्ची से पैसा निकालने के लिए कोई सीमा नही है. लेकिन 50 हजार से अधिक पैसा निकालने पर पैसा कार्ड आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

Q.बैंक में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

सामान्य खाताधारक अपने बैंक शाखा जाकर एक दिन में 100000 रुपए नगद निकाल सकता है.

Leave a Comment