आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले: ICICI करंट अकाउंट ओपन करे

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो कर खाता खोल सकते है. अकाउंट के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. जरुरी डाक्यूमेंट्स के मदद से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अकाउंट सरलता से ओपन कर सकते है, आइए अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया जानते है:

आईसीआईसीआई अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है. जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड,
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

आईसीआईसीआई सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.icicibank.com को ओपन करे.
  • अब Account के सेक्शन में Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद OPEN A SAVINGS ACCOUNT के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देगा. जिस में यदि स्टूडेंट है तो स्टूडेंट वाले आप्शन पर क्लिक करे. यदि स्टूडेंट नही है तो सैलरी अकाउंट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल दर्ज करे.
  • इसके निचे अपना ईमेल आईडी दर्ज करे. फिर निचे अपना पैन नंबर इंटर करे और proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP जाएगा, जिसे मोबाइल नंबर वाले आप्शन में मोबाइल नंबर वाला OTP इंटर करे और ईमेल आईडी वाला OTP ईमेल आईडी के बॉक्स में इंटर कर next बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगल पेज में आधार नंबर दर्ज करे और send OTP पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर otp जाएगा जिसे दर्ज कर proceed पर क्लिक करे.
  • अब details verification में अपना personal इनफार्मेशन दर्ज करे और continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में डेबिट कार्ड पर क्या नाम रखना है उसे दर्ज करे और निचे अपने माता पिता का नाम लिखे.
  • फिर निचे नॉमिनी के लिए yes करे और नॉमिनी के साथ रिलेशनशिप क्या है उसे सेलेक्ट करे और नॉमिनी का नाम और डेट ऑफ बिर्थ इंटर करे और continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में आपके एड्रेस दिखाई देगा. जिसके निचे अपना state और जिला को सलेक्ट करे और term and condation को सलेक्ट कर continue पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्क्रीन पर जो भी डिटेल्स फिल किये है वह सभी दिखाई देगा जिसे जाँच कर term and condation को सलेक्ट कर continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर verify OTP पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में दो आप्शन आएगा. जिसमे जीरो बैलेंस अकाउंट को सेलेक्ट कर continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद add fund पर क्लिक कर किसी भी upi से पेमेंट कर सकते है.
  • अब विडियो kyc करनी होगी इसके लिए proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का एक empoly कनेक्ट हो जाएगा.
  • अधिकारी आप से कुछ details और डॉक्यूमेंट मागेगा. उससे बताना होगा.
  • विडियो kyc करते समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट पास में रखे
    • PAN Card (original)
    • Aadhaar Card (original)
  • सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए. जिस पर सिग्नेचर कर सके
  • अब विडियो kyc पूरा होने के बाद आईसीआईसीआई बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा.

आईसीआईसीआई बैंक में ऑफलाइन अकाउंट ओपन कैसे कराए

  • सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच जाए.
  • बैंक में जाने के बाद कर्मचारी से खाता खुलवाने के आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में मागे गए सभी डिटेल्स को सही तरीके से भरे, जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, एड्रैस, मोबाईल नंबर सेविंग अकाउंट आदि दर्ज करे.
  • फॉर्म को सही से पूरा भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर करे.
  • अब फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ अकाउंट ओपनिंग शुल्क को बैंक मे जमा करे.
  • अब अधिकारी द्वारा आपका खाता खोल दिया जाएगा. और 7 से 10 दिन के अंदर आपका बैंक पासबुक प्राप्त हो जाएगा.

संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. आईसीआईसीआई बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है?

आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस से लेकर एक लाख तक का खाता खोल सकते है. लेकिन या सभी अलग अलग प्रकार के अकाउंट होगे. यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करते है, तो अपने अनुसार बैलेंस जमा कर सकते है.

Q. आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए icicibank.com के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है. जिसके लिए निर्धारित सभी प्रकिया को फॉलो करना होगा.

Q. आईसीआईसीआई बैंक का मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

आईसीआईसीआई बैंक में मिनिमम बैलेंस कम से कम 10,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. यदि इससे कम रखते है, तो बैंक फाइन लगा देगा. जिससे आपके अकाउंट से बैलेंस काट सकते है.

संबंधित पोस्ट,

आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस कैसे बदले
आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
ICICI बैंक में नॉमिनी अपडेट कैसे करे
कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे

Leave a Comment