बजाज ईएमआई कार्ड से पैसा कैसे निकाले

बजाज ईएमआई कार्ड बजाज फिनसर्व द्वारा प्रदान किया गया एक कार्ड है. जो अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के खरीदारी पर EMI की सुविधा प्रदान करता है. जिससे लोगो को अपने जरूरतमंद सामना EMI पर खरीदारी कर अपने बड़े खर्चों को छोटी किश्तों में बांटने में मदद करती है.

इसलिए यदि आप बजाज ईएमआई कार्ड का उपयोग कर रहे हैं. और आप बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे निकालना चाहते है, तो इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. बजाज EMI कार्ड अपने ग्राहकों के लिए ईएमआई के साथ पैसा निकालने की भी सुविधा प्रदान करता है. आइए जानते है कि बजाज ईएमआई कार्ड से पैसा कैसे निकाल सकते है.

बजाज EMI कार्ड क्या है

बजाज EMI कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड की तरह ही है. जो अपने कस्टमर को खरीदारी करने के लिए EMI की सुविधा प्रदान करता है. जिससे कस्टमर विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं को EMI पर खरीद सकते हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, फर्नीचर, आभूषण यानि सोना चांदी, और यात्रा पैकेज के लिए भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है.

जिससे बाद इस EMI कार्ड पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं है. इसलिए बजाज EMI कार्ड का उपयोग करना बहुत आसान है, लेकिन इस कार्ड का उपयोग केवल EMI लेनदेन के लिए किया जा सकता है. लेकिन चलिए जानते है. क्या इस कार्ड से पैसा निकाल सकते है.

बजाज EMI कार्ड से पैसा कैसे निकाले

यदि आप बजाज EMI कार्ड से पैसा निकालना चाहते है, तो बजाज EMI कार्ड से नकदी नहीं निकाल सकते हैं. क्योकि यह एक स्टोर कार्ड है, जो खरीदारी करने के लिए EMI पर भुगतान की सुविधा प्रदान करता है, न की एटीएम से नगद कैस निकालने की.

लेकिन बजाज EMI कार्ड से पैसे निकालने के लिए कुछ अन्य तरीकों का उपयोग कर पैसा निकाल सकते है. जैसे EMI कार्ड का उपयोग EMI पर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीद कर, किसी अन्य अन्य व्यक्ति से बेच कर या मार्किट में सेल कर पैसा निकाल सकते है.

बजाज EMI कार्ड के लाभ

  • बजाज ईएमआई कार्ड से EMI पर विभन्न प्रकार के वस्तु खरीद सकते है, जैसे: इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, फर्नीचर, आभूषण यानि सोना चांदी.
  • बजाज EMI पर खरीदारी करने पर आपक बड़े खर्चों को छोटी किश्तों में जमा करने में मदद मिलती है.
  • बजाज EMI कार्ड का उपयोग खरीदारी करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
  • बजाज EMI कार्ड से खरीदारी करने पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं लगता है.

बजाज EMI कार्ड का उपयोग करते समय ध्यान दे

  • समय पर अपनी EMI का भुगतान करें.
  • यदि EMI का भुगतान सही समय पर ही करते है, तो लेट चार्ज का भी भुगतान करना होगा.
  • EMI कार्ड का उपयोग सीमा से अधिक खर्च न करे.
  • यदि आपका EMI कार्ड खो देते हैं या चोरी हो जाता है, तो तुरंत Bajaj Finserv को सूचित करें.

अक्सर पूछे जाने वाले संबधित प्रश्न; FAQs

Q. क्या मैं बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?

बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे नही निकाल सकते है. क्योकि यह एक स्टोर कार्ड है. जिससे सिर्फ ईएमआई के द्वारा ही पैसा निकाल सकते है, इसके अलावे इस कार्ड से पैसा निकालने के लिए कोई दूसरा विकल्प नही है.

Q. बजाज ईएमआई कार्ड से वॉलेट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

बजाज ईएमआई कार्ड से वॉलेट में पैसे नही ट्रांसफर कर सकते है. क्योकि वॉलेट में पैसे नही ट्रांसफर करने के लिए cvv नंबर की आवश्यकता होती है, जो बजाज ईएमआई कार्ड पर नही होता है. इसलिए वॉलेट में पैसे नही ट्रांसफर कर सकते है.

Q. अगर मैं बजाज ईएमआई का भुगतान नहीं करता तो क्या होता है?

यदि बजाज ईएमआई भुगतान करने में लेट होती है, तो शुल्क लग सकता है, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. जिसे आपके कार्ड का क्रेडिट स्कोर गिर सकता है. जिसके कारण कई सुविधा का लाभ नही प्राप्त कर सकते है.

Q. क्या हम बजाज ईएमआई कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में उपयोग कर सकते हैं?

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में उपयोग कर सकते है. लेकिन एटीएम से पैसा निकालने के लिए नही कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें
जाने एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

Leave a Comment