कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे

आज के दौर में किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य करनें के लिए बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है, जिसके कारण लोग बैंक में अपना अकाउंट ओपन करा रहे है. यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इसके लिए कोटक महिंद्रा ने ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा उपलब्ध किया है, जिसके माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है.

इसके लिए आपको बैंक शाखा या अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भरकर बैंक में जमा करने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा. यदि आप अपना खाता ओपन काना चाहते है, तो इसके लिए हमने निचे पूरी प्रक्रिया दी है, जो आपका मदद करेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए योग्यता

यदि कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिए:

  • खाताधारक व्यक्ति भारत मूल निवासी होना चाहिए.
  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • खाता खुलवाने के लिए उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए.
  • खाताधारक के पास valid identity proof होना चाहिए

कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है. जो इस प्रकार है:

  • आईडी प्रूफ:
    • आधार कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक चाहिए)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोटक महिंद्रा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या यहाँ दिए गए kotak811.com लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड दर्ज करे.
kotak mahindra bank account open krne ke liye mobile number enter kare
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद Open Now पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करे.
  • अब चेक बॉक्स को टिक करे और proceed by वेरीफाई के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज पर पैन कार्ड का इंटरफ़ेस दिखाई देगा. जिसके निचे proceed बटन पर क्लीक करे.
  • proceed बटन पर क्लीक करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे दर्ज कर
  • इसके बाद अगले पेज में occupation, Family Income इसके बाद matiral status और father name, mother name, इसके बाद mother name को confirm कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में डॉक्यूमेंट के अनुसार एड्रेस को दर्ज कर proceed बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद add nominee now के बटन पर क्लिक करे.
kotak mahindra bank account open krne ke liye add nominee now par clik kare
  • अब नॉमिनी नाम relationship, deth of birth और नॉमिनी पर एड्रेस दर्ज कर proceed पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में सभी चेक बॉक्स को टिक कर proceed Mpin पर क्लिक करे.
kotak mahindra bank account open krne ke liye mpin set kare
  • अब अगले पेज पर 6 अंको का Mpin सेट कर Confirm Mpin पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अगले पेज पर भी proceed बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा. लेकिन इसके बाद विडियो kyc करना जरुरी है. इसके बाद पूरी तरह से अकाउंट होगा.
  • विडियो kyc के लिए complite full kyc बटन पर क्लिक करे.
kotak mahindra bank account open krne ke liye complite full kyc par click kare
  • इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक का एक empoly कनेक्ट हो जाएगा.
  • अधिकारी आप से कुछ details और डॉक्यूमेंट मागेगा. उससे बताना होगा.
  • विडियो kyc करते समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट पास में रखे
    • PAN Card (original)
    • Aadhaar Card (original)
    • सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए. जिस पर सिग्नेचर कर सके
  • अब विडियो kyc पूरा होने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा.

इस प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ओपन कर सकते है.

शाखा से कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में जाए और अकाउंट ओपेंनिंग फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दर्ज करना होगा.
  • इसमें अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ एड्रेस एवं अन्य जानकारी भी दर्ज करना होगा.
  • अब अपने एड्रेस एवं पहचान पत्र से सम्बंधित दस्तावेजो की फोटो कॉपी लगाए.
  • फिर अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो लगे और सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दे.

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या मैं कोटक बैंक खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?

कोटक811 एक डिजिटल जीरो बैलेंस खाता है जिसे आप ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं. इसके लिए कोटक महिंद्रा बक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. और वहाँ से ऑनलाइन खाता खोल सकते है.

Q. कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

कोटक महिंद्रा बैंक में में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपने करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. और वह से लॉग इन कर अपना सभी details को दर्ज कर खाता खोल सकते है.

Q. कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक में जाए. और बैंक अधिकारी से खाता खोलने के फॉर्म प्राप्त क्र फॉर्म को भरे और फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट को संलग्न कर बैंक अधिकारी के जमा करे.

Leave a Comment