सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कैसे करे

Central Bank of India Ka ATM Card Limit Kaise Set Kare: यदि आप अपने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करना चाहते है. और आपको इसके बारे में जानकरी नही है, तो इस आर्टिकल में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट के के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दिया है.

CBI एटीएम कार्ड द्वारा ई-कॉमर्स, कैश निकासी, ट्रांजैक्शन का लिमिट भी सेट कर सकते हैं. एटीएम कार्ड लिमिट सेट करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग दोनों ही माध्यम से प्रक्रिया उपलब्ध है. CBI एटीएम कार्ड लिमिट सेट कनरे का प्रक्रिया फॉलो करे.

मोबाइल से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट कैसे करे

मोबाइल बैंकिंग द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • स्टेप: 1 मोबाइल बैंकिंग द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करने के लिए सबसे पहले Cent Mobile ऐप डाउनलोड कर करना होगा.
  • स्टेप: 2 Cent Mobile application इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे. और card के आप्शन पर जाए.
  • स्टेप: 3 अब Debit Card Control के आप्शन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 4 Debit Card Control के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको modify limit का आप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 5 अब Transaction टाइप में Domestic टाइप को सेलेक्ट करे.
  • स्टेप: 6 अब ATM Card की निकासी, E -Commerce, POS की लिमिट को बदल सकते हैं.
  • स्टेप: 7 लिमिट चेंज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 8 इस प्रकार मोबाइल बैंकिंग के द्वारा CBI बैंक का एटीएम कार्ड लिमिट सेट कर सकते हैं.

नेट बैंकिंग से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट कैसे करे

  • स्टेप: 1 नेट बैंकिंग द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करने के लिए सबसे पहले www.centralbankofindia.co.in को ओपन करे.
  • स्टेप: 2 अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड को इंटर कर के लॉग इन करे.
  • स्टेप: 3 नेट बैंकिंग पर लॉगिन करने के बाद Debit Card Services के विकल्प पर जाए. और Action बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 4 ट्रांसक्शन टाइप में आपको Domestic टाइप को सेलेक्ट करे.
  • स्टेप: 5 इसके बाद एटीएम कार्ड की निकाशी, E-Commerce, POS लिमिट में बदले.
  • स्टेप: 6 एटीएम कार्ड लिमिट बदलने के के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 7 इस प्रकार से नेट बैंकिंग द्वारा Central Bank of India Ka ATM Card Limit सेट कर सकते हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंड़िया का एटीएम कार्ड चालू या बंद कैसे करे?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंड़िया का एटीएम कार्ड चालू या बंद करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से On/Off कर सकते है.

  • सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का Cent Mobile application को ओपन करे.
  • Cent Mobile application को ओपन करने के बाद card के आप्शन पर जाए. और Debit Card Control के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको Card Status का आप्शन दिखाई देगा. उस पर टॉगल बटन है On/Off होगा.
  • इस बटन के माध्यम से आप अपने एटीएम कार्ड को On/Off यानि चालू या बंद कर सकते है.

CBI एटीएम लिमिट की महत्वपूर्ण बिंदु

  • एटीएम कार्ड की लिमिट CBI के किसी ब्रांच से सेट कर सकते है.
  • इसके लिए आपके पास बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर होना चाहिए.
  • बैंक खाता के सुरक्षा के लिए एटीएम कार्ड लिमिट सेट करना महत्वपूर्ण है.
  • एटीएम चोरी या गुम होने पर उसका लिमिट कम को अपने खाता को सुरक्षित रख सकते है.
  • एटीएम कार्ड की लिमिट सेट करते समय अपने जरूरतों का ध्यान रखे. अर्थात, आपको उस लिमिट के अनुसार कार्य हो जाएगा, जितना आप सेट कर रहे है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे बदल सकता हूं?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का लिमिट बदलने के लिए आप सेंट्रल बैंक के नेट बैंकिंग सेवा को लॉग इन करके उसके निधारी प्रकिया को फॉलो करके बदल सकते है.

Q. सेंट्रल बैंक के एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकल सकते है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड से एक दिन में  20 हजार से 1 लाख रुपए तक निकल सकते है. लेकिन एटीएम कार्ड के कैटेगरी पर निर्भर करता है.

Q. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड की लिमिट कितनी है?

सेंट्रल बैंक रुपे क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए दैनिक लेनदेन की सीमा 1 लाख रूपये निर्धारित किया गया है.

Q. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्ड लिमिट कैसे बदलें?

CBI बैंक में एटीएम कार्ड का लिमिट दो प्रकार से बदल सकते है. पहला नेट बैंकिंग और दुसरा ब्रांच से, यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो लॉग इन कर कार्ड लिमिट पर क्लिक करे. इसके बाद लिमिट जितना रखना चाहते है, उसे सेट करे. इसके अलावे, अपने बैंक में जाए और कार्ड लिमिट सेट करने के लिए आवेदन पत्र लिखकर जमा करे, लिमिट सेट कर दिया जाएगा.

Leave a Comment