आज के समय में सभी बैंकों ने ऑनलाइन बैंकिंग की बेहद महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान किया है, जिसमे सबसे ज्यादा लोग ATM मशीन और नेट बैंकिंग का उपयोग करते है. इसी तरह यदि आप ATM Card इस्तेमाल करना चाहते है, तो आपको पिन बनाना अनिवार्य है. ध्यान दे एटीएम पिन बनाने के बाद ही UPI सम्बंधित ऐप का उपयोग कर पैसो का लेनदेन कर सकते है.
बैंक अपने उपभोक्ताओं को एटीएम पिन बनाने के लिए विभिन्न सुविधा प्रदान करती है, जिसमे से किसी एक को उपभोक्ता फॉलो कर सकते है. आप भी मोबाइल के इस्तेमाल से नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से एटीएम पिन बना सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे है.
ATM पिन क्या है और क्यों जरुरी है?
एटीएम पिन एक प्रकार पासवर्ड है, जो आपके कार्ड को सुरक्षित रखने में मदद करता है. उदहारण के लिए यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाए, तथा वही कार्ड किसी दुसरे व्यक्ति को मिल जाता है, ऐसे स्थिति में वो व्यक्ति उस कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन जब एटीएम कार्ड का पिन बना होगा, तो वह उसका उपयोग नही कर सकता है, तथा आपका पैसा बैंक में सुरक्षित रहेगा. ऐसे स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैंक पिन बनाना अनिवार्य कर दिया है.
अर्थात, जब तक एटीएम का पिन नही बनाते है, तब तक एटीएम कार्ड का उपयोग पैसा निकालने या shopping के लिए नही कर सकते है. यदि आपके पास एटीएम कार्ड है और उसका पिन अभी तक नही बना है, तो निम्न तरीका का उपयोग कर पिन बना सकते है.
ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं?
आज के समय में अक्सर लोग ATM का उपयोग करते है. लेकिन नया ATM कार्ड मिलने के बाद एटीएम पिन बनाने की आवश्यकता पड़ती है. तथा इस बात का ध्यन रखे की आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है, अन्यथा ATM पिन बनाने की इस प्रकिया में परेशानी हो सकती है.
स्टेप: 1 बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
मोबाइल से एटीएम पिन ऑनलाइन बनाने के लिए पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को पर जाए इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में अपने बैंक ऑफिसियल वेबसाइट को टाइप करके सर्च करें. और निचे दिए गये ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर के वेबसाइट पर जाए.
स्टेप: 2 ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद Login विकल्प को सेलेक्ट करें. उसमे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर के लॉग इन करें.
स्टेप: 3 Cards विकल्प को पर क्लिक करे
बैंक की वेब पोर्टल में लॉगिन होने के बाद अलग–अलग बैंकिंग सेवाओं का विकल्प दिखेगा. हमें नया एटीएम पिन बनाना है, इसलिए मेनू में Cards के विकल्प कर क्लिक करे.
स्टेप: 4 Instant PIN Generation विकल्प पर क्लिक करे.
अब आपको Request के विकल्प पर क्लिक करना है फिर इसके नीचे दिए गए Instant PIN Generationपर क्लिक करे.
स्टेप: 5 नया एटीएम पिन बनाएं
अब पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये. इसके बाद आप जैसा भी 4 अंक का एटीएम पिन रखना चाहते है. उस नंबर को दोनों बॉक्स में दर्ज करे फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 6 Instant PIN Generation को Confirm करें
इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप नया एटीएम पिन जनरेशन request confirm करना चाहते है. यहाँ confirm के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 7 मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें
अब वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके लिए मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें और Continue बटन क्लिक करे.
स्टेप: 8 ओटीपी कोड वेरीफाई करें
अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पासवर्ड आएगा. इसे ध्यान से बॉक्स में दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे. जैसे ही OTP कोड वेरीफाई होगा, एटीएम पिन बन जायेगा.
अब कोई भी खाताधारक बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन बना सकता है. इसके उपर बताये गये स्टेप को follow कर के बहुत ही आसानी से अपना एटीएम पिन बना सकते है अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आए, तो पिन Generation से सम्बंधित कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
SMS द्वारा एटीएम पिन जेनरेट कैसे करें?
SMS के द्वारा ATM PIN Generate करने के लिए निचे बताए गये स्टेप को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक मैसेज टाइप करे. जो कि प्रकार होगा PIN CCCC AAAA और इसे 567676 नंबर पर सेन्ड करे.
- यहॉ पर CCCC में ATM card यानि Debit Card का लास्ट का 4 अंक, और AAAA में अपने अकाउंट का लास्ट का चार अंक इंटर करे.
- अब आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड रहता है.
- अब आपको नया पिन बनाने के लिए अपने बैंक के एटीएम पर जाए और PIN Change option पर जाए और नया पिन डाले और कन्फर्म करें. यह पिन याद रखें ताकि आपको कभी भी ट्रांजेक्सन कर सकें. और ध्यान रहे इस पिन को किसी दुसरे व्यक्ति से शेयर न करे.
ध्यान दे: बैंक समय के अनुसार SMS से एटीएम पिन बनाने की सुविधा कभी बंद करती है तो कभी शुरू. इसलिए, एटीएम पिन बनाने से पहले एक बार कस्टमर केयर के पास कॉल कर अवश्य पता करे. और अपना OTP किसी के भी साथ शेयर न करे:
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें
Cards विकल्प पर क्लिक करें
Instant PIN Generation विकल्प को सेलेक्ट करे
एटीएम पिन बनाएं
Instant PIN Generation को Confirm करें
मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें
सबसे पहले अपने मोबाइल बैंक के ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करे. इसके बाद Service Request विकल्प को सेलेक्ट करे. और ATM / Debit Card को पुनः सेलेक्ट कर Request New विकल्प पर क्लिक करे.
मोबाइल से अतिम पिन बनाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद एटीएम कार्ड के विकल्प मे से जनरेट एटीएम पिन को सेलेक्ट करे. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे वेरीफाई कर अपना नया एटीएम पिन बनाए.