अकाउंट नंबर से बैंक का नाम कैसे पता करे

अगर आपके पास किसी बैंक का अकाउंट नंबर है और उस अकाउंट नंबर से यह पता करना चाहते है कि वह कौन से बैंक का अकाउंट नंबर है, तो बैंक अकाउंट के अंको के मदद से बैंक का नाम पता कर सकते है. यह पता होना बेहद जरुरी है, क्योकि कभी अकाउंट नंबर से पैसा ट्रान्सफर करते समय बैंक नाम की आवश्यकता पड़ती है.

लेकिन यह जानकारी सभी लोगो की नही होती है की अकाउंट नंबर से बैंक का नाम कैसे पता करे. इसलिए इस पोस्ट में अकाउंट नंबर से बैंक का नाम पता करने की एक एक जानकारी को उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट नंबर से बैंक का नाम पता कर सकते है.

किस बैंक का अकाउंट नंबर है कैसे पता करे

बैंक अकाउंट नंबर से बैंक का नाम पता करने के लिए अकाउंट नंबर के डिजिट को काउंट कर पता कर कसते है कि कौन से बैंक का अकाउंट नंबर है. क्योकि सभी बैंक का अकाउंट नंबर का अंक अलग अलग होता है. जैसे कुछ बैंक का अकाउंट नंबर 12 अंक 13 अंक, 15 अंक इत्यादि.

बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक रूटिंग नंबर भी जारी करता है, जो बैंक को दर्शाता है, या फिर बैंक पासबुक के मदद से पता कर सकते है कि अकाउंट नंबर किस बैंक का है.

किस बैंक का खाता संख्या कितने अंक का होता है

सभी बैंको के खाता संख्या एक समान नही होता है, लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी है, जिनका अकाउंट नंबर सेम डिजिट का होता है. इसलिए इसके निचे कुछ प्रमुख बैंको का अकाउंट नंबर कितने अंको का है इसकी जानकारी टेबल में दिया गया है. जिसके मदद से बैंक का नाम पता कर सकते है.

बैंक का नामखाता संख्या का अंक
Bank of Baroda14 अंक
Bank of India15 अंक
State Bank of India11 अंक
IDFC first bank11 अंक
Uttar Bihar Gramin Bank16 अंक
UCO Bank14 अंक
HDFC Bank limited14 अंक
Axis Bank15 अंक
Bandhan Bank14 अंक
Allahabad Bank11 अंक
federal Bank14 अंक
ICICI Bank12 अंक
Indusind Bank13 अंक
Indian Bank9 अंक
Kotak Mahindra Bank14 अंक
RBL Bank12 अंक
AU small finance Bank16 अंक
Karnataka Bank16 अंक
Bank Of Maharashtra11 अंक
Canara Bank13 अंक
Punjab National Bank16 अंक
Central Bank of India10 अंक
Union Bank of India13 अंक
United commercial bank11 अंक
United Bank of India13 अंक
State Bank of Mysore11 अंक
City Union Bank15 अंक
DCB Bank14 अंक
Madhyanchal Gramin Bank18 अंक
Utkal Gramin Bank12 अंक
Lakshmi Vilas Bank16 अंक
Bank of Rajasthan13 अंक
South Indian Bank16 अंक
Syndicate Bank14 अंक
Aryavart Bank15 अंक
Airtel payment Bank14 अंक
DENA Bank12 अंक
ANDHRA Bank15 अंक
Vijaya Bank15 अंक
YES Bank15 अंक
Kerala Gramin Bank14 अंक
Bharatiya mahila Bank11 अंक
Karur Vysya Bank16 अंक
State Bank of Hyderabad11 अंक
Corporation Bank15 अंक
Indian overseas Bank15 अंक
Odisha gramya Bank11 अंक
Nainital bank16 अंक
HSBC Bank12 अंक

कुछ बैंक का अकाउंट नंबर सेम डिजिट का इसे पता करने के लिए गूगल में अकाउंट नंबर दर्ज कर सर्च कर पता कर सकते है. या फिर इस समय UPI Pay एप्लीकेशन में अकाउंट नंबर सर्च कर बैंक का नाम पता कर सकते है.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. अकाउंट नंबर से कौन सा बैंक कैसे पता करें?

अकाउंट नंबर से बैंक का नाम पता करने के लिये बैंक अकाउंट के टोटल डिजिट को काउंट कर पता कर सकते है कि कौन से बैंक का अकाउंट नंबर है. इसके लिये आपको सभी बैंको का अकाउंट डिजिट पता होना चाहिए.

Q. कैसे चेक करें कि किस बैंक का अकाउंट नंबर है?

बैंक का अकाउंट नंबर से बैंक का नाम चेक करने के लिए कोई भी ऐसा एप्लीकेशन या वेबसाइट नही है. अकाउंट नंबर से बैंक का नाम पता करने के लिए अकाउंट डिजिट से अनुमान लगा कर बैंक का नाम पता कर सकते है.

Q. ब्रांच का नाम कैसे पता करें?

बैंक ब्रांच का नाम पता करने के लिए IFSC के शुरुआती 4 अंक में बैंक के शोर्ट नाम होते है. और अंतिम के 5 या 6 अंक बैंक की शाखा को दर्शाते हैं.

संबंधित पोस्ट:

एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे
अकाउंट नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे
मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें
अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करें

Leave a Comment