अकाउंट नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें: जाने आसान तरीका

आज के समय में पैसा ट्रान्सफर करने से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाए ऑनलाइन उपलब्ध है. जिसके द्वारा आसानी से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. ऐसी सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है, और अपने समय की भी बचत कर सकते है.

बैंक भी अपने उपभोक्ताओ के लिए एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करती है. यदि आपको नही पता है की अकाउंट नंबर से पैसा कैसे ट्रान्सफर करे, तो इसके सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर अकाउंट नंबर से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

अकाउंट नंबर से पैसा ट्रान्सफर करने के तरीके

ऑनलाइन अकाउंट नंबर से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सरलता से किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से
  • UPI ऐप के माध्यम से

इन तीनो माध्यमों से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है, इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर और net बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए.

स्टेप:1 PhonePe एप्प को ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe एप्प को प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर लें. या यहाँ दिए गए PhonePe के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर कसते है. अब PhonePe एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर इंटर कर proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद OTP दर्ज कर login कर लेना है. इसके पश्चात अकाउंट को ऐड कर लेना है.

स्टेप: 2 TO BANK/UPI ID पर क्लिक करे

PhonePe एप्लीकेशन ओपन करने के बाद स्क्रीन पर बहुत सारा आप्शन दिखाई देगा. इसमें अकाउंट नंबर से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए TO BANK/UPI ID पर क्लिक करना है.

स्टेप: 3 ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT पर क्लिक करे

अब TO BANK/UPI ID पर क्लिक करने के बाद ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT पर क्लिक करे.

स्टेप: 4 बैंक नाम को सेलेक्ट करे

जैसे ही आप ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT पर क्लिक करेगे आपके सामने बैंक अकाउंट नाम सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा. अगर आप जिस बैंक में पैसा ट्रान्सफर करना है. उस बैंक का नाम स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है तो उसे सेलेक्ट करे अन्यथा सर्च बॉक्स में बैंक का नाम सर्च कर सेलेक्ट करे. जैसे मैंने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को सेलेक्ट किया है.

स्टेप: 5 बैंक का डिटेल्स को भरे

बैंक को सेलेक्ट करने के बाद उस बैंक का डिटेल्स माँगा जाएगा. जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है उस बैंक का डिटेल्स दर्ज करने के बाद अकाउंट नंबर confirm करने के लिए फिर वही अकाउंट नंबर दुबारा इंटर करे. इसके बाद आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर नेम, यानी कि जिस व्यक्ति का अकाउंट है उसका सही नाम डालें, फोन नंबर, और निकनेम भरे. सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद कंफर्म के बटन क्लिक करे.

स्टेप: 6 Amount Enter करे

सभी डिटेल्स confirm करने के बाद enter amount के बॉक्स में पैसा इंटर कर दे जितना पैसा ट्रान्सफर करना है. और send के बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद अब UPI PIN को दर्ज कर साइन के आइकॉन पर क्लिक कर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

स्टेप: 7 मनी ट्रांसफर डिटेल्स चेक करें

जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर किए है. उसका डिटेल्स निकलने के लिए view details के आप्शन पर क्लिक कर details चेक कर सकते है. और यहाँ से screenshot भी लेकर उस व्यक्ति के पास send कर सकते है.

इस तरह से आप घर बैठे ही बहुत ही आसानी से अकाउंट नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते है. हमने आपको SBI बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की प्रकिया को साझा किया गया है. इसी प्रकार से अन्य बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है, जैसे: एचडीएफसी , बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि.

खाता नंबर से पैसे ट्रांसफर करते समय ध्यान दे

  • अपने खाता नंबर से पैसा ट्रान्सफर करने हेतु मोबाइल नंबर खाता से जुड़ा होना चाहिए.
  • नेट बैंकिंग का आईडी बना है, तो उसका यूजर और पासवर्ड आपको पता होना चाहिए.
  • पैसा भेजने से पहले ट्रान्सफर करने वाले नंबर का जाँच अवश्य करे.

शरांश:

अकाउंट नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए PhonePe एप्लीकेशन को ओपन कर TO BANK/UPI ID के विकल्प पर क्लिक कर ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT पर क्लिक करे. इसके बाद जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है उस बैंक का डिटेल्स को दर्ज कर confirm के बटन पर क्लिक करे. अब अमाउंट को इंटर कर के सेंड के बटन पर क्लिक करे इसके बाद UPI PIN को डाल कर साइन के बटन पर क्लिक कर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

अकाउंट नंबर से पैसे ट्रांसफर करने से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. अकाउंट नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

PhonePe एप्प को ओपन करे, और TO BANK/UPI ID पर क्लिक करे. इसके पश्चात ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT पर क्लिक कर बैंक का नाम सेलेक्ट करे. अब बैंक का डिटेल्स को भरे और amount enter पैसा ट्रान्सफर करे.

Q. अकाउंट नंबर से कितने तरीको से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है?

आज के समय में अकाउंट नंबर से पैसा ट्रान्सफर करने का विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो गया है. जिसके द्वारा आसानी से अब अपने घर बैठे पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

Q. क्या मुझे पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की जरूरत है?

नही, यदि आप मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करते है, तो नेट बैंकिंग की जरूरत नही है. और यदि ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, तो इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत है.

Q. पैसे ट्रांसफर करने के कितने तरीके हैं?

अकाउंट से पैसा ट्रान्सफर करने के कई तरीके उपलब्ध है, जैसे UPI, मोबाइल ट्रान्सफर, बैंक ट्रान्सफर आदि. अपने सुविधाओं के अनुसार आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है.

Leave a Comment