बैंक अकाउंट बंद करने के कई कारण हो सकते है जिसमे से मुख्य कारण SBI का सर्विसेज अच्छा न होना, एटीएम कार्ड चार्ज अधिक होना, SMS चार्ज, मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस चार्ज आदि हो सकता है. स्टेटमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है जिसमे कई सुविधाए प्राइवेट बैंक के तरह नही होता है. अगर आप उनसे परेशान होकर अकाउंट या अन्य किसी कारण से अकाउंट बंद करना चाहते है तो परेशान होने की आवश्यक नही है. क्योंकि यह बैंक अकाउंट बंद करने की बहुत सरल प्रक्रिया प्रदान करती है.
इस लेख में SBI अकाउंट बंद करने की सभी आसान प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे है साथ ही खाता बंद करने पर लगने वाले चार्ज के बारे में भी जानकारी देंगे. अकाउंट क्लोज करने पर कुछ डाक्यूमेंट्स भी लगता है जिसकी पूरी जानकारी यहाँ दिया है.
एसबीआई अकाउंट क्लोजर चार्ज
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना अकाउंट बंद करने कुछ चार्ज टाइम के अनुसार लगता है जो इस प्रकार है.
अकाउंट बंद करने का समय | Charges |
अकाउंट ओपन करने 14 दिनों के अन्दर | No fees |
14 से 1 वर्ष के बिच | 500 रुपया + GST |
एक वर्ष के बाद | No fees |
SBI अकाउंट बंद करने के लिए डॉक्यूमेंट्स
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना अकाउंट बंद करने हेतु इस प्रकार का डाक्यूमेंट्स देना होगा.
- एसबीआई अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म भरा हुआ.
- चेक बुक
- डेबिट कार्ड
- पहचान पत्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि.
- एड्रेस प्रूव
- बैंक पासबुक
SBI में खाता बंद कैसे करें
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए जहाँ से अकाउंट ओपन किया है. बैंक अधिकारी से संपर्क कर बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे अपना नाम, खाता नंबर, अकाउंट बंद करने का कारण, आदि भरे.
- फिर फॉर्म को चेक कर अपना हस्ताक्षर फॉर्म पर करे.
- अब इसके साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए.
- भरे हुए फॉर्म को चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- अगर बैंक में कोई पैसा है तो अकाउंट बंद करने के साथ उसे कैश में प्राप्त करने के लिए बोले.
- आपका अकाउंट अगले 7 दिनों के अन्दर बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़े: एसबीआई अकाउंट एड्रेस चेंज करे ऑनलाइन
SBI अकाउंट ऑनलाइन बंद कैसे करें
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट बंद करने हेतु ऑनलाइन कोई सुविधाए प्रदान नही करती है. इसके लिए आपको बैंक शाखा जाना होगा. खाता बंद करने का फॉर्म भरना होगा और पहचान पत्र, एड्रेस प्रूव, चेकबुक, पासबुक, और डेबिट कार्ड आदि जैसे समान बैंक में जमा करने होंगे. अगर अकाउंट ओपन होने के 14 के अन्दर या 1 के वर्ष के बाद बंद कर रहे है तो कोई शुल्क नही लगेगा. और अगर 14 दिन और 1 के पहले बंद कर रहे है तो 500 रुपया + GST शुल्क लगेगा.
मृत्यु के बाद SBI अकाउंट कैसे बंद करे
अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो गई है और आप उस अकाउंट में नॉमिनी है तो वह अकाउंट, claim settlement form भरकर बंद करा सकते है. उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.
- सबसे पहले बैंक शाखा में जाए और क्लेम सेटलमेंट फॉर्म प्राप्त करे.
- अब फॉर्म में दिए सभी जानकारी जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पहचान डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स भरे.
- इसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट फॉर्म के साथ लगाए.
- अब अपना नॉमिनी KYC डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए.
- अगर बैंक में 5 लाख या इससे अधिक पैसा है तो उसे निकालने हेतु बैंक द्वारा बताए अन्य जरुरी जानकारी या डाक्यूमेंट्स लगेगा, उसे जमा करे.
- बैंक द्वारा सभी डिटेल्स चेक कर पैसा आपको दे दिया जाएगा, तथा अकाउंट बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़े: एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
एसबीआई अकाउंट क्लोजिंग एप्लीकेशन लिखे
सेवा में
श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
बड़हरिया, सिवान, बिहार
विषय: SBI अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार, अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहता हूँ. क्योंकि अब मुझे इस अकाउंट की जरुरत नही है मैं इसका उपयोग लेनदेन करने के लिए नही करता हूँ. लेकिन मेरे अकाउंट से SMS चार्ज, ATM चार्ज आदि कटता रहता है जो मुझे लगता है कि मेरा पैसा यूँ ही बिना उपयोग के कट रहा है. मैंने इस पत्र के साथ अकाउंट बंद करने हेतु सभी जरुरी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स तथा चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड लगा दिया है.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे परेशानियों पर ध्यान देते हुए अकाउंट जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. और बैंक में जो भी शेष बैलेंस है उसे मुझे नगद देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर : ………………………
मोबाइल नंबर: ………………………
हस्ताक्षर: ………………….
नोट: एसबीआई अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र लिखने के बाद उसके साथ अपना सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि जरुर लगाए.
SBI खाता बंद करने के नियम
- ऑनलाइन खाता बंद करने की सुविधा SBI में उपलब्ध नहीं है इसके लिए बैंक शाखा जाना होगा.
- खाता बंद करने हेतु सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि देना होगा.
- जॉइंट अकाउंट हेतु दोनों व्यक्ति का हस्ताक्षर और सहमती जरुरी है.
- एसबीआई अकाउंट खाता खोलने के 14 दिनों अन्दर तथा 1 वर्ष के बाद बंद करने पर कोई शुल्क नही लगता है. वही 14 दिनों के बाद तथा 1 वर्ष के पहले अकाउंट बंद करने पर 500 रुपया + GST शुल्क लगेगा.
- ठीक इसी प्रकार करंट अकाउंट बंद करने 1000 रुपया + GST शुल्क लगेगा.
- अगर बैंक में कोई बैलेंस है तो उसे अकाउंट बंद करने से पहले निकालना होगा.
- यदि खाता पहले से फ्रीज है तो उसे बंद करने के लिए पहले KYC कर चालू करना होगा फिर उसे बंद करना पड़ेगा.
- नाबालिग अकाउंट को बंद करने के लिए पहले माता-पिता का सहमती लेना होगा.
नोट: अगर खाता बंद करने से सम्बंधित किसी प्रकार की असुविधा हो तो कस्टमर केयर अधिकारी नंबर 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करे.
एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज करे | एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरे |
योनो एसबीआई पासवर्ड और यूजर नाम बदले | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग कैसे करे |
FAQs
एसबीआई अकाउंट बंद करने के लिए बैंक शाखा में जाए और अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म प्राप्त करे. फिर उसमे पूछे गए सभी जानकारी डाले तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर शाखा में जमा करे. कुछ दिनों के अन्दर खाता बंद हो जाएगा.
एसबीआई खाते को बंद करने पर 500 रुपया तक चार्ज लग सकता है अगर खाता खोलने के 14 दिनों बाद और 1 वर्ष के बाद बंद करते है.
SBI जॉइंट अकाउंट बंद करने हेतु बैंक शाखा में जाए. आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरे तथा दोनों व्यक्ति का हस्ताक्षर और सहमती ले. फिर जरुरी डाक्यूमेंट्स लगा कर फॉर्म जमा करे.
खाता बंद करने में लगभग 2 से 4 दिन का समय लगता है जो पूरी तरह आपके द्वारा फॉर्म में दिए जानकारी पर निर्भर करता है. सही जानकारी और डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ देने पर खाता जल्द से जल्द बंद हो जाएगा.
खाता बंद करने के दौरान जो बैलेंस अकाउंट में है तो वह उसी दौरान कैश या बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. या आप चाहे तो खाता बंद करने से पहले सभी पैसा निकाल सकते है.
नहीं, केवल बैंक अकाउंट बंद करने से क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्रेडिट स्कोर लोन और क्रेडिट कार्ड के भुगतान पर निर्भर करता है.