स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ इसका देश में सबसे बड़ा नेटवर्क भी है, जो विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सुविधा देने के नाम से प्रसिद्ध है. अपने उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए YONO App की मदद से बैंक की सभी सुविधा उपलब्ध कराता है, ताकि लोग बिना बैंक गए सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके. उपभोक्ता ऐप को इनस्टॉल कर लाभ उठाते भी है. लेकिन प्रॉब्लम तब होती है, जब वे लॉग पासवर्ड या यूजर नाम भूल जाते है.
लेकिन इसके लिए भी SBI आसान तरीका बताती है, जिसके माध्यम से यूजर नाम या पासवर्ड रिसेट कर सकते है. ध्यान दे, योनो एसबीआई पासवर्ड आप अधिकारिक वेबसाइट या YONO App से रिसेट कर सकते है. इसके लिए कही भी जाने की जरुरत नही है. क्योंकि, यह बेहद आसान तरीका है, जिसका पूरा प्रोसेस निचे उपलब्ध है.
SBI YONO पासवर्ड बदलने के लिए जरुरी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नेट बैंकिंग पासवर्ड खुद से ऑनलाइन बलदने के लिए आपके पास निम्न जानकारी उपलब्ध होना अनिवार्य है.
- अकाउंट नंबर
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- मोबाइल पर प्राप्त OTP
- Banking Profile Password, ATM Card Number, ATM Pin (तीनो में से कोई एक)
- नया पासवर्ड
Note: ;योनो एसबीआई पासवर्ड बदलने के लिए यूजर नाम की आवश्यकता होती है, जिसे आपके पास होना अनिवार्य है. यदि आपके पास यूजर नाम नही है, तो पहले उसे निम्न प्रकार पता करे.
SBI यूजरनाम कैसे पता करे
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com को ओपन करे. (मोबाइल या लैपटॉप में)
- होम पेज से ‘Personal Banking’ के निचे दे लॉग-इन पर क्लिक करें.
- अब नए पेज से Continue to Login पर क्लिक करें और Username / Password न भरकर, उसके सामने दिए ‘Forgot Username/ Login Password’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक पॉप अप खुलेगा, वहां से forgot my username को सेलेक्ट करे तथा Next पर क्लिक करे.
- अब एक नए पेज पर कुछ जानकारी जैसे CIF नंबर, कंट्री, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि डालने होगा, इसके बाद काप्त्चा कोड डाले तथा Submit पर क्लिक करे.
- आपका डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद यूजरनाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस यूजरनाम को पासवर्ड बलदने के लिए लिखकर रखे, ताकि बाद में परेशानी न हो.
SBI Password चेंज कैसे करे प्रक्रिया
- पासवर्ड बदलने के लिए भी पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर और लॉग इन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Forgot my Login Password पर क्लिक कर पुनः Next पर क्लिक करे.
- अब पेज पर मांगे गए यूजरनाम, अकाउंट नंबर, कंट्री, मोबाइल नंबर, जन्म थिति, कात्प्चा कोड आदि डाले.
- सभी जानकारी एक बाद चेक कर सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद Using ATM Card Details, Using Profile Password Details, or Reset Your Login Password With Branch Activation में से किसी एक विकल्प पर टिक करे.
- यदि आप ATM कार्ड को सेलेक्ट करते है, तो उससे जुड़े सभी जानकारी जैसे कार्ड होल्डर का नाम, एटीएम पिन आदि डाले.
- अब पेज पर दिए काप्त्चा कोड को डाले तथा प्रोसीड पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप जो भी पासवर्ड बनाना चाहते है, तो उसे डाले तथा उसे वेरीफाई करे अंत में सबमिट पर क्लिक करे.
- इस प्रकार बेहद कम समय में SBI का पासवर्ड बना सकेंगे. तथा इससे YONO App लॉग इन भी कर सकते है.
YONO SBI MPin सेट कैसे करे
- योनो MPIN सेट करने के लिए पहले मौजूदा यूजरनाम एवं पासवर्ड से योनो ऐप में लॉग इन करे.
- इसके बाद अपने डैशबोर्ड में से Service Request के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब Setting पर क्लिक कर पहले से बने हुए MPIN को हटाने के लिए Remove MPIN पर क्लिक करे.
- तथा उसे कन्फर्म करने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड डाले एवं Confirm पर क्लिक करे.
- अब 6 अंको MPIN डाले जो आपको याद रहे. उसे वेरीफाई कर सबमिट कर दे. इस प्रकार MPIN बना कर, बिना यूजरनाम और पासवर्ड के भी योनो ऐप में लॉग इन कर सकते है.
FAQs: योनो एसबीआई से जुड़े
योनो sbi में पासवर्ड बदलने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक कर लॉग इन पर क्लिक करे. इसके बाद Forgot my Login Password पर क्लिक कर मांगे गए जानकारी डाले. इसके बाद ATM को सेलेक्ट कर उससे जुड़ी जानकारी डाले तथा नया पासवर्ड सेट कर सबमिट करे.
हाँ, आप ऑनलाइन या ब्रांच से योनो एसबीआई का पासवर्ड बदल सके है. ब्रांच से पासवर्ड बदलने के लिए आपको आवेदन पत्र लिखकर जमा करना होगा, उसका बाद आपका पासवर्ड बदल दिया जाएगा.
सबसे पहले onlinesbi.com पर जाए और लॉग इन पर क्लिक करे. इसके बाद फॉरगॉट login पासवर्ड पर क्लिक कर यूजरनाम एवं अन्य जानकारी डाले. अब अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एटीएम को सेलेक्ट कर उससे जुड़ी जानकारी डाले तथा नया पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करे.
सम्बंधित पोस्ट: