एसबीआई अकाउंट एड्रेस चेंज ऑनलाइन: अब ऑनलाइन SBI अकाउंट एड्रेस बदलने मिनटों में

अगर आपके एसबीआई बैंक खाता में एड्रेस गलत हो गया है, उसे ऑनलाइन या शाखा से बदल पाएँगे. इसके लिए आपके एड्रेस को प्रूव करने वाला कुछ डाक्यूमेंट्स चाहिए, जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र. आप अपने सुविधा अनुसार नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक शाखा का विकल्प चुन सकते है. आपके सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में एसबीआई अकाउंट एड्रेस चेक करने हेतु सभी प्रक्रिया एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स उपलब्ध किया है, जिसे आप फॉलो कर पाएँगे.

SBI अकाउंट एड्रेस चेंज करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

RBI के निर्देश अनुसार बैंक में एड्रेस चेंज करने हेतु एड्रेस प्रूव डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र, आदि.

Note: इन डाक्यूमेंट्स के मदद से SBI बैंक अकाउंट एड्रेस चेंज करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट एड्रेस चेंज कैसे करे

  • बैंक एड्रेस ऑनलाइन बदलने हेतु पहले अधिकारिक नेट बैंकिंग पोर्टल https://retail.onlinesbi.sbi/retail/login.htm को ओपन करना होगा.
  • अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद My Account and Profile पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको E-Kyc Through Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक कंटिन्यू करना होगा.
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर प्रोसीड करना होगा, जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करना होगा.
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड के अनुसार पिन कोड, जिला, सिटी, गाँव का नाम आदि दर्ज कर सबमिट कर देना है, इस प्रकार बैंक में आपका एड्रेस चेंज हो जाएगा.

एसबीआई अकाउंट एड्रेस चेंज एप्लीकेशन लिखे

सबसे पहले अपने बैंक शाखा में आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ जाए और एड्रेस चेंज करने हेतु इस प्रकार आवेदन पत्र लिखे.

सेवा में,

श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
SBI बन, सिवान, बिहार

विषय: एड्रेस चेंज करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं बबलू कुमार, आपके बैंक का खाताधारक हूँ. महोदय, मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX5120 है, जिसमे मेरा एड्रेस गलत हो गया है. मैं अपने बैंक का एड्रेस चेंज कराना चाहता हूँ जिसके लिए यह पत्र लिख रहा हूँ. मेरा एड्रेस ……………………. है, जबकि बैंक में …………………….. दर्ज है. मुझे बैंक पासबुक को स्कॉलरशिप के लिए जमा करना है लेकिन गलत एड्रेस होने के कारन रिजेक्ट हो जा रहा है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मौजूदा डाक्यूमेंट्स के आधार पर मेरा बैंक एड्रेस जल्द से जल्द बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: बबलू कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX5120
मोबाइल नंबर: XXXXXXX623
हस्ताक्षर: ……………………..

YONO App से अकाउंट एड्रेस चेंज करे

  • सबसे पहले अपने योनो ऐप में लॉग इन पासवर्ड के मदद से लॉग इन होना है.
  • इसके बाद अपने प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब Edit Your Address Details पर क्लिक करना है.
  • आपका जो भी एड्रेस पहले से मौजूद है, उसे बदल कर नया डाले.
  • फिर इस एड्रेस को प्रूव करने वाला डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि अपलोड करना है.
  • इसके आपको फॉर्म को सबमिट करना है, एड्रेस वेरीफाई होने के बाद बैंक में एड्रेस बदल जाएगा.

ब्रांच से एसबीआई अकाउंट एड्रेस बदले

  • पहले अपने एसबीआई बैंक शाखा में जहाँ से आपका अकाउंट ओपन हुआ है.
  • अब एड्रेस चेंज करने हेतु फॉर्म मांगे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दर्ज करना है.
  • अब जो एड्रेस बदल कर नया करना चाहते है, उसका विवरण दर्ज करना है.
  • इसके बाद नए एड्रेस को वेरीफाई करने वाले डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाना है.
  • एक बार भरे हुए फॉर्म को चेक कर बैंक अधिकारी के पास फॉर्म को जमा कर देना है.
  • 2 से 5 दिनों के अन्दर आपका बैंक अकाउंट एड्रेस बदल दिया जाएगा.

FAQs

Q. एसबीआई अकाउंट में एड्रेस चेंज कैसे करें?

एसबीआई अकाउंट में एड्रेस चेंज करने के लिए पहले नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा. फिर MY Profile पर क्लिक कर E-Kyc Through Aadhar पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर सबमिट करना होगा. अब आधार कार्ड दर्ज कर OTP वेरीफाई करना होगा, फिर अपना एड्रेस डालकर सबमिट करना होगा. इसके अलावे, योनो ऐप और बैंक शाखा से एड्रेस चेंज कर सकते है.

Q. बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या चाहिए?

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स चाहिए, जो आपके एड्रेस को वेरीफाई करता हो.
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बिजली या पानी का बिल
राशन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, आदि.

Q. बैंक में एड्रेस अपडेट होने में कितना समय लगता है?

अगर आपके द्वारा बदले गए एड्रेस और सबमिट किए गए डाक्यूमेंट्स सही है, तो बैंक में एड्रेस अपडेट होने में 2 से 5 दिनों का समय लगता है.

सम्बंधित पोस्ट:

एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं
योनो एसबीआई का पासवर्ड और यूजर नाम बदले
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएँ

Leave a Comment