ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है क्योंकि बैंक से किसी भी प्रकार के लेनदेन होने पर उसकी सुचना मोबाइल पर आती है. साथ ही यह सुविधा बैंक से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद करता है. कई देखा और सुना गया है कि मोबाइल पैसा काटने या निकालने पर SMS नही आता है जिससे बैंक में रखे पैसो के साथ फ्रॉड हो जाता है. जब Baroda UP Gramin Bank में मोबाइल नंबर जुड़ा होता है तो ऐसे फ्रॉड से बच सकते है. अभी भी कई ऐसे लोग है जिनका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नही है. उनके सुविधा हेतु इस लेख में मोबाइल नंबर जोड़ने की पूरी प्रक्रिया तथा दस्तावेज की जानकारी दी है.
Baroda UP Gramin Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया
यह बैंक अपने ग्राहकों के सुविधा हेतु मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए दो सुविधाएँ प्रदान करती है. पहला KYC फॉर्म और दूसरा आवेदन पत्र. आप दोनों की प्रक्रिया से मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु अनुरोध कर सकते है. आपके आवेदन के लगभग 2 से 5 दिनों के अन्दर बैंक के साथ मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा. आइए दोनों प्रक्रिया विस्तार से देखते है.
KYC फॉर्म भरे
- सबसे पहले अपने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में जाए जाना से आपने अकाउंट ओपन कराया था.
- बैंक अधिकारी से संपर्क कर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु KYC फॉर्म प्राप्त करे.
- अब फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, बैंक अकाउंट, एड्रेस आदि भरे.
- जो मोबाइल नंबर जोड़ना है उसे साफ-साफ लिखे.
- फॉर्म जहाँ जरुरी हो वहां अपना हस्ताक्षर करे.
- अब फॉर्म को एक बार चेक कर उसके साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए.
- अंत में बैंक अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करे. कुछ दिनों बाद बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा.
मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक एवं शाखा का नाम लिखे: (……………)
दिनांक: ……/……/……………
विषय: मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर …………………….. है. महोदय, मेरे खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है जिससे मुझे कई कामो में परेशानी होती है. साथ बैंक से हो रहे लेनदेन की भी जानकारी नही मिलती है. बैंक बैलेंस भी चेक करने में असुविधा होती है मुझे बैलेंस चेक करने के लिए भी बैंक शाखा जाना पड़ता है.
अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे खाते से इस नंबर ……………………… को जल्द से जल्द रजिस्टर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: …………………
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ………………….
ध्यान दे: आवेदन पत्र लिखने के बाद पत्र के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की फोटो कॉपी लगाकर ही बैंक में जमा करे.
Application Letter in English
To,
The Branch Manager,
(Write Bank & Branch Name Here)
Date: ___ / ___ / _________
Subject: Application for Mobile Number Registration
Respected Sir/Madam,
With due respect, I would like to inform you that I am an account holder in your bank. My name is Jikesh Kumar and my account number is ________________.
Currently, my mobile number is not registered with my bank account. Because of this, I face many problems. I do not receive any message about transactions and I have to visit the bank every time to check my balance.
Therefore, I request you to please register my mobile number ________________ with my bank account as soon as possible. I shall be highly thankful to you for your kind help.
Thank you.
Yours faithfully,
Name: Jikesh Kumar
Account Number: ________________
Mobile Number: ________________
Signature: ____________________
नोट: अगर आवेदन पत्र लिखने, फॉर्म भरने आदि में किसी भी प्रकार की असुविधा हो या कोई चीज समझ नही आ रहा हो तो कस्टमर केयर नंबर 9986454440 पर कॉल कर अधिक जानकारी अवश्य प्राप्त करे.
FAQs
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए पहले बैंक शाखा में जाकर Mobile Number Registration या KYC Update Form भरकर जमा करना होगा. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा.
आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर ID आदि में से कोई एक.
बैंक पासबुक
आवेदन फॉर्म
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म
बड़ौदा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु आवेदन करते है तो लगभग 2 से 5 दिनों का समय लगता है. ध्यान ऑनलाइन रजिस्टर की सुविधा उपलब्ध नही है.
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. आपको केवल फॉर्म भरकर जमा करना होगा और मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा.
