बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कैसे करे: जाने 4 सबसे आसन तरीका

सरकार ने बैंक खातों से पैन कार्ड नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. क्योकि, इसका मुख्य कारण Income Tax Refund को सीधे बैंक खाते में जमा करना है. इसलिए, पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है. यदि आपके खाते में पैन कार्ड लिंक नही है, तो कोई रिफंड प्राप्त नही होगा और एक निर्धारित अमाउंट से ज्यादा पैसा नहीं निकाल सकते है और ना ही जमा कर सकते है.

बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करने की प्रकिया हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है. जो आपके बैंक अकाउंट में पैन कार्ड को लिंक करने में मदद करेगी. तो आइए इसकी पूरी प्रक्रिया देखते और समझते है.

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना क्यों जरुरी है?

पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करना इसलिए जरुरी है, ताकि बैंक से पैसा लेन-देन करने में निर्धारित अमाउंट या लिमिट जैसी परेसानियो का सामना न करना पड़े. बैंक के नियमो के अनुसार अगर आप 50,000 रूपये से अधिक का लेनं-देन करते है. तब आपको अपने बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक करना आवश्यक है.

यदि बैंक अकाउंट में अपना आधार कार्ड लिंक नही किए है, लेकिन पैन कार्ड को बैंक खाता से लिंक करना बहुत जरुरी है. अगर अपने बैंक अकाउंट में पैन कार्ड नही लिंक किया है, तो 50,000 रूपये से अधिक का लेन देन नही कर सकते है. इसलिए अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करे.

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने का विभिन्न तरीके है, जो इस आर्टिकल में उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर सरलता से अपने पैन कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते है.

बैंक ग्रामीणों के लिए पैन कार्ड जोने हेतु विभिन्न तरीके उपलब्ध की है, जिससे घर बैठे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ सकते है. यहाँ कुछ प्रोसेस को उपलब्ध किया है, जो आसानी से पैन कार्ड अपडेट करने में मदद करता है.

1. इंटरनेट बैंकिंग से पैन कार्ड को बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें?

स्टेप: 1 सबसे पहले अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा को ओपन कर यूज़र आईडी और पासवर्ड कर लॉगिन करे. इस पोस्ट में उदाह्र्ण के तौर पे HDFC बैंक अकाउंट में पैन कार्ड कैसे लिंक करे इसके बारे में जानकरी दिया गया है.

स्टेप: 2 ऑफिसियल वेबसाइट पर विकल्पों की श्रृंखला में “Account” के विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप: 3 अब Request के आप्शन पर क्लिक करने पर निचे menu में Add/ Update PAN Number विकल्प के आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप: 4 इसके बाद अपना PAN Number दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.

स्टेप: 5 अब आपका पैन एक से दो दिनों में आपके बैंक अकाउंट में लिंक हो जायेगा.

इस प्रकार से HDCF बैंक अकाउंट में पैन कार्ड को लिंक कर सकते है. ठीक इस प्रकार से ही अन्य बैंको में भी पैन कार्ड को लिंक कर सकते है.

2 पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से ऑफ़लाइन लिंक करें

जो लोग इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से परिचित नहीं हैं, वे लोग अपने पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए बैंक के नियम के अनुसार अपने बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक करा सकते है. इसके लिए बैंक के निम्नलिखित नियमो का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले बैंक ब्रांच में जाएँ, जहाँ आपने अपना खाता खुलवाया है.
  • अब पैन अपडेशन फ़ॉर्म यानि (KYC) फॉर्म मांगें और इसमें दी गई सभी डिटेल्स भरें.
  • अब इस form के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ को संलगन कर दे.
  • इसके बाद अपने बैंक अकाउंट में पैन कार्ड को लिंक करने के सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक को सम्बोधित किया हुआ एक आवेदन पत्र संलगन करे.
  • अब बैंक ब्रांच में जामा करे. जामा होने के बाद, आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.

3 मोबाइल से पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें

  • मोबाइल से पैन कार्ड को बैंक अकाउंट में लिंक करने के लिए अपने बैंक के टोल-फ़्री ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें.
  • आईवीआर विकल्पों द्वारा आगे बढ़ें और पैन कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे.
  • उस अधिकारी को सूचित करें कि आप अपने पैन कार्ड को अपने खाते से जोड़ना चाहते हैं
  • कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए अनेक प्रश्न पूछे जाएँगे जैसे कि आपका खाता नंबर, पता, डेबिट कार्ड नंबर, आदि.
  • अपना पैन नंबर एवं उससे जुड़ी जानकारी उस अधिकारी को बताएँ.
  • एक बार पैन कार्ड रजिस्टर हो जाने के बाद, आपके निवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंक को अगले दो दिन लगेंगे.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा.

4. पैन कार्ड को बैंक में लिंक करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक में पैन कार्ड लिंक हेतु एप्लीकेशन

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार, ग्राम सुमेरु नगर का निवासी हूँ. बड़हरिया स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में मेरे खाते से पैन कार्ड रजिस्टर नही है, जिससे मुझे पैसा निकालने में परेशानी होती है. अर्थात, पैसा निकालने पर पाबंदी लगी हुई है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे खाते से पैन कार्ड नंबर XXXXXXXX52 को रजिस्टर किया जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे खाते में अपने स्तर पर पैन कार्ड जोड़ने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

भवदिव
नाम: सुनील कुमार
ग्राम: सुमेरु नगर, सिवान
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXXXX45
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX62
हस्ताक्षर: सुनील कुमार

ध्यान दे: आवेदन पत्र के साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट पासबुक भी लगाए.

शरांश:

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए पहले ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन लॉग इन करे. इसके बाद request सेक्शन में जाकर add / update pan number विकल्प को सेलेक्ट करे. अब अपना पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करे. इसके बाद डिटेल्स चेक करके कन्फर्म कर दें. आपकी रिक्वेस्ट सेंड होने के 3-4 दिन बाद आपके खाते में पैन कार्ड लिंक कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQ.s

Q. पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंके करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाए और पैन अपडेशन फ़ॉर्म यानि (KYC) फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में दी गई सभी details को भरे और उसके साथ पैन कार्ड की फोटो कॉपी और पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए एक आवेदन पत्र को बैंक ब्रांच में जमा करने के बाद एक से दो दिन में आपके अकाउंट में पैन कार्ड लिंके हो जायेगा.

Q. क्या पैन को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है?

सरकार ने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंके करने के लिए अनिवार्य कर दिया है. जिन बैंक खाते से लिंक नही किया है, तो बैंक से पैसा लेन-देन करने में निर्धारित अमाउंट या लिमिट जैसी परेसानियो का सामना न करना पड़ेगा.

Q. पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने में कितना समय लगता है?

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट में लिंक करने के लिए बैंक ब्रांच जाकर अपने बैंक अधिकारी को सभी विवरण जमा करने के बाद 2 से 3 दिन में आपके अकाउंट में पैन कार्ड को लिंक कर दिया जाता है.

1 thought on “बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कैसे करे: जाने 4 सबसे आसन तरीका”

Leave a Comment