आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें: अब बिना एटीएम के भी फ़ोन पे चलाए

यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है और आधार कार्ड से फ़ोन पे चलाना चाहते है, तो आधार कार्ड से भी फ़ोन पे चालू कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए. इसके बाद आप आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू कर सकते है.

यदि बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक है, लेकिन आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करने की जानकारी नही है, तो इस आर्टिकल में आधार कार्ड से फ़ोन पे कैसे चालू करे इसकी सभी प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है. जिससे फॉलो कर आसानी से आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू कर सकते है.

आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करने से पहले आवश्यक जानकारी

यदि आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करना चाहते है, तो निचे दिए गए जानकारी को ध्यान में रखे.

  • बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
  • बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए.

आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें बिना एटीएम के

आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करने के लिए इसके निचे सरल भाषा में एक एक प्रोसेस को उपलब्ध किय गया है. जिसके मदद से आधार कार्ड से भी फ़ोन पे चालू कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में playstore ओपन करे और phonepe app को डाउनलोड करे.
  • Phonepe एप्प को को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे दर्ज कर verify बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप से लोकेशन के लिए allow का परमिशन मागता है. जिसे allow करे.
  • अब फ़ोन पे का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे.
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद add new bank account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब उपर कुछ बैंको का नाम दिखाई देगा. अब यहाँ आपके जिस बैंक में अकाउंट है यूज़ सर्च कर सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Reseat Pin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब एक मेनू ओपन होगा. जिसमे दो आप्शन दिखाई देगा. एक Aadhaar number linked with bank और दूसरा Debit/ATM card.
  • इसमें आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करने के लिए Aadhaar number linked with bank के आप्शन पर क्लिक करे.
  • ध्यान दे: आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है वही नंबर आपके आधार कार्ड में भी लिंक होना चाहिए. तभी आधार कार्ड से होने पे बना सकते है.
  • आधार कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आधार कार्ड के फर्स्ट का 6 अंक दर्ज करे और proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज करे.
  • फिर बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज करे.
  • इसके बाद UPI PIN set करने का आप्शन आएगा. किसी में चार अंक का आता है किसी में 6 अंक का आता है.
  • जिसे अपने अनुसार UPI PI set कर ले. क्योकि इसी UPI PIN के मदद से फ़ोन पे पैसो का लें दें कर सकते है.
  • UPI PIN पिन set करने के बाद successfully का sms दिखाई देगा और आपका फ़ोन पे चालू हो जाएगा.

शरांश

सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पे ओपन करे और मोबाइल नंबर इंटर कर proceed पर क्लिक करे. इसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे. फिर Bank Account को सलेक्ट करे. इसके बाद Aadhaar number linked with bank के आप्शन पर क्लिक करे. फिर आधार नंबर दर्ज कर OTP verify करे. फिर फोन पे UPI PIN सेट करे.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें बिना एटीएम के?

बिना एटीएम के आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करने के लिए set UPI PIN using के स्थान पर एटीएम कार्ड को न सलेक्ट कर आधार कार्ड को सलेक्ट करे. और अपना आधार कार्ड का फर्स्ट का 6 अंक दर्ज कर बिना एटीएम के आधार कार्ड से फ़ोन में चालू कर सकते है.

Q. क्या मैं बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकता हूं?

जी हाँ बिना एटीएम कार्ड के भी फ़ोन पे अकाउंट बना सकते है आधार कार्ड से, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर आधार कार्ड लिंक होना चाहिए. तभी आप बिना एटीएम कार्ड के फ़ोन पे अकाउंट बना सकते है.

Q. फोन पे खोलने के लिए क्या क्या लगता है?

फ़ोन पे खोलने के लिए एक बैंक अकाउंट लगता है. और बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड.
यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही भी है, और आपके खाते में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक है, तो फ़ोन पे खोल सकते है.

संबंधित पोस्ट,

बिना एटीएम के यूपीआई पिन कैसे बनाए
बिना एटीएम PhonePe कैसे चलाए
बिना एटीएम के पैसा कैसे ट्रांसफर करें
एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे

Leave a Comment