नया एटीएम पिन कैसे बनाएं: कुछ ही मिनटों में पिन जनरेट करे ऐसे

आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास ATM कार्ड उपलब्ध है, जिनके पास एटीएम कार्ड नही है, वो अप्लाई कर रहे है. लेकिन कुछ लोगो को एटीएम पिन जनरेट करने की जानकारी नही होता है.पर अब खाताधारक भी घर बैठे ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने में ज्यादा रूचि दिखा रहे है. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन एटीएम पिन नंबर बनाने की प्रक्रिया मैंने यहाँ दिया है, जिससे आप पिन जनरेट कर पाओगे.

ऑनलाइन एटीएम पिन बनाए

स्टेप 1: ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने के लिए पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2: बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद दिए गए Login के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड इंटर कर के लॉग इन करे.

स्टेप 3: नया एटीएम पिन बनाने के लिए मेनू में से Cards के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: इसके बाद Request विकल्प पर क्लिक कर के इसके नीचे दिए गए विकल्प Instant PIN Generation के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 5: पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे. इसके बाद जो भी 4 अंक का नया एटीएम पिन रखना चाहते है उसे दोनों बॉक्स में भरें. इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 6: इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप नया एटीएम पिन जनरेशन का रिक्वेस्ट कन्फर्म करना चाहते है. तो Continue बटन पर क्लिक कर के Confirm करे.

स्टेप 7: अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा. इसके लिए अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करके Continue बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 8: बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे ध्यान से बॉक्स में भरें और सबमिट पर क्लिक करे. जैसे ही ओटीपी कोड इंटर करेंगे उसके बाद पिन वेरीफाई होगा, तब आपका नया एटीएम पिन बन जायेगा.

एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाएं

  • एटीएम मशीन पर एटीएम पिन बनाने के लिए अपने बैंक की एटीएम मशीन पर जाए.
  • इसके बाद ATM मशीन में दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड को एंटर करे.
  • अब एटीएम मशीन पर अलग–अलग विकल्प दिखाई देंगे. जिसमे आपको PIN Generation के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और Confirm बटन पर क्लिक करे
  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके Confirm पर क्लिक करे.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा पिन कोड प्राप्त होगा.
  • एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के स्लॉट में एंटर करें और दिए गए विकल्प में Banking के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब जो पिन आपको मैसेज में मिला है उसे एंटर करके वेरीफाई करें.
  • दिए गए विकल्प में PIN Change विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद 4 अंक का नया एटीएम पिन एंटर करें, जो आप रखना चाहते है. इसे दो बार एंटर करके कन्फर्म करे.
  • जब नया पिन एंटर करके कन्फर्म करेंगे, आपका नया एटीएम पिन बन जायेगा.

Mobile Banking से एटीएम PIN कैसे बनाएं

  • ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन बनाने के लिए पहले mbanking ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.
  • ध्यान दे: आपका जिस बैंक में अकाउंट है, उसी बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करे.
  • ऐप को ओपन कर यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद Card service के विकल्प सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Pin generation के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • नए पेज से न्यू PIN बनाने के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद 4 digit पिन डाले और उसे वेरीफाई करने के लिए उसी पिन को पुनः दर्ज करे.
  • दर्ज करने के बाद जेनेरेट के विकल्प पर क्लिक करे. आपका एटीएम पिन बन जाएगा.

नोट: इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने बैंक के टोल फ्री नंबर जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): 1800-11-2211, 1800-425-3800 पर कॉल करना होगा. अगर मुझे किसी प्रकार का सलाह या प्रश्न पूछना है, तो कमेंट करे.

FAQs

Q. ऑनलाइन एटीएम का पिन कैसे बनाए?

अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करे.
Cards के विकल्प पर क्लिक करे.
Instant PIN Generation को select करे.
नया एटीएम पिन बनाएं
पिन जनरेशन के Confirm पर क्लिक करे.
मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें

Q. क्या मैं एटीएम पिन ऑनलाइन जेनेरेट कर सकता हूं?

हाँ, एटीएम पिन को नेट बैंकिंग के द्वारा या अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जा कर एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.

Q. बिना एटीएम जाए एटीएम पिन कैसे सेट करें?

सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद कार्ड सर्विसेज को सेलेक्ट कर ATM Pin Generation पर क्लिक करे. इसके बाद अपना पिन डाले और सेंड otp पर क्लिक करे. मोबाइल पर प्राप्त otp को वेरीफाई करे आपका एटीएम पिन बन जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट:

एटीएम के लिए अप्लाई कैसे करें
एटीएम से 1 बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
बिना एटीएम के पैसा कैसे ट्रांसफर करें

2 thoughts on “नया एटीएम पिन कैसे बनाएं: कुछ ही मिनटों में पिन जनरेट करे ऐसे”

Leave a Comment