बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर रही है, जिससे अब कोई भी इनफार्मेशन मोबाइल के जरिये प्राप्त कर सकते है. इसके लिए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना आवश्यक है. क्योकि बैंक खाते में होंने वाली सभी लेन–देन की जानकारी मोबाईल पर प्राप्त कर सकते है.

यदि किसी आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर नही है, तो बैंक सम्बंधित किसी भी इनफार्मेशन के लिए ब्रांच जाना पड़ेगा. यहाँ तक की उन्हें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए भी बैंक के ब्रांच में जाना पड़ेगा. इसलिए बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अति आवश्यक है. आइए जानते है कि बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करेंगे.

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीका

यदि किसी नागरिक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर नही है. तो निचे निम्नलिखित तरीके को साझा किया गया है, जिसके अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

  • एटीएम मशीन द्वारा मोबाइल नंबर बैंक रजिस्टर्ड करे.
  • इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करे.
  • ऑफलाइन बैंक ब्रांच के माध्यम से खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करे.

एटीएम द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे

ATM मशीन के द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए इसके लिए निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो करे.

atm new registration
  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए अपने बैंक के नजदीकी एटीएम पर जाएं.
  • अपना एटीएम कार्ड स्वाइप कर ATM पिन कोड दर्ज करे.
  • इसके बाद ATM मशीन के स्क्रीन पर Registration के विकल्प पर क्लिक कर ATM पिन डालना है.
  • अब Mobile Number Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए NEW REGISTRATION के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अपना मोबाइल नंबर इंटर कर के CORRECT के बटन पर क्लिक करे. इसके बाद फिर वही नंबर दर्ज करे और CORRECT बटन पर क्लिक करे. अर्थात दो बार वही नंबर डालना है.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद कंफर्म करे.
  • इस प्रकार से कोई भी नागरिक ATM मशीन से अपना बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकता है.

नेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़े

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए बैंक के अधिकारिक वेब पोर्टल पर जाए. अत: सभी बैंको में ऑनलाइन नेट बैंकिंग का प्रकिया अलग अलग होती है. लेकिन इस पोस्ट में सभी बैंकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सामान्य प्रक्रिया को साझा किया गया है.

  • Net banking के द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए अपने बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाए.
  • अब अपना User ID और Password दर्ज कर लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद अपने प्रोफाइल में जाए.
  • इसके बाद Bank account me Mobile Number रजिस्टर/लिंक करने के लिए Mobile Update के विकल्प को select करे.
  • अब अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
  • बैंक अकाउंट के साथ अपना न्यू मोबाइल नंबर अपडेट कर दें.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा.

बैंक से खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कराए

यदि किसी नागरिक को एटीएम या नेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने नही आता है या उसे एटीएम इस्तेमाल करने नही आता है, तो वे व्यक्ति अपने बैंक ब्रांच में जाकर अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकता है. इसके लिए बैंक कर्मचारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.

अब फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स को भरकर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा. इसके कुछ दिनों बाद आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा. इस प्रकार से ऑफलाइन माध्यम से बैंक ब्रांच के द्वारा अपना अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. ऑनलाइन बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए अपने बैंको का अधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर User ID और Password डाल कर login कर के, बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए Mobile Update के आप्शन पर क्लिक कर के अपना मोबाइल नंबर इंटर कर के अपडेट कर दे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड/ लॉग इन हो जायेगा.

Q.  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे करे?

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे, और उस फॉर्म में दी गई सभी जानकरी को दर्ज कर बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे. इसके पश्चात कुछ बिन में आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा.

Q. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, एवं आवश्यक दस्तावेज चाहिए, जो अधिकारी द्वारा माँगा जाएगा.

Q. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के कितने तरीके हैं?

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तीन तरीके हैं, जो इस प्रकार है;
ऑनलाइन
मोबाइल एप्लिकेशन
बैंक शाखा

Q. बैंक शाखा से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

बैंक शाखा से अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए पहले आवेदन पत्र लिखे और उसमे सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे. फिर उस आवेदन को जमा कर दे, कुछ समय बाद आपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो जाएगा.

Leave a Comment