एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन कैसे करे

एयू बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की वितीय सेवाए प्रदान करती है. जैसे ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि. यदि एयू बैंक debit कार्ड लिए अप्लाई किया है और आपका डेबिट कार्ड मिल चूका है. लेकिन उसका उपयोग करने के लिए पिन नही बनाया है. क्योंकि, डेबिट कार्ड पिन बनाने की तरीका आपको पता नही है, पर अब परेशान होने की जरुरत नही है.

इस पोस्ट में एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन करने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताया है, जिसे आप फॉलो कर पाएँगे. इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होने चाहिए. तो आइए इस प्रक्रिया विस्तार से जानते है.

एयू बैंक एटीएम पिन बनाने से पहले ध्यन दे

  • एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • डेबिट कार्ड पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
  • डेबिट कार्ड पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.

AU डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के तरीके

एयू का पिन रिसेट या जेनेरेट करने के कई विकल्प उपलब्ध किए है. खाताधारक अपने सुविधा अनुसार किसी भी विकल्प के के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.

  • नेट बैंकिंग द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग से
  • एटीएम मशीन द्वारा

ऑनलाइन एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन कैसे करे

  • डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए एयू बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Enter 16 Digit Debit Card Number में अपने डेबिट कार्ड नंबर को इंटर करे.
au bank debit card pin generation online
  • इसके बाद डेबिट कार्ड के Expiry Date को इंटर कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज में enter customer ID में अपना कस्टमर आईडी इंटर करना है, जो आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
au bank debit card pin generation krne ke liye customer id darj kar confirm par click kare
  • इसके बाद निचे दो आप्शन दिया होगा. date of birth और pan card का, इसमें से किस एक को सेलेक्ट करे.
  • सेलेक्ट करने के बाद, यदि date of birthडी को सलेक्ट किए है, तो अपना जन्मतिथि डाले. और pan card सेलेक्ट किए है, तो पैन नंबर इंटर करे.
  • अब निचे चेक बॉक्स को टिक कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP गया होगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में Enter New Pin में अपने डेबिट कार्ड का पिन अपने अनुसार कोई भी चार अंको का दर्ज करे.
au bank debit card pin generation krne ke liye atm pin darj kar confirm par click kare
  • फिर Re-Enter New PIN मागेगा. तो फिर से एक बार अपना एटीएम पिन दर्ज करे जो पहले दर्ज किए है.
  • इसके बाद निचे confirm बटन पर क्लिक करे.

अब आपका एयू बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा और आ[का एटीएम कार्ड एक्टिव हो जाएगा. जिसका उपयोग कर सकते है.

एयू बैंक एटीएम मशीन से डेबिट पिन कैसे बनाएं

  • सबसे पहले एयू बैंक के एटीएम मशीन पर जाए और debit card को एटीएम मशीन में लगाए.
  • इसके बाद भाषा को select करे. हिंदी या english
  • इसके बाद Generate ATM PIN के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Generate OTP के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड में मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जाएगा.
  • इसके बाद कार्ड को निकालने और फिर से दुबारा कार्ड को एटीएम मशीन में लगाए. और Generate ATM PIN बटन पर क्लिक करे.
  • अब Validate OTP के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब OTP दर्ज करे और Correct बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद New 4 digit PIN इंटर करे.
  • इसके बाद Confirm New PIN में फिर से वही पिन इंटर करे.
  • अब आपका डेबिट कार्ड पिन जनरेट हो जाएगा और Successfully का Message आ जाएगा.

संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. पिन जनरेट एयू बैंक कैसे करें?

डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले एयू बैंक के ऑफिसियल वेब साईट पर जाए. एटीएम कार्ड का नंबर और expiry date दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक करे. इसके बाद कस्टमर id दर्ज करे और अपने एटीएम कार्ड पिन set कर confirm बटन पर क्लिक करे.

Q. एयू बैंक एटीएम कैसे एक्टिवेट करें?

एयू बैंक एटीएम को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम पिन बना कर एक्टिव कर सकते है. इसके लिए आप पाने बैंक के नेट बैंकिंग द्वारा या एटीएम मशीन द्वारा activate कर सकते है.

Q. एयू बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

एयू बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के लिए अपने बैंक पासबुक पर देख कर पता कर सकते है. इसके अलावे अपने बैंक ब्रांच जाकर एयू बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

फेडरल बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे
एटीएम पिन भूल गए तो क्या करे
सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए मोबाइल से
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट कैसे चेक करें
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
आधार कार्ड से पैसा कैसे ट्रान्सफर करे

Leave a Comment