एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं: जाने एटीएम का लिमिट

बैंक अकाउंट में निर्धारित पैसा जामा और निकासी कर सकते है. लेकिन एटीएम से मनचाहे पैसा नही निकाल सकते है. क्योंकि, एटीएम कार्ड की निकासी राशी सिमित होती है. बैंक अपने सुविधा अनुसार पैसा निकालने की राशी निर्धारित कर देती है. अर्थात एक निश्चित राशी से अधिक पैसा एटीएम से नही निकाल सकते है.

एटीएम के अलावे अब बैंक शाखा से भी पैसे निकालने की लिमिट सेट की जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से 30 हजार से निचे नही निकाल सकते है. हालांकि, यह लिमिट पूरी तहर से लागु नही है. लेकिन इससे कम निकालने पर बैंक द्वारा CSC केंद्र पर जाने की सलाह दी जाती है. यह सत्य है की एटीएम से निर्धारित निकासी लिमिट से अधिक पैसा नही निकाल सकते है. लेकिन सभी बैंकों का अलग-अलग निकासी राशी तय होती है, जिसकी पूरी एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं के विवरण में उपलब्ध है.

एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते है?

भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक है जो एक बार में अलग-अलग निर्धारित राशी निकालने की सुविधा प्रदान करती है. उदहारण के लिए एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड से एक बार में अधितम 50 हजार रूपये निकाल सकते है.

वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड से अधिकतम 30 हजार से 50 हजार रूपये तक निकाल सकते है. लेकिन अन्य बैंकों में एटीएम से एक बार में पैसे निकालने का लिमिट अलग-अलग होता है. आइए इसकी विस्तृत जानकारी निचे देखते है:

एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

बैंक द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों को अलग-अलग लिमिटो में ATM से पैसे निकलने का सुविधा प्रादान किया है. लेकिन सामान्य रूप से ATM से एक बार में 10 हजार रुपए निकालने की लिमिट होती है. लेकिन कुछ बैंक के अलग-अलग एटीएम कार्ड पर अलग-अलग लिमिट होते है.

लेकिन SBI खाताधारको के कैटेगरी के अनुसार अकाउंट होल्डर को 7 तरह का ATM कार्ड जारी करता है. इन सभी एटीएम कार्ड के कैटेगरी के अनुसार बैंक अपने अकाउंट होल्डर को अलग-अलग राशी एटीएम कार्ड से एक दिन में निकालने की सुविधा प्रदान करता है.

एटीएम कार्ड के प्रकार एक दिन में पैसा निकालने की सीमा
SBI क्लासिक एंड माइस्त्रो डेबिट कार्ड20 हजार रुपए
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड 40 हजार रुपए
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड 40 हजार रुपए
SBI इन टच टैप एंड गो डेबिट कार्ड40 हजार रुपए
SBI माई कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड 40 हजार रुपए
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड 50 हजार रुपए
SBI प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड1 लाख रुपए

ध्यान दे: एक दिन में एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट समय के अनुसार बदल भी सकता है.

एक महिना में ATM से कितने बार पैसा निकाल सकते है ?

अपने बैंक के एटीएम से एक महिना में अधिकतम 5 बार पैसे निकल सकते है. उदाहरण के लिए छोटे शहरो में बैंक एटीएम से 5 बार पैसा निकालने की अनुमति देता है, और बड़े शहरो में भी पैसा निकालने की सीमा सिमित होती है. लेकिन कई दूसरे बैंक ऐसे भी है, जो एटीएम से सिर्फ 3 बार ही पैसे निकालने की अनुमति प्रदान करते है.

कुछ बैंक अपने अकाउंट होल्डर को एटीएम कार्ड से पैसे निकलने के लिए लिमिट सेट करने की छुट देती है. जैसे SBI और ICICI भी यह सुविधा देते हैं, जो दो प्रकार के होते:

नेट बैंकिंग को अपने अकाउंट में लॉग इन कर के e-Services टैब के तहत ATM Card Services में यह विकल्प सेलेक्ट कर सकते है.

कुछ बैंक में कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के पैसे निकालने की लिमिट सेट करना पड़ता है. यह सुविधा temporary होता है.

बैंक पैसा निकालने की सीमा क्यों रखती है?

बैंक मुख्यत: दो कारणों से ATM से पैसा निकालने की लिमिट रखती है जो इस प्रकार है-

  • ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा: बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए पैसा निकलने की लिमिट को इस लिए लगाती है. क्योकि किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों में आपका एटीएएम कार्ड और उसका PIN number चला जाए तो वह एटीएम कार्ड से सभी पैसा नही निकाल सके.
  • कैश मैनेजमेंट में सहूलियत: बैंक को ATM से पैसा निकालने पर लिमिट होने पर काफी सहुलियत होगी. क्योंकि, उन्हें Cash management में सहूलियत होती है.

ध्यान दे: यदि बैंक द्वारा एक दिन या एक महीने में निकासी की समित राशी से अधिक पैसा निकालने है, तो उस राशी का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. इसलिए, आपके एटीएम का अधिकतम लिमिट कितना है, उसे पता कर के ही एटीएम से अधिकतम पैसा निकाले.

ATM लिमिट बढ़वाने कैसे बढाए

कुछ बैंक अपने ग्राहकों को ATM लिमिट बढ़ाने की सुविधा प्रदान करती है. और कुछ बैंक ATM से पैसा निकालने की लिमिट खुद से set करने की छूट देती है. जैसे: भारतीय स्टेट बैंक और ICICI यह सुविधा प्रदान करती है.

यदि आप भी अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकलने की लिमिट बढवाना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर से संपर्क सम्पर्क कर अपने एटीएम कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते है.

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?

एटीएम का 1 साल का चार्ज 99 रुपया से लेकर 1499 रुपये तक लगता है. ध्यान दे, एटीएम का शुल्क बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. इसलिए, यदि आपका पैसा अधिक कटता है, तो इसकी जानकारी बैंक से प्राप्त कर सकते है.

Q. 1 महीने में एटीएम से कितनी बार पैसा निकाल सकते हैं?


एक महीने में अपने एटीएम कार्ड से अधिकतम 5 बार पैसे निकल सकते है. लेकिन किसी दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ 3 बार ही पैसे निकालने की अनुमति होती है.

Q. एटीएम में निकासी की सीमा क्या है?

एटीएम से एक बार में अधिकतम 50 हजार रूपये तक निकालने की सीमा बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन कई ऐसे भी बैंक है, जो केवल 30 हजार रूपये निकालने की सुविधा प्रदान करते है.

Q एटीएम कार्ड से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं?

एटीएम कार्ड से एक महीने में 5 बार तक पैसे निकाल सकते है. यदि इससे अधिक बार एटीएम का उपयोग पैसा निकालने के लिए करते है, तो उसके लिए आपको शुल्क देना पड़ सकता है.

सम्बंधित पोस्ट:

क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से आधार अपडेट कैसे करे
ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

Leave a Comment