आज के समय में लगभग सभी लोग बैंक अकाउंट का उपयोग करते है. और अपने अकाउंट से ऑनलाइन लाखो करोड़ो रूपये का लेन-देन करते है. ऐसे में उनके अकाउंट से पैसा कट जाए या किसी कारण वस पैसा कट गया है, तो इसके लिए आपके मन में सवाल आता है अब इसके लिए क्या करे.
अगर आपके भी अकाउंट से पैसा कटा है तो आप बैंक में शिकायत दर्ज कर पैसा वापस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक को आवेदन पत्र लिखना होगा. इस पोस्ट में हमने बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है, ताकि आप पत्र लिख कर पैसा वापस करने हेतु अनुरोध कर सके.
बैंक खाते से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखना है. निचे सबसे सरल और आसन तरीका बताये है, जिसे फॉलो करके आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )
विषय: बैंक अकाउंट से पैसा काट जाने के संबंध में,
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मै काफी सालों से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं.
लेकिन पिछले कुछ पहले मेरे अकाउंट से (कटा हुआ राशी लिखे) अपने आप ही पैसे कट गया है. क्यों कट रहा है इसका कोई कारण मुझे पता नही है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते से पैसे कटने का कारण पता लगाएं, और जल्द से जल्द मेरी धनराशि मेरे अकाउंट में वापस लौटने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद!
भवदिव
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर: अपना सिग्नेचर करे
Note: इसके उपर दी गई एप्लीकेशन के जानकरी ठीक से भरे. जैसे अपना नाम यहाँ लिखें, बैंक शाखा का नाम लिखे, आपका अकाउंट नंबर लिखें. और एप्लीकेशन के साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी संलग्न करके अपने बैंक में जमा करे.
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें इंग्लिश में
बैंक अकाउंट से पैसा काट जाने पर इंग्लिश में application लिखना चाहते है, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन लिखे.
To,
Mr. Branch Manager
STATE BANK OF INDIA (BRANCH NAME)
Branch (Village/City Name)
Subject: Regarding deduction of money from the bank account,
Sir,
I humbly state that I (insert your name here) am the account holder of your bank. I have a savings account with your bank branch _ (insert the name of the bank branch). Whose account number(Enter your account number). Sir, I am taking advantage of the services of your bank since many years. But for the last few days money is automatically being deducted from my account. I don’t know any reason why it is getting cut off.
Therefore, you are humbly requested to find out the reason for deducting the money from my savings account, and please return my money back to my account as soon as possible. I will always be grateful for this. Thank you !
Name of the applicant: ……………
Account Number: ……………….
Mobile no: ………………..
Address: ……………………..
Signature ……………………………..
Note: Fill the information about the application given above it properly. Like write your name here, write the name of the bank branch, write your account number. And along with the application, attach a photo copy of the bank passbook and submit it to your bank branch.
ट्रांजैक्शन फेल होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन करने पर यदि वह Failed हो जाता है. और आपका पैसा अकाउंट से कट जाता है, तो इस स्थति में एक आवेदन पत्र लिखकर अपना पैसा वापस प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है. इसके लिए निम्न प्रकार आवेदन लिख सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम बैंक शाखा का एड्रेस
विषय: बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाता धारक हूं. मेरा खाता नंबर (खाता नंबर लिखें) है और मैं बहुत वर्षो से आपके बैंक की सेवाओं का आनंद ले रहा हूं. लेकिन मैंने दिनांक (ट्रांजेक्शन की डेट लिखें) को एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था. जिसकी ट्रांजैक्शन आईडी (ट्रांजैक्शन आईडी लिखें) है.ट्रांजेक्शन किसी कारण विफल हो गया था, लेकिन मेरे खाते से उस ट्रांजेक्शन के पैसे कट गए हैं. जो कि अभी तक वापस मेरे बैंक अकाउंट में नहीं आया हैं.
अंत: श्रीमान से नम्र निवेदन है कि अपने स्तर पर इस मामले से संबंधित जल्द से जल्द कारवाई की जाए और मुझे मेरी धनराशि वापस लौटा दी जाए. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा. धन्यवाद!
दिनांक: ………………………
भवदिव:
नाम: …………………..
खाता नंबर: …………………
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: ………………………
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
बैंक अकाउंट से पैसा काट जाने पर आपने आपने बैंक ब्रांच में मैनेजर के पास एप्लीकेशन यानि आवेदन पत्र लिख कर जमा करे.
यदि आपके अकाउंट से पैसा कट गया है, तो एक आवेदन पत्र लिखे और बैंक में जमा कर शिकायत दर्ज कराए. इसके अलावे, अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन फॉर्म भर कर शिकायत दर्ज करे.
सबसे पहले “सेवा में” लिखकर अपना एड्रेस आदि डाले. इसके बाद “विषय” मुख्य उद्देश्य को लिखे. इसके निचे अपना शिकायत लिखे और अपने नाम एवं अन्य जानकारी के साथ आवेदन पत्र को बैंक में जमा कर दे.