PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें

PNB ATM Card Limit Set Kare: यदि अपने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट से बदलाव कर सकते है. क्योकि हालही में पंजाब नेशनल बैंक ने ATM यानि Debit Card की Transaction limit बढ़ाई है. उपभोक्ता अपने सुविधा के अनुसार PNB एटीएम कार्ड की लिमिट घटा या बढ़ा सकते है.

लेकिन इसके बारे अधिकांस लोगो को जानकरी नही है की अपने PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें. इस आर्टिकल में ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करने के विभिन्न प्रोसेस दिया गया है, जिसे फॉलो कर सरलता से लिमिट बदल सकते है.

PNB एटीएम कार्ड का लिमिट क्या होता है?

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को कई तरह के ATM card यानि Debit Card प्रदान करता है. जैसे – PNB प्लेटटिनम Card, PNB रुपए एंड मास्टर Classic Card, और PNB वीजा गोल्ड Card इत्यादि. इस सभी एटीएम का लिमिट अलग अलग होती है.

बैंको द्वारा एटीएम कार्ड का एक निश्चित अमाउंट तय किया जाता है. अर्थात अपने एटीएम कार्ड से एक बार में कितन पैसा निकाल सकते है. यह बैंको के द्वारा निर्धारित की गई होती है. लेकिन अब आप खुद से भी अपने PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कर सकते है. और अपने एटीएम कार्ड से अधिक पैसा निकाल सकते है.

मोबाइल बैंकिंग द्वारा PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें?

मोबाइल बैंकिंग द्वारा PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें. इसके लिए निचे आपको स्टेप by स्टेप जानकारी दी गई है. जिसे फॉलो करके आसानी PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कर सकते है.

  • स्टेप: 1 मोबाइल बैंकिंग के द्वारा PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करने के लिए सबसे पहले PNB One एप्लीकेशन डाउनलोड करे. या यहाँ दिए गए PNB ONE लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है.
  • स्टेप: 2 PNB एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  • स्टेप: 3 PNB One एप्लीकेशन में लॉग इन करने के बाद PNB मोबाइल बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसके स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के आप्शन दिखेगा. इसमें Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 4 Debit Card के आप्शन पर क्लिक करने के बाद विभिन प्रकार विकल्प दिखाई देगा. जिसमे Update ATM limit के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 5 Update ATM limit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे. उसके बाद Debit Card नंबर को सेलेक्ट करने के बाद उस Debit Card का expiry month, expiry years और ATM पिन दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप: 6 Continue बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे ATM limit का ऑप्शन होगा. इसके निचे ATM Card का लिमिट दर्ज कर के Continue बटन पर क्लिक करे. ध्यान रहे ATM Card limit केवल एक लाख तक ही बढ़ा सकते है.
  • स्टेप: 7 ATM Card limit सेट करके continue के बाद ट्रांसक्शन पासवर्ड डाले और OTP डाल कर confirm करे.
  • स्टेप: 8 इसके बाद Success मैसेज आ जाएगा. और आपके PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट हो जायेगा.

नेट बैंकिंग के द्वारा PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक का नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते है तो नेट बैंकिंग के द्वारा भी PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कर सकते है. इसके लिए निचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में PNB बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे. या इसका लिंक भी यहाँ दिया गया है इस netpnb.com लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट PNB Net Banking के होम पेज पेज पर जा सकते है .
  • PNB Net Banking ओपन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर continue के बटन पर क्लिक कर Login करे.
  • PNB Net Banking को लॉग इन करने के बाद Value Added Services के विकल्प पर क्लिक करे.
  • Value Added Services के विक्प्ल पर क्लिक करने पर Debit Card और Credit Card का आप्शन दिखाई देगा. इसमें आपको Debit Card Personalization के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Debit Card Personalization के विकल्प पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर Dashboard ओपन हो जायेगा. इसमें आपको Update Card limit के विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • Update Card limit पर क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे. जिसके Debit Card यानि ATM Card की limit सेट करना है.
  • अब ATM Card नंबर सेलेक्ट करे और सभी जानकरी को दर्ज करके continue के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपकी ATM Card limit Set करने का विक्प्ल आ जाएगा. यहाँ से आप अपने एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कर ले. और continue बटन पर क्लिक करे.
  • continue बटन पर क्लिक करने के बाद अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें और confirm करे.
  • confirm करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. OTP इंटर करके submit कर दे.
  • इस प्रकार से आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कर सकते है.

शरांश:

PNB बैंक एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करे. इसके बाद PNB Net Banking पर क्लिक कर Value Added Services को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना डेबिट कार्ड को चुने और अपना एटीएम कार्ड लिमिट को अपने सुविधा अनुसार सेट करे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न: FAQs

 Q. पीएनबी एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे बढ़ा सकते है?

PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करने के लिए नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, कस्टमर केयर नंबर या ब्रांच में जाकर PNB RuPay Debit Card Limit को बढ़ा सकते हैं या घटा सकते हैं.

Q. नेट बैंकिंग के द्वारा PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें?

सबसे पहले PNB नेट बैंकिंग को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में लॉग इन करके Value Added Services के विकल्प कओ select करने के बाद Debit Card Personalization के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Dashboard ओपन हो जाएगा इसमें Update Card limit को सेलेक्ट करके अपने PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कर सकते है.

Q. PNB ATM में कितने लेनदेन फ्री हैं?

PNB एटीएम कार्ड से 5 ट्रांजैक्शन फ्री है. यदि इससे अधिक ट्रांजैक्शन करते है, तो प्रत्येक एक ट्रांजैक्शन पर 10 रुपया अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.

Leave a Comment